दीवाली पर 7 कहानियॉं एवंं प्राचीन कथाऐं- Diwali Par Kahani in Hindi

diwali-par-kahani-in-hindi
diwali par kahani in hindi
Contents show
दीवाली पर 7 कहानियॉं एवंं प्राचीन कथाऐं.

Diwali Par Kahani in Hindi:दोस्तों इंतजार की घडियां खत्म हुई और दीवाली का त्यौहार आ गया ये रोशनी का पर्व हम सबके जीवन में हर्ष,उल्लास,कामयाबी, अच्छे स्वास्थ्य का पर्व लेकर आए, हमारे पिछले कड़वे अनुभव इस दीपों की रोशनी में समाप्त हो जाऐं।

Diwali pr seaven kahaniya and prachin katha in hindi,Diwali festival hindi
दीवाली हमारे मन में नयी उम्मीद,उल्लस का संचार करती है, जैसे हम सभी अच्छी तरह जानते है कि यह अच्छाई पर बुराई का पर्व है। जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने रावण पर विजय प्राप्त करी थी,उसी प्रकार हमारे मन में के नकारत्मक विचारों को खत्म करके स्नेह,करूणा,प्रेम का भाव उत्पन्न करें,जिससे हमारा मन में सबके प्रति सनमति रहें और इस प्रकार हम अप्रत्यक्ष रूप से अपना ही भला कर रहें होते है,क्योंकि यह सर्वविदित है कि ब्राहण्ड में हम जो देते है वही हमें कई गुना वापस होकर मिलता है, तो दोस्तों अपने प्रिय दोस्तो,परिवारजनों के साथ दीवाली मनाईयें पर जरा सावधानी से कयोंकि यह सच है कि घटना के घट जाने के बाद हम यह सोचते है कि मुझे तो जरा सा  भी अंदाजा नही था कि ऐसा भी हो सकता है इसलिये इंजीनियरिंग में शब्द का इस्तेमाल होता है
पोका-योका (Pokayoke) mistake-proofing” मतलब गलती से भी गलती ना हो
इसी प्रकार बच्चों के साथ पटाखें छुडातें समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिऐ जिससे हम दीवाली को अच्छी प्रकार सावधानीपूर्वक सेलिब्रेट कर सके और इस त्यौहार का अनुभव, प्रसन्तता,खुशी,उमंग हमारी अवचेतन मन में लबें समय तक स्टोर रह सके।
तो आइयें दोस्तों अब बात करते है दीवाली के बारे में इसके पीछे क्या-क्या कारण है, दीवाली पर रहम दीवाली क्‍यों मनाते है, आखिर इसके पीछे क्‍या कारण है
कुछ लोगों का कहना है दीपावली के दिन अयोध्या के राजा राम लंका के अत्याचारी राजा रावण का वध करके अयोध्या वापस लौटे थे, उनके अयोध्‍या आने की खुशी में दीपावली का त्‍योहार मनाया जाता है.
diwali-par-kahani-in-hindi
diwali par kahani in hindi.

 

दीपावली मनाने के पीछे अलग अलग राज्‍यों और धर्मो में अलग-अलग कारण व्‍याप्‍त हैं।
धर्म कोई भी हो मगर इस दिन सभी के मन में उल्‍लास और प्रेम का दीप जलता है। हम सभी अपने घरो की साफ-सफाई करते हैं, घरों में कई पकवान बनते हैं। हम आपको बताते है 7 पौराणिक और ऐतिहासिक कुछ ऐसे रोचक तथ्यों के बारे में जिसकी वजह से न केवल हिंदू बल्कि पूरी दुनिया के लोग दीपावली के त्‍योहार को बड़े हर्ष और उल्‍लास के साथ मनाते हैं।

भगवान राम की विजय:-दीवाली पर 7 कहानियॉं एवंं प्राचीन कथाएे के अनुसार दीपावली को दीवाली के नाम से भी जाना जाता है । दीपावली हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है । इसे कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है । यह प्रकाश पर्व है । इस दिन घर-घर प्रकाश से जगमगा उठता है ।

दीपावली एक दिन का पर्व नहीं, अपितु कई पवों का समूह है जो कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी से शुक्ल पक्ष की दूज तक बहुत हर्षोल्लास से संपन्न होता है । ये पर्व हैं- धन त्रयोदशी, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज ।

diwali-par-kahani-in-hindi
diwali par kahani in hindi
दीपावली के दिन रात्रिकाल में धन-संपत्ति की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी जी और विघ्नविनाशक व मंगलदाता गणेश जी की पूजा की जाती है । समुद्र-मंथन से प्राप्त चौदह रत्नों में लक्ष्मी भी एक रत्न थीं । लक्ष्मी रत्न का प्रादुर्भाव कार्तिक मास की अमावस्या को हुआ था । उस दिन से कार्तिक की अमावस्या लक्ष्मी-पूजन का त्योहार बन गया । लक्ष्मी के साथ-साथ गणेश की पूजा की जाती है क्योंकि गणेश धन-संपत्ति की संरक्षा करते हैं तथा सब प्रकार के अमंगलों का नाश कर सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं।
 
हिंदू धर्म में मान्‍यता है कि दीपावली के दिन आयोध्‍या के राजा श्री राम ने लंका के अत्‍याचारी राजा रावण का वध किया था, वध करने के बाद वे अयोध्‍या वापस लौटे थे। उनके अयोध्‍या लौटने की खुशी में वहां के निवासियों ने दीप जलाकर उनका स्‍वागत किया था और खुशी मनाई थी। उसी दिन से दीपावली का त्‍यौहार मनाया जाने लगा ।

श्री कृष्ण ने किया था नरकासुर का वध:दीवाली पर 7 कहानियॉं एवंं प्राचीन कथाएे के अनुसार दीवाली के एक दिन पहले राक्षस नरकासुर ने 16,000औरतों का अपहरण कर लिया था तब भगवान श्री कृष्ण ने असुर राजा का वध करके सभी औरतों का मुक्‍त किया था, कृष्ण भक्तिधारा के लोग इसी दिन को दीपावली के रूप में मनाते हैं।

भगवान विष्णु का नरसिंह अवतार:-दीवाली पर 7 कहानियॉं एवंं प्राचीन कथाएे के अनुसार एक पौराणिक कथा के अनुसार भगवान विंष्णु ने नरसिंह रुप धारण कर हिरण्यकश्यप का वध किया था इसी दिन समुद्रमंथन के दौरान लक्ष्मी व धन्वंतरि प्रकट हुए थीं।

सिख धर्म का लिए खास दिन:-दीवाली पर 7 कहानियॉं एवंं प्राचीन कथाएे के अनुसार  सिख धर्म के लिऐ ये एक खास दिन है इस दिन सभी सिक्‍ख अपने तीसरे गुरू अमर दास जी का आर्शिवार्द लेने के लिए इक्‍ट्ठा होते हैं। 1577 में इसी दिन स्वर्ण मन्दिर का शिलान्यास हुआ था, और इसके अलावा 1619 में कार्तिक अमावस्या के दिन सिक्खों के छठे गुरु हरगोबिन्द सिंह जी को जेल से रिहा किया गया था।

 

diwali-par-kahani-in-hindi
diwali par kahani in hindi

जैन धर्म के लिए खास धर्म:दीवाली पर 7 कहानियॉं एवंं प्राचीन कथाएे के अनुसार जैन धर्म में दीपावली के दिन का काफी बड़ा महत्‍व है, इस दिन आधुनिक जैन धर्म की स्‍थापना के रूप में मनााया जाता है इसके अलावा दीवाली के दिन जैनियो को निर्वाण भी प्राप्त हुआ था।

आर्य समाज की स्‍थापना के रूप में:-दीवाली पर 7 कहानियॉं एवंं प्राचीन कथाएे के अनुसारइस दिन आर्य समाज के संस्‍थापक महर्षि दयानन्द ने भारतीय संस्कृति के महान जननायक बनकर दीपावली के दिन अजमेर के निकट अवसान लिया था।

मुगल सम्राट अकबर:-दीवाली पर 7 कहानियॉं एवंं प्राचीन कथाएे के अनुसारअकबर के शासनकाल में दौलतखाने के सामने 40 गज ऊँचे बाँस पर एक बड़ा दीप जलाकर लटकाया जाता है। वहीं शाहआलम द्धितीय के समय में पूरे शाही महल को दीपों से सजाया जाता था इस मौके पर हिन्दू और मुसलमान दोनों मिलकर पूरे हर्ष और उल्‍लास के साथ त्‍योहार मनाते थे। इतिहास के पन्‍नों में दर्ज आकड़ों के अनुसार 500 ईसा वर्ष पूर्व मोहनजोदड़ो सभ्यता में खुदाई के दौरन मिट्टी की एक मूर्ति में देवी के दोनों हाथों में दीप जलते दिखाई देते हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस समय भी दीपावली मनायी जाती थी।

तो दोस्तों एक बार पुन: आपको व आपके परिवारजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाऐ। 

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments