धनतेरस से संबध‍ित कहानी। Dhanteras Ki Kahani । Story of Dhanteras in Hindi । Dhanteras Date 2024 । Dhanteras 2024 In Hindi

Dhanteras-Date-2024
Dhanteras-Date-2024
Contents show

                    धनतेरस से संबध‍ित कहानी

Dhanteras Ki Kahani : हैलो दोस्तो स्वागत है आपका अपनी बेवसाइट पॉेजिटव बातें पर कैसे है आप सभी दीपावली के त्यौहार की शुरूआत आज धनतेरस के दिन से हो प्रारंभ हो चुकी है। इस साल धनतेरस का त्यौहार 29 अक्तूबर 2024 को पूरे भारतवर्ष  मे मनाया जाएगा और सभी भारतीय को हार्दिक धनतेरस,दीपावली ढेर सारी बधाई,

ये त्यौहार आपके जीवन उमंग,उत्साह,उल्लस तरक्की लेकर आए, तो बात करते है आज धनतेरस की, धनतेरस का त्यौहार दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है.ये त्यौहार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है. धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहा जाता है. इस दिन धन की देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन लोग सोने चांदी या धातु के बर्तन खरीदते है. ऐसा करना शुभ माना जाता है।

 

Dhanteras-Ki-Kahani
Dhanteras Ki Kahani

इस भगवान धनवन्तरी की पूजा भी की जाती है. ऐसा करना शुभ माना जाता है. धनवन्तरी का जन्म समुद्र मंथन से इसी दिन हुआ था, वह अमृत का कलश लेकर निकले थे. भगवान धनवन्तरी को औषधी का जनक भी कहा जाता है क्यों समुद्र मंथन के दौरान वे कलश के साथ आयुर्वेद लेकर भी प्रकट हुए थे।

धनतेरस से संबध‍ित कहानी। Dhanteras Ki Kahani

स्कंद पुराण के अनुसार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को त्रिदोष काल में घर के दरवाजे पे दीप देने से अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है. यह दीपक यम के नाम का होता है और उनकी पूजा और प्राथना की जाती है. माना जाता है की इस दिन त्रिदोष काल में लक्ष्मी जी की पूजा करने से वे घर पर ही ठहर जाती है.

Dhanteras-Ki-Kahani
Dhanteras Ki Kahani

लक्ष्मी जी ने यह बात मन ली और भूमण्डल पर आ गयी. कुछ देर बाद भगवन विष्णु जी ने लक्ष्मी से यह बोला की जब तक वो ना आये तुम यहाँ रुको.उन्होंने लक्ष्मी जी से कहा की वे दक्षिण दिशा की ओर जा रहे है.

धनतेरस से संबध‍ित कहानी। Dhanteras Ki Kahani

तुम उधर ना आना,उनके जाने पर लक्ष्मी जी के मन में यह बात आई की ऐसा कौन सा रहस्य है जो मुझे मना करके भगवन खुद चल पढ़े. लक्ष्मी जी ने भगवान के चलते ही उनके पीछे पीछे चली गयी. कुछ दूर चलने पर उन्हें सबसे पहले सरसों का खेत दिखा. इसमें खूब फुल लगे थे. यह देख लक्ष्मी जी मंत्रमुग्ध हो गयी,

और फुल तोड़कर अपना श्रृंगार करने के बाद आगे बड़ी. आगे जाकर एक गन्ने के खेत से लक्ष्मी जी ने गन्ने तोड़कर चूस लिए उसी क्षण विष्णु जी वहा आये और यह देख लक्ष्मी जी से नाराज होकर उन्हें श्राप दे दिया की मैंने तुम्हे इधर आने को मना किया था पर तुम नहीं मानी और किसान की चोरी का अपराध कर बैठी अब तुम इस अपराध के जुर्म में इस किसान की बारह वर्ष तक सेवा करो. ऐसा कहकर भगवन उन्हें छोड़कर क्षीर सागर चले गए.

धनतेरस से संबध‍ित कहानी। Story of Dhanteras in Hindi

तब लक्ष्मी जी उस गरीब किसान के घर रहने लगी एक दिन लक्ष्मी जी ने उस किसान की पत्नी से कहा की तुम स्नान करके पहले मेरी बनाई गयी इस लक्ष्मी का पूजन करो फिर रसोई बनाना तब तुम जो मांगोगी मिलेगा. किसान की पत्नी ने ऐसा ही किया पूजा के प्रभाव और लक्ष्मी  की किरपा से किसान का घर दुसरे ही दिन से अन्न धन रत्न स्वर्ण आदि से भर गया.लक्ष्मी ने किसान को धन धान्य से पूर्ण कर दिया. किसान के बारह वर्ष बड़े आनंद से कट गये.

Story-of-Dhanteras-in-Hindi.
Story of Dhanteras in Hindi

फिर बारह वर्ष के बाद लक्ष्मी जी जाने के लिए तैयार हुई. विष्णु जी लक्ष्मी जी को लेने आये तो किसान ने उन्हें भेजने से इंकार कर दिया, तब भगवान ने किसान से कहा की इन्हें कौन जाने देता है ये तो चंचला है कही भी नहीं ठहरती, इनको बड़े बड़े नहीं रोक सके, इनको मेरा श्राप था इसलिए बारह वर्षो से ये आपकी सेवा कर रही थी तुम्हारी बारह वर्ष सेवा का समय पूरा हो चूका है. किसान हठपूर्वक बोला नहीं मई लक्ष्मी जी को नहीं जाने दूंगा.

धनतेरस से संबध‍ित कहानी। Story of Dhanteras in Hindi

तब लक्ष्मी जी ने कहा किसान तुम मुझे रोकना चाहते होतो जो मै कहू वैसा करो कल तेरस है त्रयोदशी है तुम घर को लीप पोतकर स्वच्छ करना, रात्रि में घी का दीपक जला कर रखना, और सांय काल मेरा पूजन करना और एक तांबे के कलश में रूपए भरकर मेरे लिए रखना.

मै उस कलश में निवास करुँगी किन्तु पूजा के समय मई तुम्हे दिखाई नहीं दूंगी. इस एक दिन की पूजा से वर्ष भर मै तुम्हारे घर से नहीं जाऊंगी यह कहकर वह दीपक के प्रकाश के साथ दसो दिशाओ में फ़ैल गयी. अगले दिन किसान ने लक्ष्मी जी की कथा अनुसार उनका पूजन किया.

 उसका घर धन धान्य से पूर्ण हो गया इसी वजह से हर वर्ष तेरस के दिन लक्ष्मी जी की पूजा होने लगी।

दोस्तो ये थी आज की  धनतेरस से संबध‍ित कहानी। Dhanteras Ki Kahani । Story of Dhanteras in Hindi उम्मीद है आपको आज की  धनतेरस से संबध‍ित कहानी। Dhanteras Ki Kahani पंसद आयी होगी ।
इसी तरह की और प्रेरणादायक,मोट‍िवेशनल कहानियों के ल‍िये आप सभी दोस्‍तो का अपने ब्‍लॉंग पॉंजिटव बातें Positvebate.com पर हार्दिक स्‍वागत है । अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

 

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

 

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments