करोड़पति बनने के रहस्य-crorepati banne ka 6 upay
कि जो गरीब है वो गरीब ही रह जाते है ??
Crorepati Banane ka upay,Positivebate.com |
अमीर और अमीर बनते जा रहे है ??
दोस्तो आज से कुछ समय पहले लोगों सपना लखपति बनने का होता था परतु आज के समय में बहुत से लोग करोडपति बनने के बारे में केवल सोचते है लेकिन कभी कोई ऐसा कार्य नही कर पाते जिससे वह अपने सपने को पूरा कर सके, परंतु इस लेख को पढ़ने को जो फैसला आपने लिया वो इस बात की साबित करता है कि आप न केवल अमीर करोड़पतिCrorepati बनने के बारे में सोचते है, अपितु बनना भी चाहते है आज हम इस लेख उन बातों,नियमोंRules,सीक्रेट Secrete को बारीकी से समझेगे जो आपको करोड़पति बनने में बहुत सहायता करेगें। करोडपति लोगों के ये सीक्रेटSecrete आपको करोडपति बनने में जरूर सहायता करेगे , यदि आप इन सीक्रेट को अपनी लाइफ में प्रयोग करते है तो आपका करोडपति बनने का सपना जरूर पूरा होगा।
करोड़पति कैसे बनें-crorepati kaise bane
Robert Kiyosaki ने रिच डैड पुअर डैड Rich Dad Poor Dad मे लिखा है कि,
क्योकि Asset आपकी जेब में पैसा ड़ालती है और साथ ही साथ अपने Liability (Car) को कम करना शुरू कर दीजिये.
उदाहरण के लिये यदि आप ,
करोड़पति कैसे बनें-crorepati kaise bane
2.अमीर आदमी रूपया,पैसा कमाता है। गरीब भी कमाता है पर गरीब उस पैसा को खों देता है.
वही कुछ अरबपति,करोडपति व्यक्ति अपनी सारी धनराशि खोकर भी पुन: उसे प्राप्त कर लेते है.
तो आखिर वह क्या अतंर है जो अमीर को अमरी एव गरीब को गरीब बनाता है.
वह है उनकी पैसे के प्रति Mind set….
किसी का Mind set,Financial Thermostat केवल हजार रूपये पर ही Set रहता है
कही किसी Mind set, Financial Thermostat का लाखो रूपये पर ही Set रहता है
किसी और Mind set, Financial Thermostat करोडो रूपयें पर Set रहता है और
किसी का Mind set, Financial Thermostat अरबो रूपयो पर Set रहता है।
इस प्रकार उसे Financial Thermostat ही व्यक्ति के धनवान बनने या गरीब रहने का कारण होता है. इस प्रकार
आपको crorepati banne ka 6 upay का सीक्रेट मालूम हो जायेगा ।
3.इसे आप इस तरह भी समझ सकते है कि अगर आप के घर के पास रहने वाले सभी लोग अमीर है. तो
तो जाने-अन्जाने में आपको मालूम पड़ जायेगा, कि ये क्या काम करते है.और इस काम को करने से मे भी
पैसा कमा सकता हूँ,crorepati ban sakta हूँ.
वही दूसरी तरह आपकी Society में रहने वाले लोग गरीब है तो भी आपको उनके स्तर का अंदाजा लग
जायेगा कि ये लोग गरीब क्यो है. क्या कमी है जो ये लोग गरीब है इस प्रकार इससे पता चलता है कि
अमीर बनने के अमीर की तरह सोचना,उनके सपंर्क में रहना,पैसे के बारे में सोचना भी आपको करोडपति
बनाने में मदद करेगा. इस तरह से चीजो का बारीकी से विश्लेषण करने पर आपको crorepati banne ka
upay का रहस्य मालूम हो जायेगा.
करोड़पति बनने का तरीका-crorepati banne ka tarika
4.करोड़पति लोगो की लाइफ में Savingनामक कोई चीज नही होती.
अमीर कैसे बने इस बारे में आपने बहुत से लोगो को यह कहते हुए सुना होगा कि जो भी पैसा है उसकी Saving करों.
जितनी जल्दी आप Saving करोगे उतनी ही जल्दी अमीर बन जाओगे, लेकिन वास्तव में हकीकत यह है कि Saving
करने से कोई करोड़पतिCrorepati नही बनता.
यह एक बहुत धीमी प्रक्रिया है इतनी धीमी कि यदि कोई व्यक्ति किसी तरह अमीर बन भी जाता है. तो उस समय तक उस व्यक्ति की उम्र इतनी अधिक हो चुकी होगी कि वह करोड़पति Crorepati होने का कोई फायद नही.
अमीर कैसे बने इस बारे में आपने बहुत से लोगो को यह कहते हुए सुना होगा कि जो भी पैसा है उसकी Saving करों, जितनी जल्दी आप Saving करोगे.
उतनी ही जल्दी अमीर बन जाओगे लेकिन वास्तव में हकीकत यह है कि Saving करने से कोई करोड़पति Crorepati नही बनता यह एक बहुत धीमी प्रक्रिया है इतनी धीमी कि यदि कोई व्यक्ति किसी तरह अमीर बन भी जाता है तो उस समय तक उस व्यक्ति की उम्र इतनी अधिक हो चुकी होगी क,
वह करोड़पति Crorepati होने का कोई फायदा नही ले सकेगा । इसके अलावा कुछ लोग यह भी सलाह देते है कि आप अपनी कमाई में से कुछ पैसा Saving करे.
और जब यह पैसा कुछ बढ़ जाये तो उसे अच्छी जगह Investment कर दो इस प्रकार आप करोडपति Crorepati बन जाओगे इस तरह……………..
यह प्रक्रिया Earning+Saving+Investment है,
Crorepati बनने का यह तरीका बहुत अच्छा है लेकिन इसमें भी बहुत समय लगता है
दुनिया के जितने भी बड़े करोडपति लोग है वह सेविग ही नही करते है आइए जानते है कि यदि वह
Saving ही नही करते तो वह क्या करते है तो करते वह आखिरकार क्या ????????
तो दोस्तो बडे अमीर लोग Earning+Saving+Investment में से Saving को डिलीट कर देते है इस प्रकार
एक नया Process बन जाता है।संसार के बडे अमीर लोग अपनी कमाई को सीधे-सीधे Investment मे बदल
देते है इस प्रकार वह बहुत तेजी से अमीर करोडपति Crorepati, अरबपति बनते जाते है।
- तीसराSecret Visualization Method ,दोस्तो यह सफल होने का ऐसा तरीका है जिसमें आप अपनी
इच्छा या लक्ष्य (Crorepati बनना )को पूरा होते हुये अपने मन में Imagine करते है, इसमें आप अपने Mind
में ऐसी Image या Picture, Seen बनाते है जो ठीक वैसे ही हो जैसे कि आप अपने लक्ष्य Goal को पूरा होने
के बाद अपने आस-पास होता देखना, या महसूस करना चाहते है इस तरीके को Positive Visualization भी
कहते है।
से ही आप अपने किसी भी कार्य की Planning कर सकते है। नेपोलियन हिल ने अपनी पुस्तक Think and दुनिया के बेहद Rich People अपने इस तरीके का बहुत ही सफल तरीके से प्रयोग कर सकते है, इस तरीके
Gro Rich में इस तरीके के बारे में बताया है अपने लक्ष्य को आप जितना अच्छी तरीके से Visualize करेगे
आप अपने लक्ष्य Crorepati बनने के उतनी ही नजदीक पहुचते जायेगें।
- किसी सफल करोडपति,अरबपतिको अपना आर्दश बनाओं चाहे वह किसी भी फील्ड का क्यो ना हो,चाहे खिलाडी,क्रिकेटर,अभिनेता या कोई भी जिसके तरह आप बनकर आप भी उसकी तरह करोड़पति,धनवान,अरबपति बनने की ख्वाहिश रखते है। ये नियम आपको जरूर फायदा पहुचायेगा । जिस तरह आपकी कॉलोनी में जब किसी आपके जान-पहचान वाले की सरकारी नौकरी,किसी मेडिकल कॉंलेज, या आई आई टी में या छोटा दुकान बडी शो-रूम में बदल जाती है तब आपके साथ क्या होता है
निश्चित ही आप व आपके परिवार वाले में एक उम्मीद की रोशनी पैदा हो जाती है, कि ये तो सारा दिन गली-महौल्ले में घूमता फिरता रहता था, इसका Selection कैसे हो गया और जब इसका हो सकता है तो हमारा खुद का, हमारे बेटे,बेटी का क्यो नही हो सकता।
इस प्रकार आपको एक बूस्ट-अप मिलता है और आप उसी दिशा में मेहनत करना शुरू कर देते है और आप भी सफल होते है। इसी प्रकार अपने एक करोडपति को आदर्श बनाने के बाद आपका अवचेतन मन उस दिशा में काम करना शुरू कर देता है और सफलता की और अग्रसर होने लगते है।
In Opanion: दोस्तो आपको आज की यह पोस्ट करोड़पति बनने के रहस्य- crorepati banne ka 6 upay कैसी लगी. क्या आपके पास भी धन कमाने के कुछ Tips (paise kaise kamaye)है यदि हां, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पाठको भी लाभन्वित करें.
अच्छा दोस्तो मिलते है अगली बार किसी ऐसी ही पोस्ट, Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के लिये Stay happy,नमस्कार,जय हिंद.
warms & regards
पॉंजिटव बातें
Recommend for You :
- +Thinking In Hindi : जिम रॉन अनमोल विचार
- Inspiring Story : गुरू (guru) शिष्य और चावल की Best कहानी
- Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
- Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है
Readers Choice:
- पढाई में ध्यान कैसे लगाये
- खुश रहने के 30 मंत्र
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- सफलता के छह मंत्र
- साधु (guru) की सीख
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- नकारात्मक सोच से छुटकारा पाने के 10 तरीके
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- खुशी प्राप्त करने के 8 तरीके
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता का पैमाना
- बोधिधर्म और सम्राट वू
- आखिरी पड़ाव
Best Of PositiveBate:
- गहरी दोस्ती की कहानी
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- शिंकजी का स्वाद
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positivebate18
Thanks Alka ji for your appreciation.
Most welcome Mr. Subodh singh pant ji.
Another very nice artical.
Really nice artical it is true that we inspired our atmosphere,and mostly grow according to our society