Home Motivational stories छोंटी सी बात Albert Schweitzer best story in hindi

छोंटी सी बात Albert Schweitzer best story in hindi

albert-schweitzer

छोंटी सी बात Albert Schweitzer

choti se bat Albert Schweitze:हैलो दोस्तो नमस्कार,स्वागत है,आपका अपने ब्लॉंग पॉंजिटव बाते पर, आज की कहानी  जर्मनी के एक महान  नोबल पुरूस्कार विजेता डॉक्टर Albert Schweitzer के बारे में है, जिनकी जिंदगी बचपन में उनके दोस्त की कही हुई छोटी सी बात ने बदल दी और भविष्य में आगे चलकर इसी छोटी सी बात के कारण Albert Schweitzer  के के कारण उनके विचारों में परिवर्तन हुआ और कालांतर में चलकर चिकित्सीय सेवाओं के कारण उनकों (Albert Schweitzer)नोबल पुरूस्कार मिला ।

छोंटी सी बात Albert Schweitzer

भरी दोपहर में जर्मनी के एक स्कूल की छुट्टी हुई तो दो दोस्त रोज की तरह खेलते-कूदते घर की ओर चलने लगे,दोनो दोस्तों का यह रोज का नियम था। वे दोनो दोस्त हमेशा साथ में रहते थें, साथ-साथ  दोनों दोस्त  स्कूल भी आते थें और साथ-साथ घर भी लौटते थे।
उस दिन रास्ते में एक अखाड़ा (मैंदान) देख वे मस्ती के मूड में आ गए। दोनों दोस्तों अपने अपने बैंग एक और रखकर कुश्ती लड़ने लगे। कुश्ती काफी लंबी चली, दोनों में से कोई भी हार मानने को तैयार नही था। परतु खेल में हम जानते है क‍ि एक खि‍लाड़ी जीतता है और एक हारता है, अतं में दोनों दोस्तों में से जो कमजोर बालक था वह हार गया और बलिष्ठ शरीर वाला दोस्त जीत गया।

छोंटी सी बात Albert Schweitzer-choti se bat Albert Schweitze:

choti se bat Albert Schweitzer

 

जीतने वाला बालक अपनी शेखी बघारने लगा। तब कुश्ती में हारने वाले उसके दोस्त ने कहा कहा-देखो अगर मैं भी तुम्हारी तरह अमीर घर में पैदा हुआ होता तो मुझे भी खाने में पौष्टिक,स्वाथ्यवर्धक,प्रोटीनयुक्त  खुराक मिल होती तो शायद में तुम्हें हरा देता।
यह छोटी सी बात उस विजयी बालक (Albert Schweitzer)के दिल को छू गई। अपने मित्र की यह छोटी सी बात उसके मन के भीतर गहराई से बैठ गयी,वस्तुत:  वह अपने मित्र की बात से बेहद दुखी हुआ लेकिन उसने मन ही मन कुछ निश्चय कर लिया।

छोंटी सी बात Albert Schweitzer-choti se bat Albert Schweitze:

वह उस दिन से खूब मन लगाकर पढ़ने लगा। उसने (Albert Schweitzer)खेलना-कूदना कम कर दिया और शरारतें भी छोड़ दीं। पढ़ाई में वह (Albert Schweitzer)अव्वल आने लगा और फिर एक दिन वह डॉक्टर बन गया। लेकिन अपने अन्य डॉक्टर दोस्तों की तरह उसने धन संचय करने का रास्ता नही चुना कयोंकि वह कुछ अलग करने की आग उसके अंदर थी, वह अपने बचपन के उस दोस्त  छोटी सी बात वह कभी नहीं भूला।
इसलिये उसने दूसरे डॉंक्टर से अलग रास्ता चुना उसने (Albert Schweitzer) निर्बलों और गरीबों की सहायता करना अपना लक्ष्य बना लिया। इस उद्धेश्य की पूर्ति के लिये उसने अपने वतन को छोड़कर अफ्रीका की राह पकड़ ली। वहां उसने एक सेवाग्राम स्थापित किया और अफ्रीका के पीड़ित,शोषि‍त और असहाय लोगों की सेवा में जी जान से जूट  गया। इस प्रकार वह डॉंक्टर (Albert Schweitzer) पूरे अफ्रीका में चर्चित हो गया।

छोंटी सी बात Albert Schweitzer-choti se bat Albert Schweitze:

अपितु केवल अफ्रीका ही नही उसकी नि:स्वार्थ सेवा की चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी। दोस्तो वह बचपन का मासूम बालक जिसकी जिंदगी उसके दोस्त के केवल एक छोटी सी बात ने बदल दी उसी बालक को डॉक्टर बनने के बाद और उसकी सेवाओं के कारण शांति का सर्वोच्च पुरूस्कार नोबल पुरूस्कार सन 1952 में  प्रदान किया गया ।

नोबल पुरूस्कार प्राप्त करने वाले वह महान डॉक्टर थें अल्बर्ट श्वाइत्जर Albert Schweitzer, इनका जन्म जर्मनी देश के Kaysersberg में 14 जनवरी 1845 को हुआ था। और मृत्यु सन 4 September 1965, Lambaréné, में हुई। अब यह Kaysersberg  फ्रान्स देश में है। Albert Schweitzer की निस्वार्थ सेवाओं के कारण इनको आज भी  उन्हें  अफ्रीका में आज भी बडी श्रद्धा याद किया जाता है।

 

दोस्तो यह लेख आपको कैसे लगे यदि यह लेख आपको अच्दे लगे तो आप इन कहानी,लेख,हिंदी विचारों को Share कर सकते है।इसके अतिरिक्त आप अपना सुझाव (comment)दे सकते है और हमे E-mail भी कर सकते है।

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

 

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

 

 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

 

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

 

यदि आपके पास भी आपके पास कोई अनुभव,श‍िक्षा, या मोटिवेशन से संबध‍ित किसी भी तरह से कोई भी ज्ञानवर्धक बातें,कहानी,कविता या अन्य जानकारी है,और यदि आप चाहते है क‍ि आपकी लेख,कहानी,अनुभव से भी से हमारे सभी हिंदी भाषी Readers लाभ प्राप्त करें, कृपया उसे अपनी फोटो या बिना फोटो (जैसे आप उचित समझे) के साथ हमें Mail करें।

 
हमारी E-mail:-Positivebate@gmail.com यदि आपकी Post,Artical हमारे टीम को पंसद आने पर आपके इस ब्लालॉं पर Publish की जॉंएगी ।पॉजिटव बाते अपने Mail पर  प्राप्‍त  करने के लिये Subscribe करें आैर Bell Icons को follow करें।