चार औरते और पुत्र की कहानी। char aurat aur baate ki kahani । best bal sanskar ki kahani hindi

char-aurat-aur-baate-ki-kahani
char aurat aur baate ki kahani
चार औरते और पुत्र की कहानी

char aurat aur baate ki kahani: स्वागत है आपके अपने ब्‍लॉंग पॉंजिटव बाते पर आज हम यहा चार ग्रामीण औरतों और उनके द्धारा अपने-अपने पुत्रों (son) के बारे बात करते हुए एक बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्रकट हुयी ज‍िसके मूल में (bal sanskar ki kahani) बचपन में दिये गये बाल संस्‍कार थें

char-aurat -aur-baate-ki-kahani
char aurat aur baate ki kahani

चार औरते और पुत्र की कहानी। char aurat aur baate ki kahani

एक गॉंव में संंध्या का समय था। सभी पुरूष लोग अपने-अपने खेंतों का काम समाप्त करके वापस घर की तरफ आ रहे थें। सभी पक्षी अपने अपने घोसले में जा रहे थे| तभी गाँव की चार औरतें गॉंव के बाहर तालाब से पानी भरने आई और अपना अपना मटका भरकर बतियाने (बाते) बैठ गई (bal sanskar ki kahani) .
 
पहली औरत बोली – अरे, भगवान मेरे जैसा पुत्र सबको दे| उसका गला इतना सुरीला है कि सब उसकी आवाज सुनकर मुग्ध हो जाते हैं|
 

इस पर दूसरी औरतबोली बहनों, मेरा पुत्र तो तो इतना ताकतवर,बलवान  है कि सब उसे डरतेहै और कहते है क‍ि ये तो आगे चलकर नामी पहलवान बनेगा।

चार औरते और पुत्र की कहानी। char aurat aur baate ki kahani

 

तीसरी औरत भी कहाँ चुप रहने वाली थी, वह बोली अरे, मेरा बेटा तेा इतना बुद्धिमान है,क‍ि एक बार जो पढ़ लेता है वह उसको उसी समय कंठस्थ हो जाता है, उस पर सरस्वती का वरदान है। 

char aurat-aur-baate-ki-kahani
char aurat aur baate ki kahani
सभी की यह सब बातें सुनकर चौथी औरत कुछ नहीं बोली|
 

इतने में दूसरी औरत ने कहा -अरे बहन, आपका भी तो एक बेटा  है ना? आप उसके बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती हो? इस पर उसने कहा- मैं क्या कहूँ, वह ना तो बलवान है और ना ही अच्छा गाता है, न ही पढ़ने में तेज़ है|

चार औरते और पुत्र की कहानी। bal sanskar ki kahani

यह सुनकर चारो स्त्रियों ने अपने मटके उठाए और अपने गाँव की और चल दीं|
 
तभी कानों में उनके कुछ सुरीला सा स्वर सुनाई दिया | पहली स्त्री ने कहा- “देखा, मेरा पुत्र आ रहा है| वह कितना सुरीला गाना गा रहा है|” पर ये क्या, उसने अपनी माँ को नहीं देखा और उनके सामने से निकल गया|
 
अब दूर जाने पर एक बलवान लड़का वहाँ से गुजरा उस पर दूसरी ओरत ने कहा – देखो| मेरा बलिष्ट बेटा आ रहा है| पर उसने भी अपनी माँ को नहीं देखा और सामने से निकल गया|
 
तभी दूर जाकर मंत्रो कि ध्वनि उनके कानो में पड़ी और तीसरी ओरत ने कहा- “देखो| मेरा बुद्धिमान पुत्र आ रहा है” , पर वह भी श्लोक कहते हुए वहाँ से उन दोनों कि तरह निकल गया|

 

 प्रसिद्ध अतंरार्रष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर के जिंदगी बदलने वाले व‍िचार 

 

 जिम रॉन अनमोल व‍िचार। Jim Rohn Motivational Quotes

 

तभी वहाँ से एक और लड़का निकला जो की उस चौथी स्त्री का पुत्र (bal sanskar ki kahani) था.

वह अपनी माता के पास आया और माता के सर पर से पानी का घड़ा ले लिया और गाँव की ओर निकल
पड़ा.
bal-sansark-ki-kahani
bal sansar ki kahani

 

यह देख कर तीनों स्त्रीयां चकित रह गई , मानो उनको सॉंप सुंघ गया हो| वे तीनों उसको आश्चर्य से देखने लगी,
तभी वहाँ पर बैठी एक वृद्ध महिला ने कहा – “देखो, इसको कहते हैं सच्चा हीरा” ये है बाल संस्‍कार का असर (bal sanskar ki kahani).
 
 

Conclusion:

दोस्तों इस प्रेरक प्रसंग से हमें यह शिक्षा मिलती है की सबसे पहला और सबसे बड़ा ज्ञान संस्कार (bal sanskar ki kahani) का होता है जो किसी और से नहीं बल्कि स्वयं हमारे माता-पिता से प्राप्त होता है,.

फिर भले ही हमारे माता-पिता शिक्षित हों या ना हों , यह ज्ञान उनके अलावा दुनिया का कोई भी व्यक्ति नहीं दे सकता है|

दोस्‍तो इस प्रकार इस चार औरते और पुत्र की कहानी( char aurat aur baate ki kahani) की कहानी से हमे यह सीख म‍िलती है क‍ि अगर बाल संंस्‍‍‍कार (bal sanskar ki kahani) भी सफलता की पहली सीढी है.

हमें आपके सुझावों,राय का स्‍वागत करते है. कृप्‍या Comment Box  मे जाकर अपना अनुभव बताये.अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Post,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

 

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

 

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

 

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

 

यदि आपके पास भी आपके पास कोई अनुभव,श‍िक्षा, या मोटिवेशन से संबध‍ित किसी भी तरह से कोई भी ज्ञानवर्धक बातें,कहानी,कविता या अन्य जानकारी है,और यदि आप चाहते है क‍ि आपकी लेख,कहानी,अनुभव से भी से हमारे सभी हिंदी भाषी Readers लाभ प्राप्त करें, कृपया उसे अपनी फोटो या बिना फोटो (जैसे आप उचित समझे) के साथ हमें Mail करें।

 
हमारी E-mail:-Positivebate@gmail.com यदि आपकी Post,Artical हमारे टीम को पंसद आने पर आपके इस ब्लालॉं पर Publish की जॉंएगी ।पॉजिटव बाते अपने Mail पर  प्राप्‍त  करने के लिये Subscribe करें आैर Bell Icons को follow करें।

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments