चतुर चालाक बनने के ये तरीके / 9 टिप्स अपनाये जिदंगी को कामयाब बनाये | Chalak Kaise Bane Best 9 tips

Chalak_Kaise_Bane
Chalak_Kaise_Bane
Contents show

     चतुर चालाक बनने के ये तरीके / 9 टिप्स अपनाये जिदंगी को कामयाब बनाये

Chalak Kaise Bane | आज का समय बहुत ही तेजी के साथ में आगे बढ़ रहा है। यदि आप आज के जमाने को देखते हुए चतुर चालाक नहीं बनते हैं तो दुनिया आपका कदम कदम पर फायदा उठाती है। इसी बात पर आचार्य चाणक्य ने अपनी ” Chalak Kaise Bane Chankya Niti ” में कहा है कि ” अधिक सीधा साधा होना भी सही नहीं होता है क्योंकि जंगल में सीधे पेड़ को तो काट लिया जाता है और टेड़े पेड़ को छोड़ दिया जाता है “

आज हर कोई अपने स्वार्थ को देखता है फिर चाहे उसमें आपका नुकसान ही क्यों ना हो जाए। तो आपको ऐसे लोगों का सामना करने के लिए चतुर चालाक बनना पड़ेगा और यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Chalak Kaise Bane तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। क्योंकि यहां हम आपको बताने वाले हैं कि ” Hoshiyar Kaise Bane

चतुर चालाक व्यक्ति हमेशा दिमाग से काम लेता है। जबकि भोला भाला व्यक्ति दूसरे के बहकावे में आकर खुद का नुकसान कर लेता है। क्योंकि भोलाभला व्यक्ति कभी भी अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करता है। जिसके बाद उसको पछतावा भी होता है।

Chalak-Kaise-Bane
Chalak Kaise Bane

आज के समय में आगे वही बढ़ता है तो चतुर चालाक होता है। आपने देखा होगा कि आपके आसपास के लोग भी उसी व्यक्ति की वैल्यू करते हैं जो चालाक(Chalak) होता है। समाज में आपकी भी हर कोई इज्जत करें, उसके लिए आपको पता होना चाहिए कि,

Chalak Kaise Bante Hai“/ चतुर चालाक कैसे बने या होशियार(Hoshiyar) कैसे बने,तो स्मार्ट बनने का तरीका जाने के लिए पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

चालाक(Chalak) व्यक्ति कौन होता है?

ज्यादातर लोगों को लगता है कि चालाक व्यक्ति वह व्यक्ति होता है जो दूसरों को बेवकूफ बनाता है और अपने स्वार्थ के लिए दूसरों से अपना काम निकलवाता है जबकि चालाक(Chalak) व्यक्ति का मतलब होता है कि कोई भी दूसरा व्यक्ति आपको बेवकूफ ना बनाएं।

बल्कि आप अपने दिमाग से काम ले और कभी भी किसी के भी जाल में ना फंसे। इसी को चालाक(Chalak) व्यक्ति बोला जाता है।

Chalak Kaise Bane | चंट चालाक बनने के लिए अपनाएं आसान तरीके

दोस्तों यदि आप भी चाहते हैं कि कोई व्यक्ति आपका फायदा ना उठाएं और आपको बेवकूफ ना बनाएं तो आपको आगे इस लेख में हम बताने वाले हैं कि चतुर चालाक(Chalak) कैसे बने तो यदि आप नीचे बताए गए तरीकों को अपनाते हैं तो आपको कभी भी कोई बेवकूफ नहीं बना सकता है तो चलिए जानते हैं। तो नीचे दिए गए Chalak Kaise Bane प्वाइट को थ्यानपूर्वक पढे 

1)- किसी भी काम के फायदे और नुकसान दोनों देखें –

एक चालाक(Chalak) इंसान हमेशा किसी भी कार्य के फायदे और नुकसान दोनों देखता है। जबकि एक बेवकूफ इंसान हमेशा फायदे के बारे में सोचता है फिर चाहे बाद में उस व्यक्ति को कितना भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ जाए।

लेकिन यदि आप एक चालाक(Chalak) व्यक्ति को देखते हैं तो वह व्यक्ति किसी भी काम के फायदे और नुकसान दोनों को बारीकी से समझता है और उसके बाद ही कोई कार्य करता है। एक चालाक इंसान की यही आदत उसको चालाक(Chalak) बनाती है।

2)- सोच समझ कर बात बोले –

एक चतुर चालाक इंसान की यह पहचान होती है कि वह कभी भी कोई भी बात जल्दबाजी में नहीं बोलता है। बल्कि किसी भी फैसले को लेते समय थोड़ा बहुत समय जरूर लेता है और सोच समझकर ही किसी भी बात का जवाब देता है।

आपने अपने आसपास में कुछ ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा जो कोई भी निर्णय लेते समय कुछ समय के लिए विचार जरूर करते है तो ऐसे लोग चालाक लोगों की गिनती में आते हैं। क्योंकि उनको पता होता है कि जल्दबाजी में लिया गया निर्णय कभी भी सही साबित नहीं होता है।

Chant-Chalak-Kaise-Bane
Chant Chalak Kaise Bane

इसीलिए चालाक(Chalak) लोग कभी भी जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेते हैं बल्कि सोच समझकर ही कोई निर्णय लेते हैं और जो व्यक्ति सोच समझकर निर्णय लेता है, अक्सर वह निर्णय सही होता है। इसीलिए Chant Chalak Kaise Bane में आपको कोई भी फैसला सोच समझ कर लेना चाहिए।

3)- हर परिस्थिति को अलग Angle से देखे –

यदि आप किसी भी कार्य में बार-बार असफल हो रहे हैं तो आपको उस कार्य को अलग तरीके से करने के बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि जब तक आप किसी भी कार्य को एक ही तरीके से करते रहते हैं तो उस कार्य के सफल होने की संभावना काफी ज्यादा कम होती है,

और जब आप एक ही परिस्थिति को अलग-अलग तरीकों से सोचते हैं तो आपके सोचने की शक्ति बढ़ती है और साथ ही साथ आप हर परिस्थिति के लिए तैयार होते चले जाते हैं।एक चतुर चालाक इंसान हमेशा एक ही परिस्थिति को अलग-अलग तरीके से सोचता है,

और फिर उस परिस्थिति का सबसे बेहतरीन परिणाम निकाल कर लाता है। तभी एक चालाक इंसान के ज्यादातर फैसले सही होते है। यदि आप चालाक(Chalak) लोगों की गिनती में आना चाहते हैं तो हर परिस्थिति को अलग अलग तरीके से सोचना चाहिए। तभी आपकी बुद्धि का विकास होता है।

4)- ना बोलना भी सीखें –

दोस्तों यदि आप एक चालाक व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आपको ना बोलना आना चाहिए। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि ना बोलना तो एक गलत आदत है लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि जीवन में हां बोलने से ज्यादा ना बोलना जरूरी होता है।

आपने देखा होगा कि आप बहुत बार ऐसे कार्यों की हाँ कर लेते हैं। जिनको बाद में पूरा करना आपके लिए मुश्किल हो जाता है और आप अपने अंदर ही परेशान होते चले जाते हैं तो आपके साथ ऐसा ना हो, इसके लिए पहले से ही आपको ना बोलने के लिए तैयार होना चाहिए।

यदि आप किसी भी कार्य को करने में असमर्थ होते हैं तो आपको सामने वाले व्यक्ति को साफ-साफ  ना बोल देना चाहिए। एक भोला व्यक्ति कभी भी किसी को ना नहीं बोल पाता है। जिसकी वजह से दूसरे लोग उसका फायदा उठाते हैं और यदि आपके अंदर ना बोलने की हिम्मत होती है तो आप एक चतुर चालाक इंसान होते हैं।

5)- सभी को खुश रखने की कोशिश ना करें –

Chalak Kaise Bane Chankya Niti अक्सर हम एक गलती करते हैं कि हम हमेशा सभी को खुश रखने की कोशिश करते हैं और हम सोचते हैं कि कोई भी हमसे नाराज ना हो, हमेशा हमसे खुश रहे परंतु दोस्तों सभी को खुश रखना आसान नहीं होता और जो लोग भोले होते हैं,

Chant-Chalak-Kaise-Bane
Chant Chalak Kaise Bane

वे अक्सर सबसे बड़ी गलती यही करते हैं कि दूसरों को खुश रखने की कोशिश करते हैं और दूसरे लोग उस व्यक्ति का खूब फायदा उठाते हैं तो Chalak बनने के लिए आपको कभी भी सभी को खुश रखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इग्नोर भी करना चाहिए। तभी आप एक Chalak व्यक्ति बन सकते हैं।

6)- समस्या का समाधान निकालें –

एक Chalak व्यक्ति की सबसे बड़ी पहचान होती है कि वह बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करता है। हर इंसान के जीवन में परेशानियां और कठिनाइयां होती है लेकिन एक Chalak व्यक्ति कभी भी उन परेशानियों से घबराता नहीं है।

बल्कि उनका समाधान निकालने की कोशिश करता है। जबकि एक भोला इंसान मुश्किल परिस्थितियों से डर जाता है और हार मान लेते हैं तो चालाक बनने के लिए किसी भी परिस्थिति को पहले ठंडे दिमाग से सोचें और फिर उसके बाद में उस परिस्थिति का बेहतर से बेहतर परिणाम निकालने की कोशिश करें।

ज्यादातर लोग जीवन में आने वाली परेशानियों से घबरा जाते हैं और अपनी किस्मत को या फिर भगवान को दोष देने लग जाते हैं लेकिन चालाक (Chalak)व्यक्ति कभी भी किस्मत को दोष नहीं देता है बल्कि उस समस्या का समाधान निकालने पर ध्यान देता है।

7)- खुद पर विश्वास रखें – Chalak Kaise Bane Tips

एक चतुर इंसान की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि वह हमेशा खुद पर विश्वास रखता है और खुद की काबिलियत पर विश्वास रखता है। यदि आप अपने काम के प्रति खुद पर विश्वास रखते हैं और आपको लगता है कि आप जीवन में कोई भी कार्य कर सकते है,

तो आप समझदार होते हैं। लेकिन उसके लिए आपको अपने काम को बेहतर ढंग से करना आना चाहिए। आपको काम में रुचि होनी चाहिए। तभी आप चालाक इंसान के गिनती में आ सकते हैं।

8)- पूरी जानकारी के साथ ही बोले –

एक सामान्य इंसान जब भी कोई भी बात बोलता है तो आधी अधूरी बोलता है लेकिन एक चालाक(Chalak) इंसान हमेशा पूरी जानकारी के साथ बात बोलते हैं। यदि आप कुछ लोगों के बीच में आधी जानकारी के साथ कोई भी बात बोलते हैं तो सभी लोग आप को बेवकूफ समझते है,

लेकिन यदि आप पूरी जानकारी के साथ तथ्यों के साथ बात बोलते हैं तो आप उन सभी के बीच समझदार इंसान लगते हैं। इसीलिए जीवन में कभी भी आधी अधूरी बात ग्रहण ना करें। बल्कि पूरी बात को ग्रहण करें और उसके बाद ही दूसरों के सामने जाकर बोले। ऐसा करने पर आप चालाक लोगों की गिनती में आते हैं।

9)- पैसे और समय की कीमत को समझें –

यदि आप एक चालाक(Chalak) व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले समय की कीमत को जानना होगा। यदि आप समय की कीमत को पहचान लेते हैं और अपने समय को गलत कार्यों में व्यर्थ नहीं करते हैं तो आप असल में एक चालाक व्यक्ति होते हैं,

Hoshiyar-Kaise-Bane
Hoshiyar Kaise Bane

और साथ ही साथ यदि आप बेवजह अपने पैसों को खर्च कर रहे हैं तो आप कभी भी Chalak  व्यक्ति की गिनती में नहीं आ सकते हैं। क्योंकि कोई भी चालाक और समझदार इंसान जीवन में अपने पैसे और समय को गलत जगह पर बर्बाद नहीं करता है। बल्कि इन दोनों का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करके जीवन में सफलता को हासिल करता है।

Hoshiyar Kaise Bane में आपको सिर्फ जरूरत की जगहों पर ही अपने पैसों को खर्च करना चाहिए और आपको अपने समय को समझदारी के साथ उपयोग करना चाहिए। ताकि आप जीवन में बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष(Conclusion) –

आज हमने जाना है ” Chalak Kaise Bane/Hoshiyar Kaise Bane ” उम्मीद करते हैं कि इस लेख में बताई गई जानकारी ” चालाक कैसे बने ” आपको जरूर पसंद आई होगी और यदि आप भी चालाक(Chalak) बनना चाहते हैं तो इस लेख में हमने Chalak बनने के 9 बेहतरीन तरीके आपके साथ में शेयर किए हैं।

जिनकी मदद से आप आसानी से चालाक(Chalak) व्यक्ति की गिनती में आ सकते हैं। चालक आप 1 दिन में नहीं बन सकते हैं लेकिन ऊपर बताये तरीकों का इस्तेमाल करके कुछ समय में ही चालाक(Chalak) बन सकते हैं। अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख “Chalak Kaise Bane Chanakya Niti ” को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।

FAQs –

1)- चालाक और चतुर में क्या अंतर होता है?

 एक चालाक व्यक्ति अपनी बुद्धि से सामने वाले व्यक्ति को बेवकूफ या फिर मूर्ख बनाता है और वही एक चतुर व्यक्ति को किसी भी कार्य का एवं कुशलता का ज्ञान होता है।

2)- किसी भी चालाक व्यक्ति से कैसे बचें?

 यदि आप किसी भी चालाक व्यक्ति से बचना चाहते हैं तो आपको खुद को चालाक बनाना होगा क्योकि चालाकी से ही आप चालाक व्यक्ति की अगली चाल को समझ सकते हैं और आप उस चालाक व्यक्ति से बच सकते हैं।

3)- चतुर व्यक्ति कौन होता है?

 चतुर व्यक्ति एक बुद्धिमान व्यक्ति होता है जो अपने कार्यों और योजनाओं को बेहतर ढंग से बनाने में सक्षम होता है। चतुर व्यक्ति हमेशा अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके ही कोई भी कार्य करता है और कार्य में कभी भी जल्दबाजी नहीं करता है। बल्कि बुद्धि का इस्तेमाल करके सहज ढंग से ही कार्य को पूरा करता है।

 ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive_bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments