ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए । Blogging Se Paise Kaise Kamaye Top 9

How-to-Earn-Money-From-Blogging
How-to-Earn-Money-From-Blogging
Contents show

Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blogging Se Paise Kaise Kamaye(Top 9 तरीके)

Blogging Se Paise Kaise Kamaye  जब भी Online घर बैठे पैसे कमाने की बात आती है तो Blogging और Youtube का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि इन तरीकों की मदद से पैसे कमाना काफी आसान होता है।

आज हर कोई Online पैसे कमाना (How to Earn Money From Blogging) चाहता है क्योंकि आज के इस डिजिटल युग में सब कुछ Online हो गया है, जिसकी वजह से हर कोई गूगल पर घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों को सर्च कर रहा है। अगर आप भी Online पैसे कमाने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं ,

तो आप इस लेख के आखिर तक आप Online पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका जान जाएंगे, जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

आज के इस लेख के अंदर हम बात करेंगे ” Blogging ”  के बारे में कि Blogging Kya Hoti Hai और Blogging Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं।

Blogging_Se_Paise_Kaise_Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

 Blogging से पैसे कमाने के Top 9 तरीके हम आपको इस लेख के अंदर बताने वाले हैं, जिनको यदि आप अपनाते हैं तो आप सिर्फ कुछ घंटे काम करके ही अच्छी कमाई कर सकते हैं और जो तरीके आगे इस लेख में हम आपको बताएंगे ये 100% काम करते हैं और इस बात का प्रमाण ये है कि आज के दिन लाखों लोग इन तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं तो आपके पास भी कमाई करने का अच्छा मौका है तो चलिए जानते हैं। How to Earn money online in hindi

Blogging Se Paise Kaise Kamaye ‘ जानने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आखिर Blogging Kya Hoti Hai है? इसके बाद ही आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है।

Blogging Kya Hai और इस पर कैसे काम किया जाता है  

Blogging मुख्य रूप से एक ऐसा जरिया होता है, जिसके माध्यम से आप कोई भी जानकारी या किसी भी विषय की जानकारी वेबसाइट या ब्लॉग के जरिए लोगों तक पहुंचाते हैं। जब आप अपना कोई Blog बनाते हैं और उस में नियमित रूप से Content पब्लिश करते रहते हैं तो वो ही Blogging होती है।

Blogging करने के लिए आपके पास ब्लॉग/वेबसाइट का होना जरूरी होता है और Blog आप Free या Paid दोनों तरह से बना सकते हैं। Free ब्लॉग बनाने के लिए आप गूगल के प्लेटफार्म blogger.com का इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आप पैसे खर्च कर सकते हैं तो आप डोमेन और होस्टिंग खरीदकर वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

Blog बनाने के बाद आपको लगातार अपने ब्लॉग पर Artical पब्लिश करने पड़ते हैं, आपको जिसमें विषय की अच्छी जानकारी होती है, आप उसके बारे में लोगों को बता सकते हैं, अतः इसी पूरी प्रक्रिया को हम Blogging कहते हैं।

Blogging करने के लिए क्या-क्या Requirment होती है?

जैसा कि हमने ऊपर इस लेख के अंदर आपको बताया है कि Blogging करने के 2 तरीके होते हैं एक तो आप इसकी शुरुआत Free में कर सकते हैं, दूसरा आप कुछ इन्वेस्टमेंट करके इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

यहां पर हम आपको कुछ ऐसे Requirment के बारे में बताने वाले हैं, जिसके अंदर आप चाहे Free में Blogging करें या फिर पैसे खर्च करके Blogging करें दोनों भी परिस्थिति में आपको इन चीजों की Requirement होती है तो चलिए जानते हैं

  • Blogging से पैसे कमाने के लिए आपके पास में एक Blog का होना आवश्यक है।

  • Blog आप गूगल के प्लेटफार्म blogger.com से Free में भी बना सकते हैं या फिर आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करके वर्डप्रेस से बना सकते हैं।

  • Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी एक विषय का चुनाव करना होगा, जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी है।

  • Blogging से पैसे कमाने के लिए आपके पास में स्मार्टफोन या लैपटॉप का होना आवश्यक है.

  •  Blogging की शुरुआत करने के लिए आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।

  • Blogging से यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको धैर्य रखना होगा क्योंकि Blogging से पैसे आपको कुछ समय बाद मिलते हैं।

  • नियमित रूप से आपको अपने ब्लॉग पर Artical पब्लिश करते रहें।

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि मैंने अब तक यह तो जान लिया है कि Blogging Kya Hoti Hai और उसके लिए जरूरी Requirement क्या-क्या होती है लेकिन आखिर Blogging Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं, इसके बारे में आप जरूर जानना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं, Blogging से पैसे कमाने के तरीके क्या-क्या होते है?

Blogging Se Paise Kaise Kamaye – How to Earn Money From Blogging

Bloging से पैसे कमाने के वैसे तो अनेकों तरीके होते हैं लेकिन हमने आपके लिए तो 9 तरीके खोजे हैं, जिनका आप Free में इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं और यदि आप इन तरीकों का इस्तेमाल सही ढंग से करते हैं तो निश्चित ही आप महीने की लाखों रुपए भी कमा सकते है।

Blogging-Se-Paise-Kaise-Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

1 – Google Adsense की मदद से पैसे कैसे कमाए –How to Earn Money From Blogging

यदि आप Blogging की शुरुआत करना चाहते हैं या फिर आप Blogging कर रहे हैं तो आपके मन में सबसे पहले Google Adsense की मदद से पैसे कमाने का विचार जरूर आया होगा क्योंकि Google Adsense की मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Google Adsense मुख्य रूप से एक ऐड नेटवर्क होता है जो यूट्यूबर और ब्लागर को अपने कंटेंट को Monotize करने का मौका देता है, इसके अंदर जब एक बार आपको Google Adsense  का अप्रूवल मिल जाता है तो गूगल के द्वारा आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं, जिसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं।

जब भी आप कोई भी ब्लॉग पढ़ते हैं तो उसके अंदर आपको विज्ञापन जरूर देखने को मिलते हैं, उन सभी ब्लॉग में से ज्यादातर विज्ञापन Google Adsense  के होते हैं, Google Adsense अन्य किसी भी ऐड नेटवर्क की तुलना में सबसे अधिक पैसे देता है।

2 – Products Sell करके Blogging Se Paise Kaise Kamaye

अक्सर लोगों का एक सवाल होता है कि हमारे पास एक अच्छा प्रोडक्ट तो है लेकिन उसमें प्रमोट करने का कोई बेहतर तरीका नहीं है। यदि आपके पास कोई अच्छा प्रोडक्ट है या फिर किसी भी अन्य कंपनी का प्रोडक्ट है, जिसको प्रमोट करके आप पैसे कमाना चाहते हैं,

तो Blogging आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। Blogging के अंदर आप लोगों को एक विषय के बारे में जानकारी तो देते ही हैं, साथ-साथ आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट भी कर सकते हैं और बदले में पैसे कमा सकते हैं।

Blog के माध्यम से प्रोडक्ट को प्रमोट करने का फायदा आपको तभी मिलता है, जब आपके पास अच्छा ट्रैफिक होता है, अधिक ट्रैफिक की मदद से आप अधिक पैसा कमा सकते हैं।

3 – Affiliate Marketing की मदद से पैसे कमाए – Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging के अंदर आप सिर्फ एक ही तरीके से नहीं बल्कि अलग-अलग तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं। यदि आप Blogging करते हैं तो आपको Affiliate Marketing के बारे में पता ही होगा।  Affiliate Marketing की मदद से आप महीने की लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक है तो आप किसी भी Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

वर्तमान में बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे कि फ्लिपकार्ट, अमेज़न इसके अलावा हर एक कैटेगरी के अंदर आपको ऐसी कंपनी मिल जाएंगी, जो अपना Affiliate प्रोग्राम चलाती है, जिनको आप ज्वाइन करके अच्छी Income Generate कर सकते हैं। जब आप एक बार किसी भी कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेते हैं तो आपको प्रोडक्ट के लिंक मिलते हैं, जिनको आप अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं।

4Guest Posting के जरिये Blogging Se Paise Kaise Kamaye

यदि आपके Blog पर अच्छा ट्रैफिक है तो आपके पास Guest Posting  की मदद से पैसे कमाने का बेहतर मौका होता है। बहुत सारे ऐसे Blog जिन पर ट्रैफिक कम होता है तो वे ऐसे Blog की तलाश करते हैं, जिन पर अच्छा ट्रैफिक होता है और अपने ब्लॉग का लिंक हाई ट्रैफिक वाली वेबसाइट पर देना चाहते हैं और वो लिंक एक गेस्ट पोस्टिंग के माध्यम से दिया जाता है।

Blogging-Se-Paise-Kaise-Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Guest Posting के अंदर एक Artical लिखा जाता है जो कम ट्रैफिक वाली वेबसाइट की तरफ से होता है और हाई ट्रैफिक वाली वेबसाइट को प्रोवाइड किया जाता है। ठीक उसी तरह से जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक होता है तो आपके पास में कम ट्रैफिक वाली वेबसाइट के Blog Owner आते हैं जो आपको गेस्ट पोस्टिंग के लिए आप Approach करते हैं और जब आप उनकी पोस्ट अपने Blog पर पब्लिश करते हैं तो बदले में आप अमाउंट चार्ज कर सकते हैं।

5 – Backlink देकर Blogging से पैसे कैसे कमाए – How to Earn Money From Blogging

Google के Algorithm के अनुसार किसी भी Artical को गूगल के पहले पेज पर रैंक होने के लिए Backlink का होना आवश्यक है। जब एक Artical के अच्छे Backlinks होते हैं तो उस Artical के रैंक होने की संभावना भी अधिक होती है। अब यदि आपके ब्लॉग पर भर-भर के ट्रैफिक आ रहा है तो दूसरे ब्लॉगर के द्वारा आपको Backlink के लिए अप्रोच किया जाता है। आप दूसरे Blog को बैकलिंक देकर पैसे कमा सकते हैं।

Backlink के अंदर आपको सिर्फ किसी भी दूसरे Blog के Artical का लिंक अपने Blog के अंदर देना होता है और उसके बदले में आप अच्छा अमाउंट चार्ज कर सकते हैं।

6 – Course Sell करके पैसे कमाए -How to Earn Money From Blogging

आप अपने Blog के माध्यम से कोई भी कोर्स बनाकर आसानी से बेच सकते हैं और बदले में पैसे कमा सकते हैं। आपने गूगल के अंदर ऐसी अनेकों वेबसाइट देखी होंगी जो Blogging के साथ साथ में और Course Sell करके पैसे कमाती है। यदि आपको Blogging की अच्छी जानकारी है ,

तो आप Blogging के ऊपर एक पूरा कोर्स बनाकर अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं यदि आप सही जानकारी लोगों तक पहुंचाते हैं तो आप Blogging के साथ साथ Course Sell करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

7 – Blog Sell करके Blogging Se Paise Kaise Kamaye

आपके ब्लॉग पर यदि अच्छा ट्रैफिक है और जानकारी भी अच्छी है तो आप अपने Blog को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके ब्लॉग के अंदर 200 से 250 पोस्ट के बीच में है और ट्रैफिक भी अच्छा है तो आप अपने ब्लॉग को एक से दो लाख के बीच में आसानी से बेच सकते हैं।

आपके ब्लॉग पर यदि गूगल ऐडसेंस अप्रूवल होता है और अच्छा ट्रैफिक होता है तो आप अपने अनुसार अपने ब्लॉग की कीमत निर्धारित करके उसको सेल कर सकते हैं।

8 – Digital Products Sell करके पैसे कमाए – How to Earn Money From Blogging

अपने Blog के अंदर डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाने का आपके पास में एक बेहतर मौका होता है। डिजिटल प्रोडक्ट की सबसे बड़ी खास बात की है होती है कि आपको प्रोडक्ट को कहीं पर भी डिलीवर करने की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही किसी स्टोर की आवश्यकता होती है,

आप आसानी से कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट अपने ब्लॉग के माध्यम से बेच करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं और वर्तमान में बहुत सारे ब्लॉगर डिजिटल प्रोडक्ट जैसे की e-book,फोटो सेल करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे है।

9 – Sponsor Post से पैसे कमाए – How to Earn Money From Blogging

बहुत से लोगो को लगता है कि Sponsor Post के जरिये Blogging से पैसे कैसे कमाए(How to Earn Money From Blogging) जाते है? तो मैं यहां पर आपको बताना चाहता हूं कि आप स्पॉन्सर पोस्ट लेकर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक होता है तो आपके विषय से रिलेटेड,

How_to_Earn_Money_From_Blogging
How to Earn Money From Blogging

कोई भी कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट या फिर पोस्ट को आपके ब्लॉग पर प्रमोट करने के लिए बोलती है और जब आप उस कंपनी के प्रोडक्ट या पोस्ट को अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रमोट करते हैं तो कंपनी के द्वारा आपको पैसे दिए जाते हैं और इसके अलावा आप कुछ भी आपके विषय से रिलेटेड कंपनी के साथ में डील करके पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष(Conclusion) – How to Earn Money From Blogging
दोस्तों, आज के इस लेख के अंदर हमने आपके साथ में साझा किया है कि ‘ Blogging Se Paise Kaise Kamaye ‘ जाते हैं और इसके अलावा हमने आपके साथ में Blogging से पैसे कमाने के 9 तरीके शेयर किए हैं, जिनको अपनाकर आप Blogging से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

मैं यहां पर आपको एक बात बताना चाहता हूं यदि आप Blogging  से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको धैर्य रखना होगा क्योंकि शुरुआत के अंदर आपको Blogging से पैसे नहीं मिलते हैं लेकिन यदि आप इसके ऊपर निरंतर कार्य करते रहते हैं तो आप महीने की लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं।

Blogging से पैसे कैसे कमाए ” के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल  –

1 – Blog कैसे लिखें और पैसे कैसे कमाए?

Blog लिखने के लिए आपके पास में एक वेबसाइट का होना जरूरी है। वेबसाइट या ब्लॉग लोग आप Free में गूगल के प्लेटफार्म blogger.com से बना सकते हैं या फिर वर्डप्रेस के माध्यम से भी बना सकते हैं और उसके बाद आप उस पर निरंतर पोस्ट डाल कर गूगल एडसेंस की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

2 – ब्लॉग से कमाई कैसे होती है?

ब्लॉग से कमाई करने की अनेकों तरीके होते हैं, आप Affiliate Marketing , स्पॉन्सर्ड पोस्ट या डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

3 – Blog का मतलब क्या होता है।

Blog को अगर हम साधारण भाषा में समझे तो ये एक ऐसा प्लेटफार्म होता है, जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने विचारों को लोगों के सामने रख सकता है जिसको Content Writing भी कहते है।

 ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

 

 

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments