Home Paise Kaise Kamaye ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के Best 10 तरीके | Blog Par Traffic...

ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के Best 10 तरीके | Blog Par Traffic Kaise Laye | blogger par traffic kaise banaye

blog-par-traffic-kaise-badhaye

Blog Par Traffic Kaise Laye | नमस्कार दोस्तों PositiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आज के समय में एक नया Blog बनाना जितना मुश्किल कार्य नहीं है, उतना उस Blog पर traffic लेकर आना होता है। यदि आप एक Blogger है तो आपके लिए सबसे बड़ा चैलेंज अपने Blog पर traffic लेकर आना है क्योंकि बिना traffic कि आप अपने Blog से पैसे नहीं कमा सकते है।

आज के समय में Blogging के अंदर काफी ज्यादा कंपटीशन बढ़ गया है तो ऐसे में अपने Blog पर traffic लेकर आना बेहद ही मुश्किल कार्य हो गया है लेकिन आप सही तरीकों का इस्तेमाल करके Blog पर traffic आसानी से लेकर आ सकते हैं।

आज इस लेख में हम आपके साथ Blog पर traffic बढ़ाने के 8 ऐसे तरीके शेयर करने जा रहे हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने Blog का traffic बढ़ा सकते हैं।

हम आपके साथ जो भी तरीके से हल करने जा रहे हैं ये सभी तरीके 100% काम करते हैं लेकिन इन तरीकों को अपने Blog पर अपनाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी क्योंकि Blog पर traffic बढ़ाने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है तो चलिए जानते है ” Blog Par Traffic Kaise Badhaye, Blog Par Traffic Kaise Laye, Website Par Traffic Kaise Laye, Channel Par Traffic Kaise Laye “

Blog पर Traffic ना बढ़ने के कारण –

जब भी आप कोई भी नया Blog बनाते हैं तो उस Blog पर Organic traffic लेकर आना थोड़ा मुश्किल कार्य होता है। शुरुआत में आपका Blog नया होता है तो उस ब्लॉक पर traffic भी कम होता है लेकिन यदि आप सही Key word Use करते हो  फिर कम कंपटीशन वाले Key word को टारगेट करते हैं तो धीरे-धीरे आपके ब्लॉक पर traffic आना शुरू हो जाता है।

blog par traffic kaise laye

ज्यादातर Blogger शुरुआत में ऐसे Key word को टारगेट करते हैं, जिनका कंपटीशन काफी ज्यादा होता है। ज्यादातर Blogger अपने Blog का सही तरीके से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(SEO) नहीं करते हैं, तब उनके ब्लॉक पर traffic नहीं आता है। जिसके निम्न कारन हो सकते हेै.

  • Blog पर अच्छे से कंटेंट Publish नहीं करना।
  • Blog पर traffic बढ़ाने के लिए आपको नियमित रूप से अपने Blog पर काम करना होगा।

यहां तक आपको समझ आ गया होगा कि किन कारणों की वजह से ब्लॉक पर traffic नहीं आता है। अब हम आपके साथ में Blog Par Traffic Badhane के कुछ असरदार Trike शेयर करने जा रहे हैं, जिनको यदि आप अपनाते हैं तो निश्चित ही आप अपने Blog पर traffic बढ़ा सकते हैं।

Blog Par Traffic Kaise Badhaye | Blog पर traffic बढ़ाने के 8 तरीके

ध्यान देने योग्य बात  – इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Blog पर आसानी से traffic बढ़ा सकते हैं। इस ट्रिक की मदद से आप अपने Blog पर 6 महीने या फिर 1 साल बाद नहीं बल्कि जिस दिन आप कंटेंट Publish करेंगे, उसी दिन से traffic बढ़ा सकते हैं तो उस Trick को जानने के लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।

1)- Keyword रिसर्च करे – Website Par Traffic Kaise Laye

किसी भी Blog पर traffic बढ़ाने का सबसे पहला कदम होता है कि उस Blog के लिए आप अच्छी Key word करें। Key word की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि किस Keyword को कितने लोग कितनी बार सर्च कर रहे हैं। उसके बाद आप उसकी वर्ड को अपने Blog के लिए टारगेट कर सकते हैं।.

यदि आप बिना Key word करके कोई भी Artical पब्लिश करते हैं तो उस आर्टिकल पर traffic नहीं आता है। इसके अलावा यदि आप एक ऐसे Key word पर काम करते हैं, जिस पर कंपटीशन बहुत ज्यादा होता है। तब भी आपके Blog पर traffic नहीं आता है। इसीलिए Blog पर traffic बढ़ाने के लिए सबसे पहले ऐसे Key word को टारगेट करें, जिस पर competition कम हो और साथ ही साथ traffic ज्यादा से ज्यादा हो।

2)- Unique Article पब्लिश करे – 

Keyword Research करने के बाद में आपको Quality content पर फोकस करना होगा। आपको बिल्कुल Quality content लिखना होगा। यदि आप किसी भी दूसरे Blog का Content कॉपी पेस्ट करते हैं तो आपके Blog पर traffic नहीं आता है क्योंकि Google को पता होता है कि Content Unique है या फिर कहीं से लिया गया है। इसीलिए सबसे पहले Key word search करें और उसके बाद में अच्छा सा Unique Content लिखे।

Unique Content लिखने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है जब गूगल को पता लगता है कि आपने दूसरों से बिल्कुल अलग Content लिखा है तो आपके Content को प्राथमिकता मिलती है और Google उसको जल्दी से रैंक करता है और जब आपका Blog गूगल में रैंक करता है तो उस पर अपने आप ही traffic आने लग जाता है।

3)- Social Media पर Share करे – 

आज के समय में भारत में 70 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट के यूजर हैं और उनमें से सभी लोग Social media का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में यदि आप अपने Blog को Social media प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं तो आपके Blog पर traffic आने की संभावना बहुत ज्यादा होती है तो,

जैसे ही आप अपने Blog पर कोई भी Artical Publish करते हैं तो उस Artical को आप सभी Social media प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। यदि आप अपने Blog को फेसबुक पर शेयर करते हैं तो आप एक फेसबुक ग्रुप बना सकते हैं और उस ग्रुप में सिर्फ उस Blog से रिलेटेड ही कंटेंट को शेयर कर सकते हैं।

Website Par Traffic Kaise Laye

इस तरीके से आप अपने Blog पर ज्यादा traffic लेकर आ सकते हैं। आज के समय में लाखों लोग इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने Blog पर traffic लेकर आ रहे हैं।

4)- Youtube Channel बनाये –

अब आप सोच रहे होंगे कि Youtube Channel बनाकर ” Blog Par Traffic Kaise Badhaye ” तो आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप अपने Blog से रिलेटेड ही अपना यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो आपके Blog पर traffic आने की संभावना ज्यादा होती है।

आज के समय में ज्यादातर लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं तो यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर Blog से रिलेटेड ही वीडियो पब्लिश करते हैं और अपने चैनल पर Blog का लिंक जोड़ देते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल से traffic सीधे आपके Blog पर चला जाता है और वहां से traffic बढ़ने लग जाता है। आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग जिनका यूट्यूब चैनल होता है, उनका Blog भी होता है।

5)- Loading Speed कम रखे –

दोस्तों आप चाहे कितना भी हाई Quality का कंटेंट क्यों न बना ले और अपने Blog पर कितना भी अच्छा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कर ले लेकिन यदि आपका Blog फास्ट लोडिंग नहीं है तो आपके Blog कर कभी भी traffic नहीं आ सकता है।

जब भी कोई गूगल पर Key word सर्च करता है तो उसमें जो भी Blog आते हैं यदि उन Blog को लोड होने में 5 सेकंड से अधिक समय लगता है तो 40% traffic घट जाता है वही अगर Blog 2 या 3 सेकंड में लोड हो जाता है तो ब्लॉक पर traffic अपने आप ही पढ़ने लग जाता है तो आपको सबसे पहले अपने Blog के लोडिंग स्पीड को कम से कम रखना है। उसके लिए आपको Light Theme और कम से कम Plugin का इस्तेमाल करना है।

6)- ज्यादा से ज्यादा Backlink बनाये –

किसी भी नए Blog पर traffic लेकर आने का सबसे अच्छा तरीका Back link होता है। यदि आपका Blog 5 या 6 महीने पुराना हो जाता है तो आपको बैकलिंक बनाने चाहिए क्योंकि बैकलिंक बनाने से आपके Blog की अथॉरिटी बढ़ती है और गूगल आपके Blog को प्राथमिकता देता है।

Website Par Traffic Kaise Laye

जैसे कि आप टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कंटेंट पब्लिश करते हैं तो आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड किसी भी अन्य Blog पर अपने Blog का बैकलिंक बनाना चाहिए ताकि आपके Blog पर भी traffic आ सके. बैकलिंक बनाने के लिए आपको अपने Blog से रिलेटेड ब्लॉक को सर्च करना होगा।

7)- Attractive Title बनाये –

एक रिसर्च के अनुसार 10 में से 8 लोग सिर्फ Title को क्लिक करते हैं और सिर्फ दो लोग पूरे Blog को पढ़ते हैं तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी भी Blog के लिए Title कितना महत्वपूर्ण होता है। यदि आप High Quality का आर्टिकल लिखते हैं लेकिन

Low Quality का Title लिखते हैं तो आपके Blog पर traffic नहीं आता है तो अपने Blog पर traffic बढ़ाने के लिए आपको हाई Quality का Title लिखना होगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उस Title को सर्च कर सकें।

जब भी आप गूगल पर कोई भी Keyword डालते हैं तो आप उसी Blog पर क्लिक करते हैं। जिस Blog का Title आकर्षक होता है तो आपको अपने Blog का Title आकर्षक बनाना है ताकि उस Blog पर ज्यादा से ज्यादा लोग क्लिक कर सकें।

8)- Tranding Topic पर काम करें –

Tranding Topic पर काम करके ” Blog Par Traffic Kaise Laye ” आज के समय में हर कोई Tranding Topic पर जानकारी पढ़ना चाहता है तो ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा उस टॉपिक को टारगेट करना चाहिए जो बिल्कुल ट्रेंडिंग होते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो गूगल भी आपके Blog को प्राथमिकता देता है और

जल्द से जल्द रैंक करता है। वहीं अगर आप बहुत ज्यादा पुराने टॉपिक को टारगेट करते हैं तो उस टॉपिक पर traffic आने की संभावना कम होती है क्योंकि पहले से ही उस टॉपिक पर लाखों लोगों ने Content Publish कर रखा है तो आपको इस बात का बिल्कुल ध्यान रखना है कि अपने Blog पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक को पब्लिश करना है।

traffic बढ़ाने की ये सबसे असरदार ट्रिक है। यदि इस ट्रिक का कोई का इस्तेमाल करता है तो अपने Blog पर अच्छा खासा traffic लेकर आ सकता हैं।

9) E-mail के जरिये Update दे – Channel Par Traffic Kaise Laye

अपने Blog पर ज्यादा से ज्यादा traffic लेकर आने का सबसे असरदार तरीका है कि आप ईमेल के जरिए अपने Blog को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। इसके लिए आप अपने Blog पर ईमेल का पॉपअप जोड़ सकते हैं और उसकी मदद से जब भी आप कोई भी नया आर्टिकल पब्लिश करते हैं तो तुरंत अपने यूजर्स को आर्टिकल का नोटिफिकेशन Send कर सकते हैं। ऐसा करने पर अपने आप ही आपके Blog पर traffic बढ़ने लग जाता है।

10)- Blog Post को Update करते रहे –

ज्यादातर Blogger के Blog पर traffic इसलिए नहीं आता है कि वे एक बार Post को पब्लिश कर देते हैं और उसके बाद उस Post को वापस से कभी भी अपडेट नहीं करते हैं और फिर सोचते हैं कि ” Blog Par Traffic Kaise Laye ” दोस्तों यदि आप अपने Blog पर Content पब्लिश करते हैं और

blog par traffic kaise badhaye

उस कंटेंट को यदि आप समय पर अपडेट नहीं करते हैं तो आपका Blog कभी भी रैंक नहीं करता है क्योंकि जो Content आप Publish कर रहे है। हो सकता है कुछ समय बाद उस पर कुछ नया अपडेट आ जाए तो यदि आप उसमें अपडेट को पोस्ट में Add नहीं करते हैं तो

गूगल अपने आप ही आपके Blog को डीरैंक कर देता है। इसीलिए अपने Blog पर traffic बढ़ाने के लिए आपको अपने सभी पोस्ट में समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो निश्चित ही आपके Blog पर traffic बढ़ता है।

निष्कर्ष(Conclusion)-

दोस्तों आज हमने जाना है ” Blog Par Traffic Kaise Badhaye । Blog Par Traffic Kaise Laye। Website Par Traffic Kaise Laye । Channel Par Traffic Kaise Laye ” उम्मीद करते हैं कि इस लेख की जानकारी आप सभी को जरूर पसंद आई होगी और

यदि आप भी अपने Blog पर अच्छा खासा traffic बढ़ाना चाहते हैं तो इस लेख में बतायेनगए सभी तरीकों का इस्तेमाल जरूर करें। अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करना ना बोले, धन्यवाद।

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18