सेठ जी की परीक्षा I bhakt seth ki kahani in hindi Amazing

bhakt-seth-ki-kahani-in-hindi
bhakt seth ki kahani in hindi

            व्‍यापारी की परीक्षा

Bhakt seth ki kahani in hindi :काशी में एक बड़े  व्‍यापारी (bhakt seth) रहते थे। वह विष्णु भगवान के परम भक्त थे और हमेशा सच बोला करते थे । एक बार जब विष्णु भगवान , व्‍यापारी (bhakt seth) जी की प्रशंसा कर रहे थे तभी माता लक्ष्‍मी ने कहा , ” स्वामी , आप इस व्‍यापारी (bhakt seth) की इतनी प्रशंसा  किया करते हैं , क्यों न आज उसकी परीक्षा ली जाए और जाना जाए कि क्या वह सचमुच इसके लायक है या नहीं ? ”भगवान् बोले, ” ठीक है ! अभी व्‍यापारी (bhakt seth) गहरी निद्रा में है आप उसके स्वप्न में जाएं और उसकी परीक्षा ले लें। ”

bhakt_seth_ki_kahani_in_hindi
bhakt seth ki kahani in hindi

अगले ही क्षण व्‍यापारी (bhakt seth) जी को एक स्वप्न आया।

स्वप्न मेँ धन की देवी माता लक्ष्मी उनके सामनेँ आई और बोली ,”

हे मनुष्य !

मैँ धन की माता लक्ष्मी हूँ।”

व्‍यापारी (bhakt seth) जी को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ और वो बोले ,

” हे माता आपने साक्षात अपने दर्शन देकर मेरा जीवन धन्य कर दिया है ,

बताइये मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूँ ?” ” कुछ नहीं !

मैं तो बस इतना बताने आयी हूँ कि मेरा स्वाभाव चंचल है, और वर्षों से तुम्हारे भवन में निवास करते-करते मैं ऊब चुकी हूँ और यहाँ से जा रही हूँ। ” व्‍यापारी (bhakt seth) जी बोले ,

सेठ जी की परीक्षा I bhakt seth ki kahani in hindi

” मेरा आपसे निवेदन है कि आप यहीं रहे , किन्तु अगर आपको यहाँ अच्छा नहीं लग रहा है तो मैं भला आपको कैसे रोक सकता हूँ, आप अपनी इच्छा अनुसार जहाँ चाहें जा सकती हैं।

”और माता लक्ष्मी उसके घर से चली गई।

थोड़ी देर बाद वे रूप बदल कर पुनः व्‍यापारी (bhakt seth) के स्वप्न मेँ यश के रूप में आयीं और बोलीं ,

” व्‍यापारी (bhakt seth) मुझे पहचान रहे हो?”

व्‍यापारी (bhakt seth) – “नहीं महोदय आपको नहीँ पहचाना।

यश – ” मैं यश हूँ ,

मैं ही तेरी कीर्ति और प्रसिध्दि का कारण हूँ ।

लेकिन अब मैँ तुम्हारे साथ नहीँ रहना चाहता क्योँकि माँमाता लक्ष्मी यहाँ से चली गयी हैं.

अतः मेरा भी यहाँ कोई काम नहीं।

व्‍यापारी (bhakt seth) -” ठीक है , यदि आप भी जाना चाहते हैं तो वही सही। ”

सेठ जी की परीक्षा I bhakt seth ki kahani in hindi

व्‍यापारी (bhakt seth) जी अभी भी स्वप्न में ही थे और उन्होंने देखा कि वह दरिद्र हो गए है और धीरे-धीरे उनके सारे रिश्तेदार व मित्र भी उनसे दूर हो गए हैं। यहाँ तक की जो लोग उनका गुणगान किया करते थे वो भी अब बुराई करने लगे हैं।

कुछ और समय बीतने पर माता लक्ष्मी धर्म का रूप धारण कर पुनः व्‍यापारी (bhakt seth) के स्वप्न में आयीं और बोलीं ,

” मैँ धर्म हूँ।

लक्ष्मी और यश के जाने के बाद मैं भी इस दरिद्रता में तुम्हारा साथ नहीं दे सकता ,

मैं जा रहा हूँ। ”

” जैसी आपकी इच्छा। ”

व्‍यापारी (bhakt seth) ने उत्तर दिया।

र धर्म भी वहाँ से चला गया।

कुछ और समय बीत जाने पर माता लक्ष्मी सत्य के रूप में स्वप्न में प्रकट हुईं और बोलीं ,

”मैँ सत्य हूँ।
लक्ष्मी ,

यश,

और धर्म के जाने के बाद अब मैं भी यहाँ से जाना चाहता हूँ. “ऐसा सुन व्‍यापारी (bhakt seth) जी ने तुरंत सत्य के पाँव पकड़ लिए और बोले ,

” हे महाराज ,

मैँ आपको नहीँ जानेँ दुँगा।

भले ही सब मेरा साथ छोड़ दें ,

मुझे त्याग दें पर कृपया आप ऐसा मत करिये ,

सत्य के बिना मैँ एक क्षण नहीँ रह सकता ,

यदि आप चले जायेंगे तो मैं तत्काल ही अपने प्राण त्याग दूंगा। “

” लेकिन तुमने बाकी तीनो को बड़ी आसानी से जाने दिया , उन्हें क्यों नहीं रोका। ” , सत्य ने प्रश्न किया।

व्‍यापारी (bhakt seth) जी बोले ,

” मेरे लिए वे तीनो भी बहुत महत्त्व रखते हैं लेकिन उन तीनो के बिना भी मैं भगवान् के नाम का जाप करते-करते उद्देश्यपूर्ण जीवन जी सकता हूँ ,

सेठ जी की परीक्षा I bhakt seth ki kahani in hindi

परन्तु यदि आप चले गए तो]

मेरे जीवन में झूठ प्रवेश कर जाएगा

और मेरी वाणी अशुद्ध हो जायेगी ,

भला ऐसी वाणी से मैं अपने भगवान् की वंदना कैसे कर सकूंगा,

मैं तो किसी भी कीमत पर आपके बिना नहीं रह सकता। व्‍यापारी (bhakt seth) जी का उत्तर सुन सत्य प्रसन्न हो गया ,

और उसने कहा ,

“तुम्हारी अटूट भक्ति नेँ मुझे यहाँ रूकनेँ पर विवश कर दिया और अब मैँ यहाँ से कभी नहीं जाऊँगा। ”

और ऐसा कहते हुए सत्य अंतर्ध्यान हो गया।

व्‍यापारी (bhakt seth) जी अभी भी निद्रा में थे।

थोड़ी देर बाद स्वप्न में धर्म वापस आया और बोला ,

“ मैं अब तुम्हारे पास ही रहूँगा क्योंकि यहाँ सत्य का निवास है .”
व्‍यापारी (bhakt seth) जी ने प्रसन्नतापूर्वक धर्म का स्वागत किया।

उसके तुरंत बाद यश भी लौट आया और बोला ,

“ जहाँ सत्य और धर्म हैं वहाँ यश स्वतः ही आ जाता है ,

इसलिए अब मैं भी तुम्हारे साथ ही रहूँगा। व्‍यापारी (bhakt seth) जी ने यश की भी आव -भगत की।

और अंत में माता लक्ष्मी आयीं।

उन्हें देखते ही व्‍यापारी (bhakt seth) जी नतमस्तक होकर बोले ,

“ हे देवी !

सेठ जी की परीक्षा I bhakt seth ki kahani in hindi

क्या आप भी पुनः मुझ पर कृपा करेंगी ?”
“अवश्य , जहां , सत्य , धर्म और यश हों वहाँ मेरा वास निश्चित है। ”

माता लक्ष्मी ने उत्तर दिया।

यह सुनते ही व्‍यापारी (bhakt seth) जी की नींद खुल गयी। उन्हें यह सब स्वप्न लगा पर वास्तविकता में वह एक कड़ी परीक्षा से उत्तीर्ण हो कर निकले थे।

मित्रों, हमें भी हमेशा याद रखना चाहिए कि जहाँ सत्य का निवास होता है वहाँ यश, धर्म औरमाता लक्ष्मी का निवास स्वतः ही हो जाता है । सत्य है तो सिध्दि, प्रसिध्दि और समृद्धि है।

धन्यवाद।

पॉंज‍िटि‍व बातें  

दोस्‍तो यदि आप इस ब्लॉग के ल‍िये हिंदी में अपना कोई लेख या  अपना ज‍िदंगी से सबधि‍त अनुभव अगर शेयर करना चाहते है,जो दूसरे पाठको के ल‍िये लाभदायक,प्रेरनादायक हो तो आप उसे  को  positivebate@gmail.com   पर भेज दीज‍िये । पोस्‍ट पंसद आने पर आपके नाम से प्रकाश‍ित की जायेगी ।  इसे आप अपने दोस्‍तो र‍िश्‍तेदारो को शेयर कर सकते है.  

आपको आज की कहानी भक्‍त सेठ की कहानी कैसी लगी, क्‍या आपको आज की इस कहानी भक्‍त सेठ की कहानी ।Bhakt seth ki kahani in hindi कैसी लगी, अपनी राय और सुझाव कृप्‍याा कमेंट बॉक्‍स दे । 

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational /Motivational Post के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार.

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positivebate18

Facebook   : Positive.bate.16

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments