Best study tips for students in Hindi छात्रों के लिए पढ़ाई से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स
दोस्तों नमस्कार, पढ़ाई तो हम सभी करते हैं। लेकिन जब हमारी बोर्ड परीक्षाओं के या कॉलेज की परीक्षाओं के नतीजे आते हैं, तो हम सभी के अलग अलग नंबर आते है। Best study tips for students in Hindi की इस पोस्ट में आज हम आपको study tips के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे कि आखिर एक टॉपर छात्र और एक साधारण छात्र में क्या फर्क होता है। आज की इस padhai kaise kare study tips में आपसे जो बाते शेयर की जायेगी निश्चित रूप से आपके लिये फायदेमद होगी, अगर आप उन पर सही तरीके से अमल करेंगे ।
इस फर्क को समझकर यदि आप भी उसी तरह से अपनी पढ़ाई करेंगे, तो हम आपको यकीन दिलाते हैं। कि हमारी इस पोस्ट Best study tips for students in Hindi को पढ़ने के बाद आपको ये यकीन हो जाएगा कि टॉपर छात्र भी आम छात्रों की तरह ही होते हैं। उनके पास संसाधन और सुविधाएं भी हमारी तरह ही होती हैं। लेकिन उनकी मेहनत और smart study करने के तरीके से वो टॉपर बनते हैं।
इस लेख में आपको padhai kaise kare study tips के बारे में भी बताएंगे। जिसे जानने के बाद आपको समझ आएगा कि आखिर अभी तक आप जो पढ़ाई करते थे। उसमें क्या कमी रहती थी। हमारे द्वारा दी गई study tips को अपनाने के बाद आप अपने पढ़ाई और नतीजों में फर्क भी देखेंगे।
जहां आप पहले अपनी कक्षा में औसत छात्र हुआ करते थे, वहीं हमारी study tips in Hindi को पढ़ने के बाद अपनी कक्षा में सर्वश्रेष्ठ छात्रों में शामिल हो जाएंगे। तो आइए आपको बताते हैं Best study tips for students in Hindi
एक साधारण बच्चा कैसे करता है पढ़ाई?
Best study tips for students in Hindi सबसे पहले आपको हम बताते हैं कि आखिए एक औसत छात्र कैसे पढ़ाई करता हैं। इससे आप समझ पाएंगे कि आप औसत छात्र की तरह पढ़ाई करते हैं या टॉपर की तरह। एक औसत छात्र यदि स्कूल में पढ़ता है, तो वो अक्सर रोजाना स्कूल जाता है और घर आकर या तो स्कूल से दिया काम खुद करता है या फिर ट्यूशन जाता है।
इस दौरान उसका मकसद हमेशा से स्कूल से दिए काम को पूरा करना होता है। जैसे ही उसका स्कूल का काम पूरा पूरा हो जाता है, वो खाली हो जाता है। जबकि औसत छात्र के मन में जब भी किसी विषय या सवाल को लेकर कोई संशय पैदा होता है, तो ज्यादातर समय अध्यापकों से पूछने से कतराता है।
एक आम छात्र हमेशा इसी तरीके से पढ़ता है, इस दौरान वो इसी काम को करने में कई बार तो दिन के कई घंटे निकाल देता है। लेकिन जब उसका नतीजा आता है, तो वो एक औसत छात्र की भांति ही प्रदर्शन कर पाता है।
एक टॉपर छात्र कैसे करता है पढ़ाई?
एक टॉपर छात्र के पास भी दिन और रात के बराबर घंटे उपलब्ध होते हैं। लेकिन उसी समय का इस्तेमाल कर कई बार वो परीक्षा में टॉपर बन जाता है। स्कूल से लेकर उसके माता पिता तक उस पर नाज करते हैं। इसलिए हमें हमेशा study tips टाॅपर से ही सीखने चाहिए।
यदि हम student की Study tips की बात करें, तो Topper छात्र हमेशा खुद का मूल्यांकन करता है। वो अपनी कमी को देखता है। उन पर विचार करता है, अपनी कमी को अपने अध्यापकों के साथ साझा करता है। जबकि वो हमेशा पढ़ाई से जुड़े नोट्स बनाता है। हमेशा सकारात्मक और अच्छी संगत में रहता है।
इन सब का नतीजा ये होता है कि जब उसका नतीजा आता है, तो उसके चेहरे पर खुशी स्पष्ठ दिखाई पड़ती है। साथ ही उसके पास भविष्य को लेकर एक बेहतर उम्मीद होती है।
अपनाएं Best study tips for students in Hindi
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस पोस्ट में हम आपको उन्हीं टॉपर बच्चों के द्वारा दिए गए study tips और तमाम तरह की जरूरी बातें आपके साथ साझा करेंगे। इस लेख में आपको बताएँगे कि Self study kaise kare क्योंकि बहुत से छात्र अपने घर पर रहकर अपनी पढ़ाई करते हैं।
उनके लिए ये बात जानना बेहद जरूरी है कि padhai kaise kare यदि उन्हें self study से जुड़े कुछ study tips मिल जाएंगे, तो वो पहले से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। साथ ही स्कूल, कॉलेज और कोचिंग जाने वाले छात्रों के लिए भी study tips दिए जाएंगे। सबसे खास study tips उन छात्रों के लिए होंगे जो इन दिनों कोरोना के चलते online study कर रहे हैं।
- स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए study tips
स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए सबसे जरूरी बात ये है कि वो नियमित स्कूल जाएं। यदि कभी किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पाते तो उसके बाद स्कूल का छूटा हुआ सारा काम जल्दी से पूरा करें। अपने अध्यापक से अपनी नियमित कापी चेक करवाएं साथ ही क्लास टीचर से लगातार बात करते रहें।
अपनी कमियों को क्लास टीचर के सामने जरूर रखें, इससे आप क्लास टीचर की नजर में भी बने रहेंगे, साथ ही आप अपने कमजोर चैप्टर पर भी अच्छी पकड़ बना सकते हैं।
- Class test में भाग अवश्य लें
स्कूल में हर सप्ताह या मासिक तौर पर टेस्ट आयोजित किए जाते हैं। यदि आप वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो इस तरह class test में जरूर भाग लें। study tips में क्लास टेस्ट एक आनिवार्य हिस्सा है। class test देने से आपको पता लगेगा कि आप अपनी कक्षा में आपकी रैंक पता लगेगी,
साथ ही आपको ये पता लगेगा कि आप किस विषय में कितने कमजोर हैं। क्या आप Test का दबाव होने के बावजूद अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं। इससे जब आपकी परीक्षा का समय आएगा तो आप तनाव मुक्त रह सकेंगे।
- नोट्स बनाकर पढ़ाई करें
यदि आपको कोई विषय मुश्किल लगता है, तो आप उस विषय के नोट्स बना लें। नोट्स में आप केवल उन्हीं बातों को लिखें जिन्हें आप बार बार भूल जाते हैं। ये नोट्स आपको जब आपके class test का समय आएगा या आपकी परीक्षा आएगी, तो आपको मददगार सिद्ध होंगे।
इनका फायदा ये होगा कि आप बेहद कम समय में केवल उन्हीं बातों को कई बार पढ़ सकते हैं, जो आप सबसे ज्यादा भूलते हैं। इससे आपका confidence level भी बढ़ेगा। साथ ही आप परीक्षा में आए प्रश्नों को बेहद आसानी से हल कर सकेंगे।
- पुराने पेपर का अध्यन जरूर करें
यदि आप बोर्ड की परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, तो जरूरी है कि आप बोर्ड की तरफ से आयोजित पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र का अध्ययन जरूर करें। इससे आपको परीक्षा के लेवल और आपकी तैयारी का लेवल पता लग सकेगा। यदि आप किसी प्रश्न पत्र को हल नहीं कर पाते तो तुरंत उस विषय पर मेहनत करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको परीक्षा से पहले ही एक परीक्षा का एहसास हो जाएगा।
जो कि आपकी तैयारी को और ज्यादा मजबूत करेगा। ये प्रश्न पत्र आपको किताबों की दुकान पर आसानी से मिल जाएंगे। Best study tips for students in Hindi में अगर आप इसे अपनाएंगे तो आपके लिए ये tips बहुत फायदेमंद साबित होगी।
परीक्षा से पहले इन बातों का रखें ध्यान। self study kaise kare tips in hindi
यदि आपने पूरे साल जी जान से मेहनत की है, तो आपको घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं हैं। हमने आपको जो study tips बताई है, उन्हें यदि आप नियमित अपना रहे होंगे, तो परीक्षा से पहले आप बिल्कुल तनाव मुक्त महसूस करेंगे। लेकिन study tips में हम आपको बता दें कि जैसे ही आपकी परीक्षा की तिथि घोषित हो जाए,
आप कुछ नया ना पढ़े। उस दौरान सिर्फ अपनी पुरानी किताबें और नोट्स का बार बार अध्ययन करें। परीक्षा से ठीक पहले यदि आप कुछ नया पढ़ते हैं, तो आप ना तो नया याद रख पाएंगे ना ही पुराने को परीक्षा में याद कर पाएंगे।
- इस तरह Attempt करें पेपर
कई बार परीक्षा के दौरान हम इतने तनाव में होते हैं, कि हमें जो आता है वो भी नहीं लिख पाते। 10 में हम आपकी इस समस्या का भी समाधान करेंगे। इसके लिए सबसे पहले आप अपने पास घड़ी रखें। यदि आपकी परीक्षा में तीन घंटे का समय मिलता है और छह प्रश्न आते हैंढ, तो एक प्रश्न पर एक घंटे का समय ही दें। साथ ही पेपर की शुरुआत करने से पहले आप एक बार पूरा पेपर पढ़ लें।
इसमें आप ये देखकर प्रश्न करें कि आपके लिए सबसे आसान कौन सा है। मुश्किल प्रश्न हमेशा सबसे बाद में करें। इससे आप कम समय में ज्यादा नंबर ले सकते हैं। साथ ही यदि अंत में समय बचता है तो इस बात की जांच अवश्य कर लें कि आपने सभी प्रश्नों के उत्तर तो दे दिए हैं ना।
college के छात्र इस तरह करें पढ़ाई (Best study tips for students in Hindi)
कॉलेज के छात्रों को जरूरी है कि वो एडमिशन लेने से पहले अपने विषय को ध्यान से चुनें। यदि आप अपनी पसंद का विषय चुनते हैं, तो ही आप कॉलेज में सफलता प्राप्त करेंगे। यदि आप ऐसा नहीं करते तो आप कितनी भी मेहनत कर लें, आप सफल नहीं होंगे। इसलिए हमारे द्वारा दी गई study tips को यदि आप अपने पसंददीदा विषय पर अपनाएंगे तो काॅलेज में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
- विषय को समझने की कोशिश करें
आपने अब तक यदि स्कूल में किताबों को ही पढ़ा है, तो कॉलेज में आपको ये पैटर्न बदलने की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि कॉलेज में आपको काफी विस्तृत अध्ययन करना होता है। इसलिए यहां आप सेलेब्स की किताबों के अलावा अपनी लाइब्रेरी और इंटरनेट पर भी जानकारी ढूंढने की कोशिश करें। इस तरह से यदि आप पढ़ते हैं, तो आपको परीक्षा के दौरान उत्तर को बेहद सटीक और विस्तृत लिखने में मदद मिलेगी। इससे आप कॉलेज के दौरान किसी प्रतिस्पर्धा और लोगों से किसी विषय पर बात करने में भी मदद मिलेगी।
इस तरह करें परीक्षा की तैयारी। study tips in hindi for students exams
Best study tips for students in Hindi में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपनी कॉलेज की परीक्षा की तैयारी कैसे करें। कॉलेज की परीक्षा हर छह महीने में होती है, इसलिए जरूरी है कि आप अपना study plan छह महीने के हिसाब से बनाएं। साथ ही कोशिश करें कि अपने अध्ययन को काफी विस्तृत रखें।
क्योंकि कॉलेज परीक्षाओं के दौरान आपको सिर्फ उत्तर ही नहीं लिखना होता, बल्कि आपको सबसे अलग और सबसे बेहतर उत्तर लिखने की कोशिश करनी चाहिए। ताकि एग्जामिनर की नजर में आपका लिखा वाकई अलग प्रतीत हो। यदि आप इस study tips को अपनाते हैं, तो परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
परीक्षा के दौरान ना दिखाएं हड़बड़ी
कॉलेज की परीक्षा हर छह महीने में आयोजित की जाती है और कॉलेज में विषय भी अधिक होते हैं। ऐसे में ये बात जानना बेहद जरूरी है कि आप परीक्षा के दौरान किसी तरह की हड़बड़ी ना दिखाएं। आप पहले प्रश्न को पढ़े फिर उसका विस्तार से उत्तर लिखिए। कोशिश करें कि उत्तर अपने शब्दों में और उदाहरण के साथ लिखें। इससे आपको उत्तर लिखने में आसानी रहेगी और परीक्षक भी प्रभावित होगा।
कैसे करें competition exam की तैयारी Best study tips for students in Hindi
आज कोई भी छात्र पढ़कर घर नहीं बैठना चाहता। कोई प्राइवेट नौकरी करना चाहता है, तो कोई सरकारी। लेकिन सरकारी नौकरी करने के लिए आपको परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है।
जिसके बाद रैंकिंग के आधार पर ही नौकरी दी जाती है। ऐसे में जरूरी है कि padhai kaise kare study tips की जानकारी आपको अच्छे से हो। तभी आप लाखों बच्चों की भीड़ में आगे निकल सकते हैं।
तो आइए आपको बताते हैं competition exam से जुड़े Best study tips for students in Hindi
- कैसे करें तैयारी की शुरुआत? self study kaise kare tips in hindi
सबसे पहले आप निर्धारित करें कि आप किस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं। जैसे कि Railway, banking, ssc, air force etc. यदि आप किसी एक परीक्षा का अच्छे से चुनाव कर लेते हैं, तो समझिए आपने एक बहुत बड़ा पड़ाव पार कर लिया है।
ज्यादातर बच्चे इसी उलझन में रहते हैं कि वो किस परीक्षा की तैयारी करें। हमेशा ध्यान रखें कि जब भी तैयारी करें किसी एक परीक्षा को टारगेट करके करें। इससे आपको सफलता भी जल्दी मिलेगी और फोकस भी अच्छे से कर सकते हैं। आइए अब आपको आगे बताते हैं कि Study kaise kare.
Padhai kaise kare study tips?
सबकुछ तय करने के बाद आप देखिए कि उस परीक्षा का सिलेबस क्या दिया गया है। साथ ही पिछले दस से पन्द्रह सालों के पेपर का अध्ययन कीजिए। पेपर के अध्ययन के दौरान आपको पता लग जाएगा कि आप का लेवल कितना है और परीक्षा का लेवल किस स्तर का होता है।
इसे देखने के बाद आपको ये समझने में आसानी हो जाएगी कि आपको किस स्तर की मेहनत करने की जरूरत है और कितना समय लगेगा। Study kaise kare के अगले पड़ाव पर आप विषयवार अध्ययन करना प्रारंभ कर दीजिए। इसमें आप उन विषयों पर ज्यादा समय दीजिए जिनमें आप कमजोर हैं।
इससे आप अपने कमजोर विषय पर मजबूत पकड़ बना लेंगे। इससे आप जब परीक्षा में बैठेंगे तो सभी प्रश्नों को आसानी से हल कर लेंगे।
- Test series जरूर लगाएं
जैसे ही आपको लगता है कि आपने अपना सिलेबस पूरा कर लिया है, आप Test series लगाना प्रारंभ कर दीजिए। इससे आपको अपनी गलतियों का पता लगेगा साथ ही आपको अभ्यास भी होता जाएगा। test series आप आॅनलाइन या आॅफलाइन दोनों माध्यम से दे सकते हो।
यदि आप self study करते हैं, तो आप ये भी जान लीजिए कि self study kaise kare. Self study करने के लिए जब आप test series लगाएं तो देखें कि सबसे ज्यादा आपने किस विषय में गलती की है। फिर कोशिश करें कि उस टॉपिक पर ऑनलाइन या किताब के जरिए उस विषय से जुड़े बहुत सारे प्रश्न हल करें। इससे जब आप अगली बार test series लगाएंगे तो पाएंगे कि उस विषय से जुड़े प्रश्न आप गलत नहीं करेंगे।
- Exam Time में इन बातों का रखें ध्यान
प्रतियोगी परीक्षा ना रोज रोज होती है, ना ही उसे बिना तैयारी के दिया जा सकता है। इसलिए जब भी हमारा कोई पेपर होता है, तो जरूरी है कि हम उसमें अपनी पूरी ताकत लगा दें। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे study tips देने जा रहे हैं, जिससे आप exam time में संतुलन के साथ सभी प्रश्न हल कर सकेंगे।
इसमें आप ध्यान रखें कि सबसे पहले उन प्रश्नों को हल कीजिए जो कि सबसे कम समय लेते हैं। यदि आप उन प्रश्नों को हल कर लेते हैं, तो गणित, रीजनिंग, अग्रेजी आदि को हल कीजिए। साथ ही इस दौरान आप ध्यान रखिए कि यदि परीक्षा में Negative marking है तो आप केवल वही प्रश्न हल कीजिए जिन पर आपको पूरी तरह से सही होने का भरोसा है। नहीं तो आपके सही प्रश्न भी गलत हो जाएंगे।
- Best study tips for Online education
यदि आप online study करते हैं, तो आपको बहुत सावधानी से पढ़ाई करनी चाहिए। क्योंकि online study के दौरान आपको कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होता, जो बता सके कि आप किस दिशा में जा रहे हैं। इसलिए इसी पोस्ट में हम आपको Online study से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देने जा रहे हैं।
यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान उन टिप्स को अपना लेते हैं, तो आपको काफी हद तक पढ़ने में भी मदद मिलेगी। साथ ही आप जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उसमें आपको सफलता भी प्राप्त होगी। तो आइए आपको online study के लिए best tips देते हैं।
1- कभी भी ऑनलाइन क्लास लेट कर ना लें, भले ही फिर आपका टीचर आपको क्यों ना देख रहा हो।
2- क्लास नियमित तौर पर लें, ताकि आप पीछे ना रहें।
3- क्लास के साथ नोट्स बनाते रहें, इससे आपको बाद में रिवीजन करने में आसानी रहेगी।
4- हमेशा एक ही टीचर से पढ़ाई करें, रोज रोज टीचर बदलने से आप कभी भी सिलेबस पूरा नहीं कर पाएंगे।
5- हमेशा ये ध्यान रखें कि आप जो पढ़ रहे हैं, वो परीक्षा उपयोगी है या नहीं। यदि ऐसा नहीं है तो आप किसी दूसरे टीचर से पढ़े।
6- कभी भी एक साथ कई घंटे ऑनलाइन पढ़ाई ना करें, इससे आपकी आंखों में दर्द होने लगेगा। साथ ही हर दो घंटे बाद अपनी आंखों को ठंडे पानी से धोते रहें।
7- हमेशा सीधा बैठकर और सुबह उठकर पढ़ने की कोशिश करें।
8- हमेशा ऑनलाइन स्टडी हेडफोन लगाकर या शांत माहौल में बैठकर करें
9- यदि आपकी क्लास live होती है, तो अपने टीचर को कमेंट के माध्यम से सवालों के जवाब भी देते रहे।
10- कभी भी समय खराब ना करें, कई बार हम ऑनलाइन वीडियो देखने में कई घंटे बर्बाद कर देते हैं और हमें पता भी नहीं चलता। इसलिए ऐसा करने से बचें।
11- यदि आप इन सब study tips का online study के दौरान ध्यान रखते हैं, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।
In opanion:
दोस्तों, आपको हमने इस पोस्ट में बताया Best study tips for students in Hindi के बारे में। यदि आप बताए गए इन टिप्स को अपनाते हैं, अपनी परीक्षाओ में सफलता का परचम लहरा पाएंगे। साथ ही हमने आपको जानकारी दी कि आज के समय में ऑनलाइन padhai kaise kare study tips. इससे आप यदि गांव देहात के इलाके में रहते हैं, तो अपने घर बैठकर भी पढ़ाई कर सकते हैं। हमें आशा है कि हमारे द्वारा बताए गए study tips से आपको जरूर मदद मिलेगी। साथ हो इसे आप अपने study plan में जरूर शामिल करेंगे।
धन्यवाद
पॉंजिटिव बातें
New Articals:-
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- सरकारी नौकरी का सपना कैसे साकार करें ??
- पढाई में सफल होने के रामबाण टिप्स
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बेस्ट टिप्स
- जिदंगी में कामयाब होने के 14 जादुई तरीके
- भगवान गौतम बुद्ध जीवन परिचय एवं उनके कोटस
- टॉंप 25 स्टूडेटस मोटिवेशनल कोटस
- भरोसा बेहतरीन हिदी कोटस
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 June 2021
- रक्षा बंधन
- 4 लघु बेहतरीन माटिवेशनल कहानियॉं
- शानदार पढ़ाई करने 20 जादुई तरीके
- भाई बहन के अटूट प्यार/ झगडे के कोटस
- 14 श्रेष्ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
Readers Choice:
- सरकारी नौकरी का सपना कैसे साकार करें
- 14 श्रेष्ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- भरोसेमेंद दोस्ती
- सफल बनने के लिये सही निर्णय कैसे ले
- क्लास टॉप करने के 7 बेहद आसान टिप्स/ट्रिक्स
- आपकी क़ीमत
- अपने करीबी को वेलेंटाइन डे के दिन भेजे यह 20 शानदार शायरी
- नये साल 2021 की दमदार शायरी
- हैप्पी न्यू ईयर 2021 । नये साल के बेहतरीन कोटस
- भारतीय होने पर गर्व कराता एक पर्व
- घर बैठे internet से पैसे कैसे कमाये?
- स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर यूथ डे क्यों मनाया जाता है
- राजा और लडकी की कहानी “जरूरत”
- जिदंगी का सबक एक कहानी
- सूफी फकीर की जिदंगी बदल देने वाली कहानी
- जिदंगी बेहद सफल लोगों की 7 आदते
Life Changing Stories:
- पढाई में ध्यान कैसे लगाये
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- साधु (guru) की सीख
- दिखावे का फल
- सुखी जीवन के उपाय
- भविष्य और अतीत कल्पित हैं
- बाज और किसान की कहानी
- मेहनत का धन
- मुट्ठी भर मेढक
- नामुमकिन कुछ भी नही (विल्मा रूडोल्फ)
- गुरू (guru) शिष्य और चावल की Best कहानी
Best Of PositiveBate:
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positive.bate
Facebook : Positive.bate.16
प्रिय दोस्तों यदि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव जिनके माध्यम से आप दूसरों की जिदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीजिऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृशित की जायेगी ।