Home Motivational stories खुद के Talent / Skill को जानोगे तो दुनिया कदमो में होगी...

खुद के Talent / Skill को जानोगे तो दुनिया कदमो में होगी । Best Motivational Success Story in Hindi Talent। Apne Talent Ko Kaise Pahchane Best 1 Method

Apne-Talent-Ko-Kaise-Pahchane

Contents show
1 Best Motivational Success Story in Hindi | नमस्कार दोस्तों PositiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है। जीवन में सफलता (Success) को पाने के लिए खुद को पहचानना जरूरी होता है। यदि कोई इंसान अपनी कमियों और खूबियों को पहचान लेता है तो उसका सफल होना निश्चित होता है।

खुद के Talent / Skill को जानोगे तो दुनिया कदमो में होगी, 5 बेहतरीन तरीके 

Best Motivational Success Story in Hindi | नमस्कार दोस्तों PositiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है। जीवन में सफलता (Success) को पाने के लिए खुद को पहचानना जरूरी होता है। यदि कोई इंसान अपनी कमियों और खूबियों को पहचान लेता है तो उसका सफल होना निश्चित होता है। 

आज हम आपको एक बेहतरीन Apne Talent Ko Kaise Pahchane  शेयर करने वाले हैं। जिसको पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुद की पहचान करना कितना महत्वपूर्ण होता है। 

Best Life Changing Success Hindi Story 

एक बार की बात है कि एक बस स्टैंड पर एक भिखारी रहा करता था। वह भिखारी आने जाने वाले यात्रियों से भीख मांग कर अपना पेट भरता था।  एक बार एक दिन जब वह भिखारी भीख मांग रहा था तो बस से एक व्यक्ति उतराTa ?

जिसने काफी अच्छे कपड़े पहन रखे थे तो भिखारी ने सोचा यह एक अमीर आदमी लगता है जो शायद मुझे कुछ पैसे देते और भिखारी ने उस व्यक्ति से भीख मांगी। तो वह व्यक्ति बोला कि तुम हमेशा भीख मांगते ही रहते हो या फिर किसी को बदले में कुछ देते भी हो। भिखारी बोला साहब मेरे पास देने के लिए कुछ भी नहीं है तो ??

Best Motivational Success Story in Hindi

मैं किसी को क्या दे सकता हूं तो उस व्यक्ति ने जवाब दिया कि जब तुम किसी को कुछ दे नहीं सकते हो तो तुमको मांगने का भी कोई हक नहीं है। मैं एक व्यापारी हूं और यदि तुम मुझे कुछ दे सकते हो तो ही मैं तुमको कुछ दे सकता हूं। कहकर वह व्यक्ति वहां से चला जाता है। 

Best Life Changing Success Hindi Story 

इधर भिखारी उस व्यक्ति की कही बातों पर विचार करने लग जाता है और सोचता है कि मुझे भीख में ज्यादा पैसे इसलिए नहीं मिलते हैं क्योंकि मैं बदले में किसी को कुछ नहीं दे पाता हूं और मैं हमेशा मांगता ही रहता हूं और भिखारी ने उस दिन सोचा की ,

वह किसी से तभी भी लेकर जब उसको बदले में कुछ देगा।  इस चक्कर में भिखारी के 2 दिन निकल जाते हैं और उसको समझ नहीं आता है कि वह बदले में लोगों को क्या दें। तीसरे दिन जब बहरे बस स्टैंड पर बैठा हुआ था तो,उसके पास में कुछ पौधे थे। जिसको देखकर उसने सोचा की बदले में लोगों को उन पौधों के फूल देगा।

अब हर दिन भिखारी पौधों के फूल को तोड़ता और लोगों को भीख के बदले में फूल देता था ।  एक दिन उस भिखारी की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी। जिसने उसे बदले में कुछ देने के लिए प्रेरित किया था। भिखारी उस व्यक्ति के पास जाता है और उसको वह फूल देने लगता है। जिस पर वह व्यक्ति खुश होकर उस व्यक्ति को कुछ पैसे दे देता है।

Best Motivational Success Story in Hindi

इस बात पर वह व्यक्ति कहता है कि वाह क्या बात है। आज तो एक भिखारी नहीं बल्कि एक व्यापारी बन गए हो और यह कह कर वह वहाँ से चला जाता है लेकिन इस बात पर फिर भिखारी गहराई से सोचने लग जाता है और सोचता है कि मैं एक भिखारी नहीं हूं बल्कि एक व्यापारी हूं.

Life Changing Motivational Hindi Story में भिखारी बस से उतरता है और उस दिन के बाद वह बस स्टैंड पर भीख मांगता हुआ नहीं दिखता है लेकिन 1 साल के बाद दो व्यक्ति सूट बूट में बस में सफर कर रहे थे और

दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और बोले कि क्या तुमने मुझे पहचाना है। 

दूसरा व्यक्ति बोलता है कि नहीं मैंने तुमको नहीं पहचाना है।

शायद हम पहली बार मिल रहे हैं। 

पहला व्यक्ति बोलते हैं कि नहीं हम पहले भी मिल चुके हैं। 

दूसरा व्यक्ति बोलता है कि मुझे याद नहीं है कि हम पहले कब मिल चुके है। 

इस बात पर वह व्यक्ति मुस्कुरा कर बोलता है कि मैं वही भिखारी हूं जो इस बस स्टैंड पर भीख मांगता फिरता था लेकिन तुम्हारी बातों ने मुझको एक सफल व्यापारी बना दिया है और आज मेरे पास सब कुछ है। दूसरा व्यक्ति मुस्कुराता है और बोलता है कि क्या तुम ही भिखारी हो।

जिसे मैंने भीख देने से मना कर दिया था लेकिन दूसरी बार तुमने मुझे फूल दिए थे और बदले में मैंने तुम्हें पैसे दिए थे। तो वह व्यक्ति बोलता है कि हां मैं वही भिखारी हूं लेकिन आज मैं उन्हीं फूलों का एक सफल व्यापारी हूँ और मैं अपने व्यापार के लिए दूसरे शहर जा रहा हूं। 

Life Changing Motivational Hindi Story

वह व्यक्ति बोलता हैं कि यदि उस दिन आपने मुझे बदले में कुछ देने के लिए प्रेरित नहीं किया होता तो शायद मैं आज इतना बड़ा व्यापारी नहीं बन पाता और यहीं पर भीख मांगता रहता। दोनों व्यापारी इस बात पर काफी ज्यादा खुश होते हैं और अपने शहर बातें करते हुए निकल पड़ते हैं। 

Moral of Story – 

इस Inspirational Success Hindi Story / Inspirational Success Hindi Story हमको यह शिक्षा मिलती है कि जीवन में कामयाब(Success) होने के लिए आपको सिर्फ एक सही विचार की आवश्यकता होती है। आपको सिर्फ सही दिशा दिखाने की आवश्यकता होती है। यदि कोई व्यक्ति आपको कामयाब होने के तरीके बता देता है तो आपके लिए कामयाब होना बेहद ही आसान हो जाता है। 

इस Inspirational Success Hindi Story / Motivational hindi kahani में यदि व्यापारी उस भिखारी को बदले में कुछ देने के लिए प्रेरित नहीं करता तो शायद वह भिखारी एक सफल व्यापारी नहीं बन पाता। इसीलिए जीवन में कामयाब होने के लिए बड़ी सोच रखनी चाहिए और खुद को हमेशा बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए मोटिवेट करते रहना चाहिए।

इस कहानी में सफल व्यापारी ने उस भिखारी के आत्मसम्मान को एक नई दिशा दी थी।  जिसके बाद वह भिखारी वापस नहीं मुड़ा और आगे बढ़ता ही चला गया।  इस प्रकृति का यही नियम है कि जीवन में कामयाब (Success Hindi Story) होने के लिए अपने आत्मसम्मान को जागृत करें और खुद को कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित करें। यही जीवन का साऱ है। 

 

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18