Home Moral Story In Hindi ईमानदारी का फल मीठा होता है | Best Motivational Story in Hindi...

ईमानदारी का फल मीठा होता है | Best Motivational Story in Hindi on Honesty | Best Story On Honesty 1

Best-Motivational-Story-in-Hindi-on-Honesty

Contents show
2 Best Motivational Story in Hindi on Honesty | नमस्कार दोस्तों PostiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है। उम्मीद करते हैं कि आप सभी अच्छे होंगे और अपने जीवन में कुछ बेहतर कर पा रहे होंगे। दोस्तों एक सच्चे और ईमानदार(Honest) इंसान की अलग ही पहचान होती है।

 ईमानदारी का फल मीठा होता है | Best Story on Honesty | सफल होना है तो पढ़े ये कहानी 

Best Motivational Story in Hindi on Honesty | नमस्कार दोस्तों PostiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है। उम्मीद करते हैं कि आप सभी अच्छे होंगे और अपने जीवन में कुछ बेहतर कर पा रहे होंगे। दोस्तों एक सच्चे और ईमानदार(Honest) इंसान की अलग ही पहचान होती है।

यदि आपके समाज में कोई ईमानदार(Honest) व्यक्ति होता है तो उस इंसान के प्रति सभी का नजरिया अलग होता है। एक ईमानदार(Honest) इंसान को हर जगह इज्जत मिलती है क्योंकि ईमानदारी कमाने में एक इंसान को पूरा जीवन लग जाता है। यदि आप भी ईमानदार बनना चाहते हैं,

तो उसके लिए हम आपके साथ बेहतरीन Best Motivational Story in Hindi on Honesty शेयर करने वाले हैं। यदि आप इन Hindi Kahani को पढ़ते हैं तो आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा जरूर मिलती है। कहा जाता है कि,

ईमानदारी का फल हमेशा मीठा होता है(The Fruit of Honesty is Always Sweet) ” तो दोस्तों यह बात पूरी तरह से सत्य हैं क्योंकि ईमानदारी(Honesty) एक ऐसा मीठा फल होता है। जिसका बीज यदि आप लगाते हैं तो आप उसका फल एक दिन में नहीं मिलता है लेकिन एक दिन जरूर मिलता है। 

ईमानदार(Honest) बनना कठिन जरूर होता है लेकिन जैसे ही आप इमानदारी की राह पर निकल पड़ते हैं तो कामयाबी आपको निश्चित मिलती है। ईमानदारी का फल कितना मीठा होता है। इस बात को हम कुछInspirational Story in Hindi on Honesty ” से समझने की कोशिश करते हैं तो चलिए जानते हैं। 

Best Motivational Story in Hindi on Honesty

हम आपके साथ “ Short Moral Story on Honesty “ शेयर करने वाले है। जिनको पढ़ने के बाद इनके अर्थ को अच्छे से समझे और इन सभी कहानियों को अपने जीवन में जरूर उतारे। 

दोस्तों क्या आप ईमानदार(Honest) होने का एक ऐसा फायदा जानना चाहते हैं। जिसके बाद आप ना चाहते हुए भी अपने आप में Famous बनते चले जाते है और पूरी दुनिया आपकी इज्जत करने लगती है। तो इसका जवाब इस कहानी(Story) में आपको मिलेगा। 

Hindi Story On Honesty| ईमानदारी की बेहतरीन कहानियां 

Best Motivational Story of Milk Man – एक बार की बात है कि एक गांव में एक दूधवाला रहा करता था और उसके पास बहुत सारी गाय थी। जिनका वह दूध निकाल कर के गांव से बाहर शहर में जा करके बेचा करता था। दूध वाले को शहर में दूध बेचने के लिए अपने गांव से दूर एक नदी को पार करना पड़ता था।

नदी को पार करके दूधवाला शहर में जाकर लोगों को अपना दूध बेचकर आता था। दूधवाला एक बेईमान इंसान था। जो नदी पार करते समय नदी का पानी दूध में मिलाकर शहर के लोगों को बेचा करता था। इस तरह से दूध वाले ने दूध बेचकर काफी ज्यादा मुनाफा भी कमाया था। 

Hindi Short Story On Honesty में एक बार दूधवाला अपने बेटे की शादी की खरीदारी करने के लिए शहर से पैसा इकट्ठा करके बाजार चला जाता है और वहां पर सभी जरूरी और कीमती सामान जैसे कपड़े और गहने खरीद लेता है। खरीददारी करते करते उसको शहर में ही शाम हो जाती है,

और जब वह दूध वाला वापस घर को लौटता है तो उसको नदी पार करनी थी। नदी पार करते समय दूध वाले ने अपना सारा सामान एक नाव में डाल दिया। लेकिन वजन अधिक होने की वजह से वह नाव असंतुलित हो गई। जिसकी वजह से वह पलट गई। नाव पलटने के बाद दूधवाले ने जैसे तैसे करके अपनी जान तो बचा ली,

लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण सामान को नहीं बचा पाया और सारा कीमती सामान नदी में बह गया। जिसके बाद नदी किनारे बैठकर के दूध वाला जोर जोर से रोने लग गया। तभी नदी से आवाज आती है कि तुम रोते क्यों हो क्योंकि तुमने सिर्फ वही गवाया है जो तुमने लोगों को धोखा देकर कमाया है।

Best Motivational Story of Milk Man

जिस तरह से तुम दूध में पानी मिलाकर लोगों को बेईमानी से दूध बेचा करते थे। वो सब कुछ पानी में ही मिल गया है। यदि तुम ईमानदारी से लोगों को दूध बेचते तो शायद आज तुम्हारा सामान नदी में नहीं बहता। यह तुम्हारी बेईमानी का ही नतीजा है। 

Moral Story on Honesty in Hindi इस कहानी से हम सभी को यह शिक्षा(Lesson) मिलती है कि जीवन में हमेशा अपने काम के प्रति ईमानदार रहें। क्योंकि बेईमानी से कमाया गया धन ज्यादा समय के लिए नहीं टिकता है। 

अब आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि ईमानदार(Honest)कैसे बने?(Best Story On Honesty) तो आगे हम आपको ईमानदार(Honest) बनने के कुछ तरीके बताने वाले हैं। जिनको अपनाकर आप एक ईमानदार इंसान बन सकते हैं। 

यदि आप एक ईमानदार इंसान बनना चाहते हैं तो आपको हमेशा सच्चाई का पालन करना होगा। क्योंकि सच्चाई ही एकमात्र ऐसा साधन है जो आपको ईमानदारी की मंजिल पर लेकर जाती है। 

एक ईमानदार(Honest इंसान बनने के लिए आपको कोई भी निर्णय लेने से पहले कुछ समय के लिए सोचना और समझना चाहिए। आपको हर एक परिस्थिति के चारों पहलु को देखना चाहिए। तब जाकर अपना निर्णय लेना चाहिए। 

ईमानदार(Honest) इंसान बनने के लिए आपको कभी भी किसी भी अन्य व्यक्ति से अपनी खुद की तुलना नहीं करनी चाहिए। क्योंकि सफल इंसान कभी भी खुद की तुलना दूसरों से नहीं करता है। 

Moral Story on Honesty in Hindi

यदि आप ईमानदार लोगों की गिनती में आना चाहते हैं तो आपको हर समय खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहना होगा। जितना आप खुद को बेहतर बनाते चले जाते हैं। उतना ही आप ईमानदारी के रास्ते पर चलने में सक्षम होते हैं। 

ईमानदार(Honest) बनने के लिए अपने जीवन में हमेशा अच्छी आदतों को अपनाएं। अच्छी आदतों की मदद से ही आप दूसरों के प्रति विश्वास बना सकते हैं और ईमानदार भी बन सकते है। 

“ उम्मीद करते हैं कि आपको आज की हमारी यह ” Best Motivational Story in Hindi on Honesty / Best Story On Honesty  ” जरूर पसंद आई होगी और यदि आप भी जीवन में सफलता(Success) को हासिल करना चाहते हैं तो उसका सिर्फ एक ही रास्ता है कि आप ईमानदार(Honest) की राह पर चलकर ही अपने कार्य को पूरा करें। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद। 

 

अच्‍छा फिर मिलते हैं दोस्‍तों  आप सब से क‍िसी ऐसे ही  ज्ञानर्वधक टॉपिक के साथ | तब तक के ल‍िये

———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

 

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।