पैर की मोच और छोटी सोच, कभी आगे नहीं बढ़ने देती है । Best Motivational Story in Hindi 1

Motivational Story in Hindi
Motivational Story in Hindi

 पैर की मोच और छोटी सोच कभी आगे नहीं बढ़ने देती है 

नमस्कार दोस्तों PositiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है। आज इस लेख Best Motivational Story in Hindi में , दोस्तों कहा जाता हैं कि जिस दिन आप अपनी सोच को बड़ा बना लेते हैं

उसी दिन बड़े बड़े लोग आपके बारे में बातें करना शुरू कर देते हैं ” मेरे प्यारे दोस्तों, बड़ा सोचने (Big thinking) का कोई पैसा नहीं लगता है लेकिन फिर भी हम बड़ा नहीं सोच पाते हैं। क्योंकि कभी भी हमको किसी ने सिखाया ही नहीं है कि बड़ा कैसे सोचते हैं?(How to Think Big).

 Best-Motivational-Story-in-Hindi-On-Thinking
Best Motivational Story in Hindi On Thinking

Best Motivational Story in Hindi :

  1. एक गरीब व्यक्ति कभी भी अमीर बनने के बारे में नहीं सोचता है।
  2. एक विद्यार्थी एग्जाम में सिर्फ पास होने के लिए पढता है। कभी भी एग्जाम में टॉप करने के लिए नहीं सोचता है।
  3. एक Employee सिर्फ जॉब करने के बारे में सोचता है। कभी भी कंपनी में Higher Rank पर जाने की नहीं सोचता है।

इस तरह से हम सभी एक औसत जीवन जीते रहते हैं और ऐसा इसलिए होता है कि हम कभी भी बड़ी सोच नहीं रखते हैं। इसलिए कहा जाता है कि ” पैर की मोच और छोटी सोच इंसान को कभी आगे नहीं बढ़ने देती है

ज्यादातर लोग बड़ी सोच को लेकर कहते हैं कि सोचने को तो कोई भी कुछ भी सोच सकता है लेकिन सोची हुई हर एक बात सच नहीं होती है और दोस्तों यदि आप का भी यही मानना है,

तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब,इस Short Motivational Story in Hindi के माध्यम से देने वाले हैं। इस Motivational Story in Hindi से आप जानेंगे कि जो बड़ा सोचता है,

वही सफलता(Success) को हासिल करता है तो इस Hindi Kahani को जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

पैर की मोच और छोटी सोच  

इस Short Motivational Story in Hindi कहानी में एक बार की बात है कि एक गांव में श्याम नाम का एक बहुत ही गरीब लड़का रहता था। श्याम का परिवार इतना गरीब था कि,

उनके पास दो वक्त के लिए खाने को खाना भी नहीं था।श्याम के परिवार की हालत बहुत ज्यादा खराब थी और पिछले कुछ समय से श्याम अपने गांव के आसपास काम की भी तलाश कर रहा था,

लेकिन उसको गांव में कोई भी काम नहीं मिल पा रहा था, तो श्याम ने तय किया कि वह गांव में न रहकर दूसरे शहर में जाकर काम करेगा।

श्याम अपनी किस्मत को आजमाने के लिए Train में बैठकर शहर की तरफ निकल पड़ा। Train का सफर काफी लंबा था तो उस को बीच रास्ते में भूख लगी तो उसकी माँ ने टिफन में रोटियां बना कर रख दी थी।

Short-Motivational-Story-in-Hindi
Short Motivational Story in Hindi

घर में सब्जी ना होने की वजह से श्याम सिर्फ अपने टिफिन में रोटियां लेकर आया था।जैसे-जैसे Train आगे बढ़ती चली जा रही थी और दोपहर का वक्त हो रहा था तो श्याम ने अपना टिफिन खोला और रोटियों को खाने लग गया।

Train में बैठे आसपास के सभी लोग श्याम की तरफ देख रहे थे, तो श्याम अपने टिफिन में से रोटी का टुकड़ा तोड़ता,और अपने टिफिन में चारों तरफ तुम आकर उसको खा लेता था,

तो उसके आसपास में बैठे लोगों ने श्याम से पूछा कि भाई तुम इस खाली टिफिन में रोटियां क्यों घुमा रही रहे हो? इसी बात पर श्याम ने कहा कि खाली टिफिन में रोटियां घुमाने से मैं इसमें रखे आचार का आनंद ले पा रहा हूं।

मैं IMAGINE कर रहा हूं कि इस खाली टिफिन में आचार रखा है।इसी बात पर पास में बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि तुम ऐसा करने पर क्या तुम्हें अचार का स्वाद आ रहा है। श्याम कहता है कि यही तो इमैजिनेशन की पावर होती है

” जैसा आप सोचते हैं वैसा ही आप अनुभव करने लग जाते हैं ” Best Motivational Story in Hindi में पास में बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि बड़े ही आश्चर्य की बात है,

Motivational-Story-in-Hindi
Motivational Story in Hindi

कि सिर्फ तुमने आचार के बारे में ही सोचा। वही तुम सब्जियों के बारे में भी सोच सकते थे। तुम एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट सब्जियों का भी आनंद ले सकते थे। लेकिन सिर्फ तुमने अचार के बारे में सोचा। यदि तुम स्वादिष्ट सब्जियों के बारे में सोचते तो शायद तुम उनका भी आनंद ले पाते।

इस कहानी से आपने क्या सीखा?(Moral)  

यह Best Motivational Story in Hindi / Motivational Story in Hindi हमको सिखाती है कि जीवन में हम किसी भी चीज को लेकर जितना सोच पाते हैं, बदले में हमको सिर्फ उतना ही मिलता है।
यदि हम किसी भी चीज के प्रति छोटी सोच रखते हैं,तो हमारी सफलता(Success) भी छोटी ही होती है। बड़ा सोचने का अर्थ यह नहीं होता है कि आप जो भी सोच रहे हैं वह आपको तुरंत मिल जाए।
बड़ा सोचने का मतलब यह होता है कि जब आप कुछ भी बड़ा सोचते हैं, तभी आप को बड़ा मिल पाता है, तभी आप उस बड़े के लिए प्रयास कर पाते हैं।

आप जितनी बड़ी सोच रखते हैं, आपके अंदर उतना ही बड़ा आत्मविश्वास होता है और आपको लगता है कि आप उसको हासिल कर सकते हैं। जीवन में कोई भी लक्ष्य मेहनत के दम पर प्राप्त नहीं किया जाता है।

बल्कि बड़ी सोच के दम पर प्राप्त किया जाता है। यदि आपको लगता है कि आप बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं तो उसके पीछे आपकी बड़ी सोच कार्य करती है।

यदि हम बात करें एक महान व्यक्ति दशरथ मांझी जिन्होंने एक विशाल पहाड़ को काटकर बीच में से सड़क बना दी थी क्योंकि उनको खुद पर विश्वास था और उन्होंने,उस बड़े पहाड़ को काटने के बारे में कभी न कभी सोचा था,

और एक उसको काट भी दिया था।ठीक उसी तरह से यदि आप अपनी जिंदगी में सफलता(Success) को हासिल करना चाहते हैं, तो आपको बड़े सपने देखने चाहिए और उन बड़े सपनों को आप तभी पूरा कर सकते हैं। जब आपको खुद पर विश्वास होता है।

Hindi-kahani
hindi kahani

इसलिए बड़ा सोचे और बड़े सपने देखे और उनको पूरा करने के लिए निरंतर मेहनत करते रहो।यदि आप ऐसा करते हैं तो आपने जो सोचा था वो बहुत ही जल्द पूरा होने लग जाता है। तो अपनी सोच को बड़ा रखें और खुद पर विश्वास रखें।

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आज की Motivational Kahani  “ Best Motivational Story in Hindi  / शॉर्ट मोटिवेशनल स्टोरी ऑन सक्सेस “ आपको जरूर पसंद आई होगी,

और यदि आप भी जीवन में उन सफल लोगों(Successful) की गिनती में आना चाहते हैं,तो आपको अपनी सोच में सुधार करना होगा। आपको अपने अंदर बड़ी सोच(Big Thinking) का विकास करना होगा और आप ऐसा तभी कर सकते हैं,

जब आप सफल लोगों को सुनते हैं और उन सफल लोगों की बातों पर अमल करते हैं। अगर आपको यह हिंदी कहानी पसंद आई तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

Best 2023

New Articals:-

Readers’s Choice : 

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Deepak
Deepak
1 year ago

बहुत ही अच्छी कहानी है, उन लोगों के लिए जो लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते है।