आपकी क़ीमत। best motivational hindi story। gautam buddha story in hindi moral

Motivational-hindi-story-price-stone
Motivational-hindi-story-price-stone
Contents show
                                आपकी क़ीमत 

Best motivational hindi story : बहुत दिन पहले की बात है, यह भगवान महात्मा बुद्ध (Lord gautam buddha) के समय की घटना है। महात्मा बुद्ध (Lord gautam buddha) जब भी भ‍िक्षटन के लिए जाते आम लोग उनको अनाज भिक्षा में तो देते ही थे। कभी-कभी उनको घेर कर अपने मन में उपस्थित सवालों का समाधान के लिए उनसे प्रश्न भी पूछती थी। gautam buddha story in hindi

Best-motivational-hindi-story
Best motivational hindi story

एक दिन एक व्यक्ति ने भगवान बुद्ध से पूछा- प्रभु, जीवन का मूल्य क्या है?

भगवान बुद्ध ने उस व्यक्ति को एक चमकता हुआ पत्थर दिया और कहा- जा,

इस पत्थर का मूल्य पता करके आना, पर ध्यान रहे तुम्हें इस पत्थर को बेचना नहीं है,

केवल इसका मूल्य पता करना है। वह व्यक्ति पत्थर लेकर अपने गांव के बाजार में सबसे पहले

एक फल वाले के पास गया, जो संतरे बेच रहा था। उस फल वाले को उसने पत्थर दिखाते हुए उसकी कीमत पूछी, उसने उस पत्थर की कीमत कुल 12 संतरे लगाई।

उसके बाद वह व्यक्ति एक सब्जी बेचने वाले के पास गया, सब्जी वाले ने उसकी कीमत एक बोरी आलू के बराबर लगाई।

वह व्यक्ति फिर अनाज व्यापारी के पास गया, उसने उस पत्थर की कीमत एक बोरी अनाज के बराबर लगाई।

Best motivational hindi story I gautam buddha story in hindi

Motivational-hindi-story-price-stone
Motivational hindi story price stone

उस आदमी ने सोनार ने कहा – मेरे गुरु ने इस पत्थर को बेचने से मना किया है।

इसके बाद वह व्यक्ति हीरे के एक जौहरी के पास गया। जौहरी ने उस पत्थर को देखा, उसने उसे रूबी के रूप में पहचाना,

उसने उस पत्थर के सामने एक लाल कपड़ा बिछाया और उस बेशकीमती रूबी की एक परिक्रमा लगाई, माथा टेका। फिर जौहरी उस व्यक्ति से पूछा- कहां से लाए भाई ये बेशकीमती रूबी?

सारी कायनात क्या, सारी दुनिया  बेचकर भी इस अनमोल पत्थर की कीमत नहीं लगाई जा सकती है।

अब वह व्यक्ति हक्का-बक्का रह गया,

वह सीधे भगवान बुद्ध (Lord gautam buddha) के पास गया और पैरों के पास दोनों हाथ को जोड़कर बैठ गया।

Best motivational hindi story I gautam buddha story in hindi

उसने पूरी कहानी भगवान बुद्ध को सुनाई और बोला-प्रभु,

अब आप ही बताओ, मानवीय जीवन का मूल्य क्या है?

भगवान बुद्ध मुस्कुराते हुए बोले- फल वाला जो संतरे का व्यापारी था उसने पत्थर की कीमत 12 संतरे लगाई,

सब्जी वाले ने एक बोरी आलू,

अनाज व्यापारी ने एक बोरी अनाज,

सुनार से दो करोड़ और

जौहरी ने इसे बेशकीमती माना।

ठीक यही स्थिति तुम्हारे जीवन की भी है। तुम बेशक हीरा हो,

लेकिन ध्यान रखना कि सामने वाले तुम्हारी कीमत अपनी औकात,

अपनी जानकारी और अपनी समझ से ही लगाएगा।

जीवन का मूल्य समझने के बाद वह व्यक्ति भगवान बुद्ध (Lord gautam buddha) के चरण स्पर्श किया और चुपचाप वहां से चला गया। उसे आज अपने जीवन का मूल्य समझ में आ गया था। अब वह अपना मानवीय जीवन श्रेष्ठ कार्य में लगाना चाहता है।

In Opanion: 

दोस्‍तो हमें अपने जीवन और अपनी प्रतिभा का मूल्यांकन स्वयं करना चाहिए और पूरे आत्मविश्वास के साथ जीवन में कोई भी कार्य करना चाहिए। तभी आपको अपने जीवन में किए गए कामों पर संतोष और आनंद प्राप्त होगा। अब चाहे आप अपने आपको 12 सतंरे लायक कामयाब बना लो या बेशकीमती बना लो. न‍िर्णय आपका है.

दोस्तो आज की यह छोटी सी कहानी क़ीमत । Best motivational hindi story I gautam buddha story in hindi आपको आवश्य पंसद आयी होगी औ साथ ही इस कहानी से आपको खुश रहने का मूलमंत्र मालूम  हो गया होगा .

पॉंज‍िट‍िव बातें 

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positivebate18

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments