Home MOTIVATIONAL SPEECH FOR STUDENTS 14 श्रेष्‍ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें । best hindi motivational books to...

14 श्रेष्‍ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें । best hindi motivational books to read । Hindi motivational Books Name

Contents show
1 Best hindi motivational books to read:हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
1.3 इस किताब को पढ़ने के बाद दिन प्रतिदिन आप अपने जीवन में बदलाव होते देखेंगे। जो कि आपको आपके लक्ष्य के करीब ले जाएगा। इसी तरह आपकी जिन्दगी में निश्चित ही एक दिन वो आ जाएगा जिसकी आपने कभी कल्पना की थी। इसलिए आपको ‘जादू’ किताब जरूर पढ़नी चाहिए।

Best hindi motivational books to read:हिन्दी मोटिवेशनल किताबें

दोस्तों नमस्कार, देश इन दिनों कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। हर रोज ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं, जिनकी हमें उम्मीद भी नहीं होती। लेकिन ये भी एक दौर है जो गुजर जाएगा। यदि हम इस दौरान निराश होकर बैठे रहेंगे, तो शायद आने वाले समय में हमें इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। वैसे कहावत भी है कि ‘चलते का नाम ही जीवन है’ इसलिए यदि हम ये सोचकर कुछ नहीं सीखेंगे या करेंगे कि संकट आया हुआ है, तो शायद खुद को और ज्यादा अंधेरे की तरफ ही ले जाएंगे।

    इसलिए आज हम आपको कुछ Hindi Motivational Books के बारे में बताने जा रहे हैं। इन किताबों में ऐसे लोगों की कहानी है, जिन्हें पढ़कर आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। इसलिए हम इन्हें Best motivational Books In life भी कह सकते हैं। पढ़ने लिखना केवल स्कूल की परीक्षा तक ही सीमित नहीं होता। पढ़ने से हमें कुछ नया सीखने को मिलता है और उसे सीख कर ही जीवन को नया आयाम दिया जा सकता है। तो चलिए आपको एक एक करके हम तमाम Best motivational Books in Hindi के नाम और उनकी खूबियां बताते हैं। Hindi motivational Books Name.

  • रहस्य (The Secret) by Rhonda Byrne

यह किताब आपके ध्यान को एक जगह केंद्रित करना सिखाती है। जब भी आप कभी अपने ध्यान को किसी एक निश्चित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगाते हैं, तो मुश्किलें आपको हमेशा छोटी लगने लगती हैं। वास्तव में इस किताब में आपको यही सिखाया और बताया गया है।

best hindi motivational books to read

इसलिए यदि आप भी कभी अपने काम के प्रति समर्पण की भावना नहीं जागृत कर पाते, तो आपको ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए। इसे पढ़ने के बाद निश्चित ही आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। ये भी एक मोटिवेशनल बुक है।

  • जादू (The Magic) by Rhonda Byrne

यह किताब ‘द सीक्रेट’ की अगली सीरीज की किताब है। इस किताब में 25 ऐसे नुस्खे बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपना जीवन बदल सकते हैं। इन नुस्खों को आप अपने जीवन में अपना कर आप वो जीवन जी सकते हैं, जिसे आप अक्सर सपनों में सोचते हो। Best inspirational Books Hindi में आप इसे एक मान सकते हैं।

best hindi motivational books to read

इस किताब को पढ़ने के बाद दिन प्रतिदिन आप अपने जीवन में बदलाव होते देखेंगे। जो कि आपको आपके लक्ष्य के करीब ले जाएगा। इसी तरह आपकी जिन्दगी में निश्चित ही एक दिन वो आ जाएगा जिसकी आपने कभी कल्पना की थी। इसलिए आपको ‘जादू’ किताब जरूर पढ़नी चाहिए।

  • हीरो (Hero) by Rhonda Byrne

यह किताब भी ‘द सीक्रेट’ किताब की अगली सीरीज ही है। इस किताब में बताया गया है कि हमें जिन्दगी में जो कुछ मिला है, उसके प्रति हमेशा शुक्रगुजार होना चाहिए। अक्सर हम देखते है कि हम जीवन में बहुत कुछ पाना चाहते हैं। लेकिन कभी रुक कर ये नहीं सोचते कि आखिर हमने जीवन में अब तक क्या पाया है।

best hindi motivational books to read

 हम कहां से चले थे और कहां पहुंचे हैं। इन सब बातों पर विचार विमर्श कर जीवन में हमने जो कुछ भी पाया है उसके प्रति हमें शुक्रगुजार रहने की भावना हमें ये किताब सिखाती है। इसलिए हमें ‘हीरो’ किताब जरूर पढ़नी चाहिए।

  • अलकेमिस्ट (Alchemist)

यह किताब वास्तव में एक चरवाहे की कहानी है। जिसमें एक चरवाहा खजाने की तलाश में पूरी दुनिया को छान मारता है। लेकिन इस किताब को पढ़ने के बाद आपको जो कुछ सीखने को मिलेगा वो ये है कि इस दुनिया में जो सबसे बड़ा है, वो ये कि आपके सपने कितने बड़े हैं और उसके प्रति आप कितने जुनूनी हैं। इससे ही आपका जीवन तय करता है कि आप कितना कुछ कर सकते हैं। 

best hindi motivational books to read

यह किताब इतनी ज्यादा रोचक है कि यदि आप इस किताब को एक बार पढ़ना शुरू करते हैं, तो यकीन मानिए आप बिना इसे खत्म किए दम नहीं लेंगे। इस किताब को पढ़कर आपको अपने वास्तविक और आभासी जीवन में अंतर समझ आ आएगा।

  • सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी

कई बार आपने भी बहुत से ऐसे लोगों को देखा होगा जिनके पास कुछ ना होकर भी वो बहुत खुश प्रतीत होते हैं। उनकी खुशी का राज हम चाहते हुए भी नहीं जान पाते। ये किताब भी एक ऐसे ही सन्यासी के ऊपर आधारित है। जिसने अपनी खुशी के लिए अपनी सारी संपत्ति बेच दी।

best hindi motivational books to read

इस किताब को पढ़ने से पता लगेगा कि असली खुशी धन दौलत या गाड़ी या बंगले में नहीं छुपी होती। खुशी वो होती है जिसे करके हमारे मन को शांति का आभास हो। यदि आप भी Best hindi books on life की तलाश में हैं, तो ये किताब आपकी तलाश पूरी कर सकती है।

  • लोक व्यवहार

यदि आप किसी ऐसे पेशे से जुड़े हैं, जहां लोगों को अपनी बात से प्रभावित करना होता है। जैसे कि नेटवर्क मार्केटिंग, रिसेप्शनिस्ट, कस्टमर केयर आदि। ऐसे काम में ये बेहद जरूरी होता है कि आप खुद को इस तरह से पेश करें कि सामने वाला आपकी बातों से प्रभावित हो जाए।

best hindi motivational books to read

प्रभावित करने के लिए हर व्यक्ति में विशेष गुण होते हैं। जो कि आपको  इस लोक व्यवहार किताब से सीखने की मिल सकता है। यदि आप ये किताब पढ़ते हैं तो आपको हर वो तरीका समझने का मौका मिलेगा जिससे आप दूसरों को प्रभावित कर सकते हैं।

  • आपके अवचेतन मन की शक्ति

बहुत से लोगों को हमेशा खुद की कार्यक्षमता पर शक रहता है। वो कभी भी खुद पर भरोसा नहीं कर पाते। यदि आप भी ऐसी ही परेशानी से गुजर रहे हैं, तो ये किताब आपके लिए रामबाण साबित हो सकती है। इस किताब को पढ़कर आप जानेंगे कि आप जो कुछ भी सोचते हैं, आपके मन और मस्तिष्क में उससे भी कहीं ज्यादा काम करने की क्षमता है।

best hindi motivational books to read

बस आप उसे पहचान नहीं पा रहे हैं। यदि आप उसे पहचान लेते हैं, तो जो काम आपको अभी असंभव लग रहे हैं, वो कब हो जाएंगे आपको पता भी नहीं लगेगा। यदि हम Hindi motivational Books Name की लिस्ट देखें तो आप इसे जरूर चुनिंदा किताबों में शामिल कर सकते हैं।

  • अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें

प्रभावशाली लोगों से हर कोई मिलना चाहता है, उनसे बात करना चाहता है ताकि वो उनकी कामयाबी का राज जान सके। यदि आप भी ऐसी आदतों को जानना और अपने जीवन में अपनाना चाहते हैं, तो इस किताब को आप पढ़ सकते हैं। इस किताब में दुनिया के प्रभावशाली लोगों की उन सात आदतों के बारे में बताया गया है।

best hindi motivational books to read

जिन्हें अपना कर आप भी अपना जीवन सफल बना सकते हैं। इसलिए यदि आप अपने जीवन में तौर तरीकों में बदलाव की इच्छा रखते हैं, तो आपको ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए।

  • शक्तिमान वर्तमान

हम अक्सर भविष्य को लेकर चिंतित हुए जाते हैं। हम पता नहीं क्यों भविष्य को लेकर हमेशा संशय में रहते हैं। इस किताब में भी यही बताया गया है कि जब आप भविष्य के बारे में सोचने बैठते हैं तो अपना समय बर्बाद करने के सिवाय कुछ नहीं कर रहे होते हैं।

best hindi motivational books to read

क्योंकि भविष्य वास्तव में वर्तमान में किए गए काम पर ही निर्भर करता है। इसलिए हमें भविष्य को छोड़ वर्तमान पर काम करना चाहिए। यदि आप भी ऐसा ही सोचते रहते हैं, तो आपको ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए।

  • सबसे मुश्किल काम सबसे पहले

हम सभी में ज्यादातर सभी लोग मुश्किल काम से बचना चाहते हैं। चाहे वो घर हो या दफ्तर हम हमेशा अपने पाले में आसान काम की पाना चाहते हैं। लेकिन ये सच है कि हमें मुश्किल काम भी कभी ना कभी करना ही पड़ेगा। इसी बात को इस किताब में बताया गया है।

best hindi motivational books to read

इस किताब में तमाम वो तरीके बताए गए हैं कि कैसे आप मुश्किल काम को कर सकते हैं। साथ ही अपने दिन की शुरुआत हमें हमेशा मुश्किल काम से ही करनी चाहिए। ताकि दिनभर हमें जो भी काम पड़े उससे कभी परेशानी ना हो। इस किताब को पढ़कर आप वो तमाम आदते सीख सकते हैं, जिससे आपकी बहाने बनाने की आदत दूर हो जाएगी और मुश्किल काम को आप हंसते हंसते करने लगेगें।

  • लक्ष्य

यदि आप भी जीवन में बहुत जल्दी कामयाब होना चाहते हैं तो ये किताब आपको जरूर पढ़नी चाहिए। कामयाब तो हम सभी होना चाहते हैं, लेकिन हम में से कुछ लोग कठिन मेहनत करके बहुत जल्दी कामयाबी के शिखर पर पहुंचना चाहते हैं। लेकिन उन लोगों को कोई रास्ता नहीं मिलता।

best hindi motivational books to read

उसी रास्ते को इस किताब में विस्तार से बताया गया है। इस किताब को पढ़कर वो लोग अपने लक्ष्य को बहुत जल्दी हासिल कर सकते हैं। इसलिए आपको इस किताब में बताए गए तमाम तरीकों को अपने जीवन में अपनान चाहिए।

  • बुलंद इरादे निश्चित कामयाबी

यदि आपका इरादा बुलंद है तो आप कुछ भी कर सकते है। इस किताब से आपको यह सीखने को मिलता है कि कैसे आप निराशा के दौर में भी अपने मजबूत इरादे के बूते बड़ी से बड़ी परेशानी को छोटा करके पार कर सकते हैं, ये किताब यही सिखाती है।

best hindi motivational books to read

इसलिए यदि आपके अंदर हौसला और जुनून की कमी महसूस होती दिखाई पड़ती है तो आपको ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए। इसे पढ़ने के बाद आप अपना खोया हुआ हौसला निश्चित ही वापस पा जाएंगे।

  • स्मार्ट बनिए

इस किताब में आपको इंसान के द्वारा सोचने के तमाम तरीकों के बारे में बताया गया है। इंसान कैसे तमाम परिस्थितियों में किस तरह से सोचता है। वही ये किताब बताने का प्रयास किया गया है।

best hindi motivational books to read

ये किताब पढ़कर आप अपने बारे में तो जान ही सकेंगे साथ ही आप अपने विचारों और सोचने समझने के तरीके में बदलाव से जुड़े तमाम तरीकों के बारे में भी जान सकेंगे। ये तरीके आपके विचारों में सकारात्मक बदलाव लाने में कामयाब होंगे। जिन्हें आप अपने जीवन में अपनाकर खुद को और बेहतर बना सकते हैं।

  • जीत आपकी

इस किताब में आपको बताया गया है कि कैसे हर क्षेत्र में आपकी जीत हो सकती है। यदि आप इस किताब में बताए गए तरीकों के बारे में जानेंगे तो निश्चित ही आपकी जीत होगी।

best hindi motivational books to read

इसलिए यदि आप भी जीत का वो तरीका जानना चाहते हैं जो हमेशा आपको सबसे आगे रखेगा, तो आपको ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए। इस किताब को भी हम Best motivational books in hindi के इस लेख में आपको बताना चाहते हैं।

In opanion: तो साथियों हमने आपको इस लेख में तमाम Best hindi motivational books to read के बारे में बताया जिन्हें पढ़कर आप अपना जीवन बदल सकते हैं। ये किताबें आपको निराशा के इस दौर में आशा की किरण के रूप में प्रतीत होगी। हमें आशा है कि आप इस कोरोना काल में जरूर इन किताबों को पढ़कर ऊर्जावान महसूस करेंगे।

 ——————-तो दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार  तब तक के ल‍िये  Stay Happy, नमस्‍कार ।————————–
धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

Readers Choice:

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positivebate18

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।