स्मार्ट Student कैसे बने | Best 7 Smart Study Tips In Hindi | Study Tips in Hindi

Best-7-Smart-Study-Tips-In-Hindi
Best-7-Smart-Study-Tips-In-Hindi
Contents show

स्मार्ट Student कैसे बने 

हैलो दोस्‍तो नमस्‍कार कैसे है आप सभी उम्‍मीद है आप सभी बहत बेहतरीन शानदार होगें, स्‍वागत है आप सभी का आपके अपने मोट‍िवेशनल ब्‍लॉंग पॉंज‍िट‍िव बाते (Positivebate.com) पर , दोस्‍तो आज में आपके सामने आजकल की स्‍टूडेट की सबसे बडी परेशानी Best 7 Smart Study Tips In Hindi / Study Tips in Hindi कैसे करें लेकर आया हूं,

दोस्‍तो  बहुत सारे Student का कहना होता है कि वे पढ़ाई के अंदर मेहनत तो बहुत ज्यादा करते हैं और दूसरे Student की तुलना में पढ़ाई भी अधिक समय के लिए करते हैं लेकिन फिर भी उनके क्लास के Student एग्जाम ( Exam ) में टॉप ( Top ) कर जाते हैं,

और हर विषय के अंदर अच्छे मार्क्स लेकर आते हैं तो क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि इन दोनों Student के बीच में क्या फर्क होता है? जब इस बात पर हमने Research की तो हमको पता चला कि इन दोनों Student के बीच में सबसे बड़ा फर्क ” Smart Study ” का होता है जो Student स्मार्ट स्टडी ( Smart Study) करते हैं,

उनकी पढ़ने की Quality बहुत बेहतरीन होती है और ये विद्यार्थी 15 घंटे की पढ़ाई को सिर्फ 5 घंटे में ही पूरा करके एग्जाम ( Exam ) के अंदर टॉप ( Top ) कर जाते हैं और वही दूसरे Student 15 पढ़ने के बाद भी एग्जाम ( Exam ) में अच्छे मार्क्स लेकर नहीं आ पाते हैं तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Quantity से ज्यादा Quality जरूरी होती है। 

 Study-Tips-in-Hindi
Study Tips in Hindi

यदि आपके Student है और आप भी 15 घंटे पढ़ने के बाद भी अच्छे मार्क्स नहीं ला पा रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज इस लेख के अंदर हम आपको Best 7 Smart Study Tips In Hindi शेयर करने वाले हैं, जिनको अपनाकर आप भी 15 घंटे की पढ़ाई को सिर्फ 5 घंटे में पूरा कर सकते हैं और एग्जाम ( Exam ) के अंदर टॉप ( Top ) भी कर सकते हैं तो आइए जानते हैं ” How to Become Smart Student in Hindi ” 

                           स्‍मार्ट स्टडी किसे कहते है

                              (What is Smart Study in Hindi)

Meaning of Smart Study in Hindi – ज्यादातर Student के मन में एक सवाल होता है कि Smart Study का क्या मतलब होता है। स्मार्ट स्टडी ( Smart Study) का मतलब होता है कि आप जब भी पढ़ाई करते हैं तो उस समय एक सब्जेक्ट ( Subject ) और चैप्टर को पढ़ने के लिए किन-किन तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जैसे कि आप आज के समय में पढ़ाई करते समय इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऑनलाइन वीडियो देख रहे है, इंफोग्राफिक देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप इस स्मार्ट स्टडी ( Smart Study) कर रहे हैं। जब आप इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो आप कठिन से कठिन सवाल को भी सरल से सरल बना देते हैं,

और इसी को ही Smart Study कहते हैं। आज के समय में आप घर बैठे ही स्मार्ट स्टडी (Smart Study) कर सकते हैं, उसके लिए आप अच्छे-अच्छे अध्यापकों की ऑनलाइन वीडियो देख सकते हैं, उनके द्वारा लिखे गए लेख को पढ़ सकते हैं,

जिस तरह से आप इस लेख को पढ़ रहे है, ठीक उसी तरह से आप अच्छे-अच्छे आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं। इसके अलावा आप पढ़ाई वाले एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उन पर पढ़ाई कर सकते हैं। इन सभी तरीकों को हम स्मार्ट स्टडी  Smart Study) कहते हैं। 

                            स्मार्ट Student कैसे बने  

                                 Best 7 Smart Study Tips In Hindi 

हर Student एग्जाम ( Exam ) के अंदर टॉप ( Top ) करना चाहता है लेकिन ज्यादातर Student को पता नहीं होता है कि ” How to Top in Exam ” लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आप इस लेख के आखिर तक जान जाएंगे कि ” How to Become Smart Student in Hindi ” और Smart Study करने के लिए हम आपको आगे इस लेख के अंदर “ Best 7 Smart Study Tips In Hindi ” शेयर करने वाले तो वे Smart Study Tips कौन-कौन सी है, जानने के लिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें – 

1)- पढ़ने का टाइम टेबल बनाये(Make a study time table)- 

जब भी Best 7 Smart Study Tips In Hindi  की बात आती है तो सबसे पहले सलाहकारों के द्वारा यह सलाह दी जाती है कि अपनी पढ़ाई का हर दिन टाइम टेबल निर्धारित करें। ऐसा करने से आप अपने अपनी पढ़ाई की रणनीति बेहतर ढंग से बना सकते हैं,

और उस टाइम टेबल के अंदर आपको हर विषय के लिए समय सीमा निर्धारित करनी चाहिए। ताकि आप अच्छे से जान सके कि किस विषय को कितने समय के लिए पढ़ना है और ऐसा करने से आप अपनी पढ़ाई से भी बोर नहीं होते हैं और आपका मन पढ़ाई के अंदर धीरे-धीरे लगने लग जाता है,

Best-7-Smart-Study-Tips-In-Hindi
Best 7 Smart Study Tips In Hindi

और वहीं दूसरी तरफ आप जब बिना टाइम टेबल के पढ़ाई करते हैं तो आप कुछ समय बाद ही अपनी पढ़ाई से बोर हो जाते हैं क्योंकि आप एक ही विषय को अधिक समय के लिए पढ़ते हैं और दूसरे विषय को बिल्कुल भी नहीं पढ़ते पढ़ते हैं।

2)- पढ़ते समय छोटे-छोटे ब्रेक जरूर ले

Take short breaks while studying बहुत से Student का कहना होता है कि वे पढ़ाई करते समय बोर हो जाती और उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है। ऐसा इसलिए होता है कि आप जब भी पढ़ाई करते हैं तो आप एक साथ लंबे समय के लिए पढ़ते हैं,ऐसा करने पर आप शारीरिक और मानसिक रूप से थक जाते हैं,

जिसकी वजह से आपको आलस आने लग जाते हैं लेकिन यदि आप एक घंटा पढ़ाई करके आधे घंटे का आराम कर लेते हैं और उसके बाद वापस से पढ़ाई करते हैं तो आप अपनी पढ़ाई की Quality को बढ़ा सकते और Toppers हमेशा इस Study Tips In Hindi का इस्तेमाल करके ही एग्जाम ( Exam ) के अंदर टॉप ( Top ) करते हैं। 

3)- अपने मन को शांत रखें

Toppers Study Secrets in Hindi  एक रिसर्च के अनुसार जब आप पूरी तरह से शांत होते हैं तो आपके पढ़ने की Quality कम से कम 4 गुना ज्यादा बढ़ जाती है, जब आपका दिमाग अशांत होता है। शांति के साथ जब आप पढ़ाई करते हैं तो आप चीजों को लंबे समय तक याद रख सकते हैं,

अपनी पढ़ाई की Quality को बढ़ा सकते हैं और एग्जाम ( Exam ) के अंदर टॉप ( Top ) भी कर सकते हैं और दोस्तों मेरे अनुसार पढ़ाई करने की यह “ Study Tips In Hindi”  है, जिसको अपना कर कोई भी Student एग्जाम ( Exam ) के अंदर अच्छे मार्क्स लेकर आ सकता है। 

4)- सिलेबस ( Syllabus) पूरा करें –

Best Study Tips for Students In Hindi स्मार्ट Student की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि वे हमेशा अपने सिलेबस ( Syllabus) को पूरा करने के ऊपर फोकस करते हैं, उसके बाद ही कुछ अलग करते हैं और औसतन Student एग्जाम ( Exam ) समय तक भी अपने सिलेबस ( Syllabus) को पूरा नहीं कर पाता है,

जिसकी वजह से उसके एग्जाम ( Exam ) में कम मार्क्स आते हैं लेकिन यदि आप अपने सिलेबस ( Syllabus) को समय से पूरा कर लेते हैं तो आपके पास में एक्स्ट्रा समय होता है, जिसके अंदर आप अपने सिलेबस ( Syllabus) का रिवीजन कर सकते हैं.

और उसके अलावा आप अपने अध्यापक और साथियों की साथ में ग्रुप डिस्कशन भी कर सकते हैं, जिसका एग्जाम Exam के अंदर आप को बहुत बड़ा फायदा मिलता है। 

5)- किसी भी विषय को रटना नहीं चाहिए

No subject should be cram ( क‍िसी भी सब्‍जेक्‍ट को रटना नही चाहिये ) यदि आपको एक अच्छा विद्यार्थी बनना है तो उसके लिए आपके अंदर एक Quality होनी चाहिए कि आपको किसी भी विषय को रटना नहीं है बल्कि उसको समझ-समझ कर याद करना है और इस तरह से यदि आप अपनी पढ़ाई कर रहे हैं,

” दोस्‍तो या तो आज मेरी बात मानकर आप अपनी पढाई के कान्‍सेप्‍ट क्‍ल‍ियर करना  शुरू कर दीजिये नही तो अपनी पढाई पूरी करने के बाद जब कभी  सरकारी नौकरी की तैयारी करोगें या बडी फेमस MNC Company में  इंटरव्‍यू देने जाओगें उस समय आपके कॉन्‍सेप्‍ट ही आपको नौकरी में सफलता दिलायेगें ” क्‍येंक‍ि Competition बहुत है ”        

Toppers-Study-Secrets-in-Hindi
Toppers Study Secrets in Hindi

तो आप एक बेहतरीन Student की गिनती में होते हैं। अच्छे से समझ कर किसी भी विषय को पढ़ने से आप उस विषय की कांसेप्ट Concept को बेहतर ढंग से क्लियर कर पाते हैं, इसके लिए आप ऑनलाइन वीडियो देख सकते हैं, किसी भी अन्य अध्यापक की सलाह ले सकते हैं,

उससे रिलेटेड बुक पढ़ सकते हैं और ऐसा करने पर आप उस विषय के अंदर पूरी तरह से अपडेट रहते हैं और जब एग्जाम ( Exam ) के अंदर कोई भी सवाल आपसे पूछा जाता है तो आप आसानी से उसका जवाब दे पाते है। 

6)- अध्यापक से बात करें (Toppers Study Secrets in Hindi)- 

Smart Study Tips In Hindi के इस लेख के अंदर यदि आपको कोई विषय या फिर चैप्टर सही ढंग से समझ नहीं आ रहा है या आपको कोई समस्या आ रही है तो उसके लिए आपको अध्यापक से सलाह जरूर लेनी चाहिए। बहुत से विद्यार्थी डर की वजह से अध्यापक के पास नहीं जाते हैं.

और उनका सवाल, सवाल बनकर ही रह जाता है, जिसकी वजह से वे एक औसतन विद्यार्थी ही बनकर रह जाते हैं लेकिन यदि आप Smart Study करना चाहते हैं तो आपको अध्यापक से सलाह जरूर लेनी चाहिए। हो सकता है अध्यापक आपको किसी भी विषय को या किसी भी सवाल को हल करने का कोई स्मार्ट तरीका बता दे,

और उस तरीके से आप अपने विषय को बेहतर ढंग से तैयार कर पाए। इसके अलावा आपकी कक्षा के अंदर Intelligent Student की भी सलाह ले सकते हैं, ऐसा करने पर आप अपने सवालों का आसानी से समाधान निकाल सकते है। 

7)- खुद पर विश्वास रखें – Study Tips in Hindi

Believe in Yourself पढ़ाई करते समय यदि आप खुद के ऊपर विश्वास रखते हैं तो आप पढ़ाई के डर को बहुत जल्द ही दूर कर सकते हैं लेकिन यदि पढ़ाई करते समय आपको फेल होने का डर होता है तो आप कभी भी पढ़ाई के अंदर सफलता को प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

कोई भी ऐसा विषय नहीं है जिसको आप बेहतर ढंग से तैयार नहीं कर सकते है, बस आपको सही दिशा में काम करने की आवश्यकता होती है,  आपको पॉजिटिव सोच के साथ में अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। 

पढ़ते समय आपके मन में किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचार नहीं होने चाहिए और जब आप पॉजिटिव सोच के साथ में पढ़ाई करते हैं तो कुछ समय बाद ही परिणाम आपके पक्ष में आना शुरू हो जाती है। 

निष्कर्ष(Conclusion)-

Best 7 Smart Study Tips In Hindi आज के इस लेख के अंदर हमने आपके साथ में “ How to Become Smart Student in Hindi, Best Study Tips In Hindi  के बारे में आपके साथ जानकारी शेयर की है। यदि आप भी एक Smart Student बनना चाहते हैं तो इस लेख के अंदर हमने Toppers Study Tips शेयर की है, जिसको पढ़कर आप एग्जाम ( Exam ) के अंदर टॉप ( Top ) कर सकते हैं। 
में आशा करता हूं  क‍ि इस लेख “ Toppers Study Secrets in Hindi की जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले, साथ ही अपने कमेंट और सुझावों के माध्‍यम से जरुर बताये | अच्‍छा फिर मिलते हैं दोस्‍तों  आप सब से क‍िसी ऐसे ही  ज्ञानर्वधक टॉपिक के साथ | तब तक के ल‍िये 

———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Readers’s Choice : 

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी

     

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments