बाज और क‍िसान की कहानी । Baj ki Udan moral hindi story। Eagle life story in hindi best 1

Baj_ki_udan_moral_hindi_story
Baj ki udan moral hindi story

                         बाज और किसान

Baj ki Udan moral hindi story: प्राचीन समय में किसी राज्‍य में एक राजा हुआ करते थे, राजा बहुत यशस्‍वी,कीर्तिवान और परोपरकारी थें, उनके राज्‍य में हरेक नागरिक बहुत खुश और प्रसन्‍न थे. एक बार एक सौदागर का काफिला उनके राज्‍य से गुजर रहा था, रात अधिक होने पर उन्‍होने नगर कोतवाल से रात भर रूकने के लिये आज्ञा मांगी (Eagle life story in hindi).

Baj-ki-Udan-moral-hindi-story
Baj ki Udan moral hindi story

सुरक्षा की दृष्‍टि से पहले तो नगर कोतवाल ने उनको मना कर दिया परंतु फिर गहरी अधेरी रात,ठिठुरती सर्दी को देखकर उसको सौदागर पर दया आ गयी और उसने उन्‍हे रात गुजारने की आज्ञा दे दी.

सुबह जब सौदागर चलने को तैयार हुआ तो उसने अपने साथ रखे हुये दो बाज (Baj) की छोटे-छोटे बच्‍चों को नगर कोतवाल की दयालुता के कारण उन्‍हें भेंट कर दिये.

कोतवाल उन बाज (Baj) के दोनो सुदर,मनोहरी बाज (Baj)के बच्‍चो को देखकर बहुत प्रसन्‍न हुआ जा रहा था और हो भी क्‍यों ना.

दोनो बाज (Baj)के बच्‍चे थें इतने सुंदर उसने सोचा राजा साहब इन्‍हें देखकर बहुत खुश होगें,यह विचार करके उसने वह दोनो बाज के बच्‍चों राजा साहब के सप्रेम भेंट कर दिये.

राजा  भी उन दोनो बाज(Baj)के बच्‍चे को देखकर बहुत खुश हुये. दोनो बाज (Baj) के बच्‍चे बहुत उच्‍च नस्‍ल के प्रतीत होते थें.

देखने में दोनो बाज (Baj)बहुत ही शानदार थें. जो भी उन्‍हे देखता बस देखता ही रह जाता था.

बाज और क‍िसान की कहानी । Baj ki Udan moral hindi story

इसके पश्‍चात राजा साहब ने ईनाम स्‍वरूप नगर कोतवाल को स्‍वर्ण मुद्राऐं प्रदान की.

नगर कोतवाल वहां से चला गया. इसके बाद राजा ने उन दोनो बाज (Baj)के बच्‍चे की देखभाल के लिये एक व्‍यक्‍त‍ि नियुक्‍त कर दिया.

कुछ महीनो बाद अचानक राजा को उन दोनो प्‍यारे-प्‍यारे छोटे बाज (Baj) के बच्‍चों की याद आयी तो वे अपने मंत्री के साथ उस जगह चले गये जहां उन बाज (Baj) के बच्‍चो का पाला जा रहा था.

वहाँ पहुचते ही बाज के बच्‍चों का पालने वाले व्‍यक्‍त‍ि ने उनका आदर-सत्‍कार किया ओर राजा के कहने पर उन दोनो बाज (Baj) के बच्‍चों को राजा साहब के सामने लेकर आया. कुछ महीनो में वह दोनो बाज (Baj) के बच्‍चे काफी बड़े हो गये थें.

तब राजा ने कहा हमें इनकी उडान देखनी है, इस पर बाज (Baj ki udan) पालने वाले व्‍यक्‍त‍ि ने कहा जो आज्ञा महाराज..

बाज और क‍िसान की कहानी । Baj ki Udan moral hindi story

इतना कहकर उस व्‍यक्‍त‍ि ने बाजों को इशारा किया और पलक झपकते ही दोनो बाज (Baj) बिजली की तीव्र गति से उड़ान भरने लगे, राजा साहब उन्‍हे बहुत बारीकी से देख रहे थें, एक बाज (Baj) तो आसमान की उचॅाईयों को छू रहा था.

Baj-ki-Udan-moral-hindi-story
Baj ki Udan moral hindi story

और दूसरा बाज (Baj) कुछ ऊपर जाकर वापस उसी डाल पर आकर बैठ गया, जहां से उसने उड़ान भरना शुरू की थी.

ये देखकर महाराज कुछ आश्‍चर्य में पड़ गये कि ऐसा कैसे हो सकता है, कि एक बाज(Baj)तो आसमान की बुलिदंयों को छू रहा है ओर दूसरा बाज (Baj)उसी डाल पर वापस आकर बैठ गया. ये क्‍यों नहीं उड़ना चाह रहा है.

राजा ने यह सवाल उस बाज (Baj) की देखभाल करने वाले व्‍यक्‍ति से कहा क्‍या बात है, यह दूसरा बाज (Baj)उड क्‍यों नहीं रहा.

हाँ महाराज, यह बाज (Baj) शुरूआत से ऐसा ही है, इसके साथ यही समस्‍या है,कि वो इस पेड़ की डाल को छोड़ता ही नहीं.

बाज और क‍िसान की कहानी । Baj ki Udan moral hindi story

राजा दोनो बाजों को बहुत प्‍यार करता थें,ओर महाराज चाहते थें कि दूसरा बाज (Baj)भी पहले बाज की तरह आसमान की ऊचाईयों को छुए.

इसक बाद पूरे नगर में इस बात की मुनादी करवा दी गयी कि जो भी व्‍यक्‍ति इस बाज (Baj) को ऊँचा उड़ाने में कामयाब होगा उसे बहुत सारा ईनाम दिया जाएगा.

Baj-ki-Udan-moral-hindi-story
Baj ki Udan moral hindi story

फिर तो दरबार में एक से बढ़कर एक विद्धाान आये और अपनी तरफ से पूरी कोश‍िश के बाज (Eagle) को उड़ाने की परतु कोई भी सफल नहीं हो पाया. वह बाज (Eagle) थोडा सा उडकर आता और डाल पर आकर बैठ जाता.

धीरे-धीरे समय बीतता जा रहा था, और कुछ सप्‍ताह बाद जब एक दिन महाराज उधर से गुजर रहे थें, तब अनानायास उनकी आंखों ऊपर आसमान की और उठ गयी, और वे आश्‍चर्य से ऊपर ही देखते रह गयें, क्‍योकि आकाश में वे दोनो बाज (Eagle के बच्‍चे जो अब बड़े हो चुके थें, आसामान की ऊचाईयां भी छू रहे थें. जबक‍ि पहले केवल एक ही बाज  (Eagle) ऊपर ऊचाई तक जाता था, और दूसरा थोडा ऊपर जाकर वापस डाल पर बैठ जाता था.

बाज और क‍िसान की कहानी । Eagle life story in hindi

राज ने तुरत अपने सेनापति से उस आदमी का पता लगाने के लिये कहा जिसने उस बाज (Eagle) को उड़ाने का कमाल कर दिखाया था. वह आदमी नगर का एक किसान था.

अगले दिन राजदरबार में वह आदमी हाजिर हुआ । महाराज ने उसे ईनाम स्‍वरूप बहुत सारी स्‍वर्ण मुद्राएं दी और कहा, में तुमसे बहुत खुश हूं, में तुमसे वह राज जो जानना चाहता हूं, जिसकी मदद से तुमने यह असंभव कार्य (बाज को उड़ाने ( baj ki udan )का) कर दिखाया , क्‍योकि तुमसे पहले ना जाने कितने विद्धान, ज्ञानी लोग नहीं कर पायें.

राजा की आंखें में उत्‍सुकता की चमक देखकर वह मामूली किसान बोला,

Eagle-life-story-in-hindi
Eagle life story in hindi

महाराज में तो आपके राज्‍य का एक मामूली सा किसान हूं, में ज्‍यादा ज्ञान की बाते नहीं जानता, मैने तो स‍िर्फ ये देखा कि यह बाज (Eagle) का बच्‍च थोडी उपर उड़ने के बाद वापस आकर उसी डाल पर बैठ जाता हैं, तो मेंने वह डाल काट दी.

क्‍याोकि यह बाज (Eagle) उसी डाल पर बैठने का आदी हो चुका था, और जब डाल ही नहीं रहेगी तो वह कहा आकर बैठेगा , मजबूरीवश अब वह बाज (Eagle) अपने साथी बाज के साथ आसमान में ऊची उडान भरेगा.

बाज और क‍िसान की कहानी । Baj ki Udan moral hindi story

और इसके बाद वह बाज भी अपने साथी बाज (Eagle) की तरह आसामान की बुलदियों को छूने लगा.

किसान बालता जा रहा था, कि महाराज जीवन में सभी मनुष्‍य ऊंचा उड़ने के लिये ही बने है लकिन कभी कभी हम जो कर रहे होते है ना हम उसके इतने आदी हो जाते है कि अपने क्षमता,काबलियत, ऊचां उडने की शक्‍ति को भूल ही जाते है.

यदि आप भी बरसों से किसी ऐसे ही कार्य को करने में लगें हैं, जो कि आपके सही पोंटेंश‍ियल के अनुरूप ना हो ता एक बार जरूर सोचिये कि कही आपको भी उस डाल काटने की जरूरत तो नहीं है. जिसे पर आप बैठे हुए हैं…….

In Opanion: दोस्‍तो आपको आज की यह कहानी बाज और क‍िसान की कहानी । Baj ki Udan moral hindi story कैसी लगी, क्‍या आपने इस कहानी बाज और क‍िसान की कहानी (Eagle life story in hindi) से कुछ Moral प्राप्‍त किया यदि हां,

 तो आप Comment Box  के माध्‍यम से आपने अनुभव पाठको के साथ जरूर शेयर करें.

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू (guru) शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments