असली ख़ुशी क्या है- asli Khushi kya hai best tips hindi12 – man ki asli khushi 12 tips – aakhir kaise khush rahein 12 trika

asli-khushi-kya-hai.jpg
Contents show

                                       असली ख़ुशी क्या है

Asli Khushi kya hai:दोस्‍तों आजकल की भागदौड वाली जिंदगी में हर कोई इस बात को जानना चाहता है. कि असली ख़ुशी क्या है- man ki asli Khushi kya hai. मन की असली खुशी क्‍या है, aakhir kaise khush rahein, khushi ka asli naam kya hai.आपका इस लेख को पढना बताता है क‍ि आपको भी खुश रहना चाहते है और अपने परिवार को भी खुश रखना चाहते है.

asli-Khushi-kya-hai.jpg

असली खुशी क्‍या है, खुशी (happiness)अपने आप में एक ऐसा शब्‍द है. ज‍िसे सुनने से हमारे अंदर एक अजीब Happiness  felling आने लगती है.आखिर हम कैसे खुश रह सकते हे (aakhir kaise khush rahein).फ‍िर वे कौन-कौन सी छोटी-छोटी बातें है ज‍ि‍न्‍हे अपनाकर हम अपनी ज‍िदगी में खुशी happiness प्राप्‍त कर सकते है.

आज की Post में आपको जानकारी म‍िलेगी क‍ि,

असली खुशी क्‍या होती है,

हम खुश क्‍यो नही रह पातें,

हमारा मन हमेशा सुखी कैसे रह सकता है.

हम इस रहस्‍य को भी जानेगे क‍ि,

दूसरों को खुशी पहुचाकर दरअसल हम खुद अपने ल‍िये ही खुश‍ियाॅंं जमा करते है.

khushi ka asli naam kya hai इन सब बातों के जबाव आपको म‍िल जायेगे.

                            asli Khushi kya hai
आज तो बस आफिस से घर आना,घर का कार्य,बच्‍चों का स्‍कूल,Loan की किश्‍त,सच्‍चे दोस्‍तो का अभाव, इन सब के बीच कभी अपने लिये समय ही नही निकाल पाते, और तनाव,चिंता,दुख,परेशानी जैसी चीजे ही घेरे रहती है. इन सब के बीच हम ये बात भूल ही जाते है क‍ि आखि‍र खुश कैसे रहें (aakhir kaise khush rahein) .
आज तो बस आफिस से घर आना,घर का कार्य,बच्‍चों का स्‍कूल,Loan की किश्‍त,सच्‍चे दोस्‍तो का अभाव,स्‍कूल की पढाई,बोर्ड Board के पेपर Exam, Competition की तैयारी आदि इनके बीच कभी अपने लिये समय ही नही निकाल पाते, और तनाव,चिंता,दुख,परेशानी जैसी चीजे ही घेरे रहते है.

मन की असली खुशी- man ki asli Khushi kya hai

1.  दोस्‍तो मन की man ki asli khushi आपको तभी प्राप्‍त होगी जब आप क‍िसी ऐसे इंसान की मदद करें.जिसे वास्‍तव में आपकी मदद की आवश्‍यकता हो.आप देखेगे कि‍ उसकी नि:स्‍वार्थ मदद करके आपको अंदर से मन में काफी शांति महसूस होगी,और अच्‍छा लगेगा.मन की asli Khushi kya hai (असली ख़ुशी क्या है) इसका जबाव म‍िल जायेगा. 


2. Once आप क‍िराने की दुकान पर जाते है और कुछ सामान खरीदते है.

   और ठीक उसी समय एक कुत्‍ता Dog वही आपकी तरफ देख रहा होता है,

   और In addition आप अपनी मर्जी से Double bread रोटी,दुकान से खरीदकर उसको ख‍िला देते है.

  आपको निश्‍चिति ही man ki asli khushi के बारे में महसूस हो जायेगा, आपको अंदर से खुशी महसूस होगी.

 

man-ki-asli-Khushi.jpg
man ki asli Khushi kya hai
 3.जब आप रास्‍ते में जाते समय किसी असहाय,गरीब,दिव्‍यांग कोLift (वास्‍तविक जरूरतमंद व्‍यक्ति को ही Lift देनी चाहियें )देकर उसे उसकी मंजिल पर पहुचा देते है. After that आपको asli khushi kya hai इस बारे में पता चल जाता है ।     

    आखिर कैसे खुश रहें-aakhir kaise khush rahein               

   4.जब आप अपने पडोस,सोसाइटी Society ,महौल्‍ले के किसी ऐसे मेधावी लडके की कैरियर Carrier से सबंध‍ित मदद करते है जिसके बारे में उसे ज्‍यादा जानकारी नही है, जिस दिन Meanwhile वह लडका अपनी जिंदगी में सफल होता है .आप काफी गर्व से सब  को बताते है कि, मैने ही उसका वह Govt.Job फार्म भरा था.मैने ही उसको Medical Entrance Exam पास कर‍के डॉक्‍टर बनने के बारे में बताया था. 

अगर उसके बाद उसका लडके का Selection सरकारी व‍िभाग Department में हो जाये. जब वह लडका सफल होता है तो उसके मां-बाप परिवार के बाद आप ही वह शख्‍स होते है जिसे सबसे ज्‍यादा खुशी होती है और इस बात का रहस्‍य Secrete मालूम हो जाता है क‍ि man ki asli Khushi kya hai
है.

5.कभी-कभी घर की छत पर पंछियों Birds के लिये दाना-पाना रखकर देख‍िये. और जब चिडिया,कबूतर दाना चुगने,पानी पीने आते है,उन्‍हें देखकर कुछ क्षण के ल‍िये हमारा मन बचपन की यादों में खों जाता subsequently मन प्रसन्‍न्‍ता से भर जाता है, आप इसको करके देखि‍ऐगा asli Khushi kya hai इसका पता चल जायेगा.After that, आपका मन खुश हो जायेगा ऐसा मेरा व‍िश्‍वास है.  

  6.जब आप किसी ऐसे व्‍यक्ति के काम आते है.जिसकी कही और से मदद होने की उम्‍मीद नही होती है.Than                इस तरह Similarly उसकी मदद करके आपको अपने मन में अजीब तरह की असली खुशी महसूस  होगी.
aakhir-kaise-khush- rahein.jpg
7.दोस्‍तो जहां तक खुशी की बात है मेरा ऐसा विश्‍वास है.

 कि आपको स‍िर्फ उन व्‍यक्‍ति की मदद करके,वह काम करके ही खुशी होगी.

जहां पर बदले में वह व्‍यक्ति आपको भौतिक रूप (Physically)से कुछ ना दे पाये.

बल्कि आपको अपनी दिल की गहराईयो से आशीष,धन्‍यवाद दे.

आपके परिवार को आशीष दे, अच्‍छे शब्‍द बोले, तब आपको asli Khushi kya hai   इसका पता चलता है

वही होती है सच्‍ची खुशी.

    खुशी का असली नाम क्‍या है- aakhir kaise khush rahein

8.जब कभी आप यार दोस्‍तो के साथ बाजार Market कुछ खा-पी रहे होते है. In addition और तभी कोई आपसे कुछ खाने को मांगता है.

After thatआप अपनी खाने में से कुछ उसे दे देते (ध्‍यान रखना चाहिये क‍ि वह आपकी मदद का गलत   इस्‍तेमाल करके आपको परेशान ना कर दे) तो आपको मिलती है,mann ki asli khushi.

akhir-kaise-khush-rahein
aakhir kaise khush rahein

9.जब आप Exam के दौरान अपनी अच्‍छी/बढिया तैयारी करने के बाद In addition अपने दोस्‍त की Notes बनाने में,उसे कोई Topic Clear करवाने में मदद करते है. After that आप दोनों साथ-साथ क्‍लास Class पास कर अगली Class में जाते है. After that आपको asli Khushi kya hai  यह महसूस होती है।

akhir-kaise-khush-rahein
aakhir kaise khush rahein

10. जब आप बस-रेल मे अपनी Seat किसी बहुत ही उम्रदराज महिला/पुरूष को देते है.(पर सावधानी से) after that आपको  अंदर से asli Khushi kya hai इस प्रश्‍न का असली जबाव प्राप्‍त होता है.आपको मन खुशी से भर जायेगा. आपको अदंर से आवाज आयेगी आज मैने अच्‍छा कार्य क‍िया.

खुश रहेने के ल‍िये पुरानी बातें भूले- aakhir kaise khush rahein

11.एक कहावत आपने जरूर सुनी होगी कि,

पुरानी बातो पर मिटटी डालों,

बीती चाहें बिसार दे,

उन बातों पर पानी फेरो.

इस नजरिये को आपको अपनी जिंदगी में अवश्‍य अपनाना होगा.यदि आप खुश रहना चाहते है.क्‍योंकि जब हम क‍िन्‍ही पुरानी बातों को,गढे मुर्दो को ऊखाडते है.और लडाई-झगडे को भूल नही पाते, similarly वे सारी बातें हमारे अंदर-अंदर चलती रहती है. और आप asli Khushi kya hai इस बात से अनभ‍िज्ञ (अनजान) रहते हो.और  aakhir kaise khush rahein इस बात का अनजाने में भूल जाते हो.

को खो देते हो.

और हमें परेशान करती है,,हमे घुटन महसूस होने लगती  है.,धीरे-धीरे हम नकारात्‍मकता ,दुख,परेशानी के जाल में फसने लग जाते है. और हमारे सामने सबसे बडा प्रश्‍‍‍न आखि‍र खुश कैसे रहे (aakhir kaise khush rahein) खडा हो जाता है.

इसलिये इस कीमती ज‍िदंगी में अपने परिवार,मॉं-बाप,और स्‍वयं अपने ल‍िये.

पुरानी बातों को छोड़कर आगे बढना चाहिये और अपने ज‍िदंगी में खुशी,सफलता,कामयाबी हासिल करनी चाहिये, इन सबके बाद आपको asli Khushi kya hai इसका मंन्‍त्र मालूम हो जायेगा. इन को प्राप्‍त करने के ल‍िये आप निम्‍न कार्य कर सकते है.

  • आप अपनी पंसद की मूवी,धारावाहिक देख सकते है.
  • कुछ  अच्‍छी पुस्‍तके पढ़ सकते है. जो आपको ज‍िदंगी को नये तरीके से जीना स‍िखायगी.
  • अपने दोस्‍तो का दायारा बढ़ा सकते है अर्थात नये दोस्‍त बना सकते है.
  • बडे प्रस‍िद्ध लोगो की जीवनी पढ़कर उनके प्रेरणा ले सकते है , क‍िस प्रकार उन्‍होने व‍िपरीत परिस्‍थ‍ियों में भी कामयाबी हासिल की.और man ki asli khushi प्राप्‍त की.

12.आज जो कुछ भी आपके पास है, उसके ल‍िये ईश्‍वर के प्रति कृतज्ञ रहना चाहियें.भगवान को धन्‍यवाद देना चाहिये.

दूसरी वस्‍तुओं के पीछे भागने से आप परेशान,दुखी हो जायेगे,इसलिये जो प्राप्‍त है वही पर्याप्‍त है का नजरिया अपना चाहियें .

Conclusion:-

दोस्‍तो ये थी कुछ छोटी-छोटी लेकिन गंभीर बातें, ज‍िन्‍हें अपनी ज‍िदंगी मे अपनाने से आप न‍िश्‍चित रूप से कामयाबी,असली ख़ुशी क्या है- asli Khushi kya hai, दोस्‍ताे आपको यह पोस्‍ट aakhir kaise khush rahein , मन की असली खुशी क्‍या है( Man ki asli Khushi kya hai)

 अपने व अपने परिवार की लाइफ भी खुशहाल बना सकते है.

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

 

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

 

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

 

यदि आपके पास भी आपके पास कोई अनुभव,श‍िक्षा, या मोटिवेशन से संबध‍ित किसी भी तरह से कोई भी ज्ञानवर्धक बातें,कहानी,कविता या अन्य जानकारी है,और यदि आप चाहते है क‍ि आपकी लेख,कहानी,अनुभवसे भी से हमारे सभी हिंदी भाषी Readers लाभ प्राप्त करें, कृपया उसे अपनी फोटो या बिना फोटो (जैसे आप उचित समझे) के साथ हमें Mail करें।

हमारी E-mail:-Positivebate@gmail.com यदि आपकी Post,Artical हमारे टीम को पंसद आने पर आपके इस ब्लालॉं पर Publish की जॉंएगी ।पॉजिटव बाते अपनेMailपरप्राप्‍तकरने के लिये Subscribeकरें आैर Bell Icons को follow करें।