Home Motivational stories असफलता से सफलता।asafalta se safalta ki kahani in hindi।failure to success

असफलता से सफलता।asafalta se safalta ki kahani in hindi।failure to success

asafalta-se-safalta-ki-kahani-in-hindi

Contents show
1 तब जाकर कहीं एक बार सफलता (success) नसीब होती है। आज हमारी इस पोस्ट में भी कुछ ऐसी ही Asafalta se safalta ki kahani in hindi के बारे में आपको जानने को मिलेगा। हम आपको बताएंगे कि आखिर failure to success का क्या मंत्र है। यदि आप एक छात्र (student motivation) हैं तो आपको हम इस पोस्ट के अंत में failure to success stories of students in hindi के कुछ मंत्र भी देंगे। जिन्हें आप अपने जीवन में अपनाकर Asafalta se safalta की और बढ़ सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले आपको कुछ सफल लोगों के जीवन के बारे में बताते हैं।
1.3 मेजर ध्यानचंद्र Major Dhyan Chandra । asafalta se safalta ki kahani in hindi

हैलो दोस्‍तो नमस्‍कार,कैसे है आप सभी उम्‍मीद है क‍ि सभी बहुत बढ‍िया होगें, स्‍वागत है आप सभी का अपने ब्‍लॉग पॉंज‍ट‍िव बातें (positivebate.com) पर दोस्‍तो , आपने एक बात तो जरूर सुनी होगी कि ‘सफलता का ताजमहल असफलता के मकबरे पर ही खड़ा होता है’ ये लाइनें किसी भी सफल व्यक्ति (Success man) के जीवन पर बेहद सटीक बैठती हैं। इस दुनिया में चंद लोग ही ऐसे होंगे जिन्हें घर बैठे बिठाए सफलता या यूं कहें जिन्दगी की मानो लाॅटरी जैसी लग जाती है। वरना सभी को जीवन में सफल होने के लिए ना जाने कितनी ही बार असफल होना पड़ता है,

 

asafalta-se-safalta-ki-kahani-in-hindi

 

तब जाकर कहीं एक बार सफलता (success) नसीब होती है। आज हमारी इस पोस्ट में भी कुछ ऐसी ही Asafalta se safalta ki kahani in hindi  के बारे में आपको जानने को मिलेगा। हम आपको बताएंगे कि आखिर failure to success का क्या मंत्र है। यदि आप एक छात्र (student motivation) हैं तो आपको हम इस पोस्ट के अंत में failure to success stories of students in hindi के कुछ मंत्र भी देंगे। जिन्हें आप अपने जीवन में अपनाकर Asafalta se safalta की और बढ़ सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले आपको कुछ सफल लोगों के जीवन के बारे में बताते हैं।

  • APJ अब्दुल कलाम (APJ ABDUL KALAM)

देश के मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में आपने जरूर सुना होगा। लेकिन ज्यादातर लोग केवल इनकी कामयाबी के किस्से से ही परिचित हैं। कि आखिर कैसे APJ अब्दुल कलाम एक के बाद एक कामयाबी के शिखर पर चढ़ते गए। लेकिन आज हम आपको इनके जीवन की शुरूआत के बारे में बताते हैं।

failure-to-success-stories-of-students-in-hindi

अब्दुल कलाम का जन्म तमिलनाडु में हुआ था। इनके पिता एक मछुआरे थे, जो तालाब से मछलियां पकड़ कर अपने परिवार का गुजर बसर करते थे। परिवार की खराब हालत को देखकर अब्दुल कलाम ने बचपन में ही अखबार बांटने का काम पकड़ लिया था। सुबह अखबार बांटते फिर दिन में पढ़ने जाते और स्कूल से वापस आकर पिता के साथ काम में हाथ बंटाते।

पढाई में होशियार होने के चलते उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए सरकार ने छात्रवृति देने की व्यवस्था की तब जाकर उन्होंने आगे की पढाई की। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अंत में अपनी Asafalta se safalta हासिल की। जिसके बाद दुनिया में वो मिसाइलमैन के नाम से विख्यात हुए। आज उन्हें हर कोई सलाम करता है।

  • हिमा दास Hima das। failure to success stories of students in hindi

दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली हिमा दास (Hima Das) ने जब अपनी कहानी बताई तो पूरा देश भावुक हो गया था। असम की रहने वाली हिमा दास ने देश को एथलीट खेलों में गोल्ड मेडल दिलाया था। हिमा दास असम की रहने वाली एक धावक खिलाड़ी हैं। वो बचपन में जब दौड़ की प्रैक्टिस किया करती थी, तो ना उनके पास कोई स्टेडियम था ना ही दौड़ने वाले जूते जिन्हें अक्सर खिलाड़ी पहनते हैं।

asafalta-se-safalta-ki-kahani-in-hindi

 

वो अपने खेतों में रोजाना नंगे पैर दौड़ की प्रैक्टिस किया करती थी। संसाधनों के अभाव के बावजूद वो कभी अपने लक्ष्य से नहीं भटकी। घर की स्थिति ऐसी नहीं थी कि उनको माता पिता उनको बेहतरीन संसाधन दे सकें। लेकिन कहते हैं ना जब संकल्प पक्का हो तो कठिनाइयां छोटी हो जाती हैं। इसलिए बिना कोच और संसाधन के भी उन्होंने वो कर दिखाया जो बड़े बड़े खिलाडी ना कर सके। आज हिमा दास की Asafalta se safalta की कहानी से देश के युवाओं को हौसला मिलता है।

  • महेन्द्र सिंह धोनी Mahendra singh Dhoni । asafalta se safalta ki kahani in hindi

 क्रिकेट प्रेमियों से यदि पूछा जाए कि उनका पंसदीदा खिलाडी कौन हैं, तो आपको ज्यादातर की जुबान पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम ही मिलेगा। आज महेंद्र सिंह धोनी जिस मुकाम पर हैं, उन्हें वो ऐसे ही नहीं प्राप्त हुआ। महेंद्र सिंह धोनी बचपन से ही खिलाड़ी नहीं बनना चाहते थे।

वो एक छोटे से घर में रहते थे और केवल समय निकालकर क्रिकेट खेलने पास के मैदान में जाया करते थे। क्रिकेट के प्रति उनकी दिलचस्पी और जुनून की बदौलत ही वो छोटी छोटी क्रिकेट प्रतियोगिताओं के मैच जीतते चले गए।

आज वो क्रिकेट के नए मुकाम पर आ पहुंचे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले उनके परिवार में कोई क्रिकेटर या किसी बड़े पद पर नहीं रहा। जो उन्हें बचपन में मार्गदर्शन दे सकता हो।

  • मेजर ध्यानचंद्र Major Dhyan Chandra । asafalta se safalta ki kahani in hindi

 हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र की कहानी भी संघर्षों से भरी है। उनकी काबिलियत को देखते हुए किसी जमाने मे हिटलर ने उन्हें डिनर तक पर बुलाया था। जबकि उस जमाने में हिटलर से मिलने के लिए लोग महीनों महीनों इंतजार करते थे। तब जाकर कहीं उनकी हिटलर से एक मुलाकात संभव हो पाती थी।

 मेजर ध्यानचंद्र आर्मी में मेजर के पद पर थे। लेकिन हाॅकी से उनका बेहद ही लगाव था। इसलिए वो दिन में सेना में नौकरी करते और रात में चांद की रोशनी में मैदान में अकेले हाॅकी का अभ्यास करते। इस अभ्यास ने उन्हें इतना महारत हासिल करवा दिया कि उनकी मैच में मौजूदगी ही मैच को जिताने के लिए काफी मानी जाती थी। एक बार तो ऐसा भी हुआ कि मैच आयोजकों ने उनकी हाॅकी को मैच के बाद तोड़कर देखा कि कहीं इसकी हाॅकी में कोई चीज तो नहीं लगी हुई।

failure-to-success-stories-of-students-in-hindi

जो हर बार मैच जिताने में मदद करती हो। Asafalta se safalta की ये कहानी उनके लिए एक सबक हैं, जो केवल सुविधा और संसाधन का रोना रोते रहते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके नाम के पीछे चंद्र सिर्फ इसलिए लग गया क्योंकि वो चांद की रोशनी में मैदान में खेला करते थे।

 

इन बिंदुओं से समझे कैसे हासिल करें सफलता । failure to success

ऊपर आपने उन व्यक्तियों के बारे में पढ़ा कि कैसे बेहद ही निम्न वर्ग से उठकर आज हमारे बीच वो लोग एक मिसाल बन चुके हैं। इन सबका एक ही मूलमंत्र था कि कभी अफसलता से घबराना नहीं है। बस निरंतर प्रयास ही जारी रखना है। Asafalta se safalta ki kahani in hindi में आगे आपको  हम उन बातों के बारे में बताते हैं, जिनसे सीखकर आप भी सफलता के मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं और दुनिया के लिए नजीर पेश कर सकते हैं।

1- निरंतर प्रयास से मिलेगी सफलता। failure to success

जीवन में बहुत बार ऐसा होता है जब पूरी कोशिश के बाद भी हम असफल हो जाते हैं। जब हमारी इतनी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती तो हम अक्सर टूट जाते हैं। इसी का नतीजा ये होता है कि हम प्रयास करना भी छोड़ देते हैं। जैसे कि यदि हम छात्र जीवन में हैं और किसी परीक्षा में दो बार फेल हो गए तो संभव है कि तीसरी बार हम उस परीक्षा को देने से कतरा जाएं।

ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि हम दबाव सहन नहीं कर पाते। लेकिन हमें इस बात को समझना ही पडेगा कि सफलता निरंतर प्रयास से मिलती है और कई बार ये प्रयास बहुत लंबा भी हो जाता है

जिससे हमें कभी घबराना नहीं चाहिए। हार से मिली सीख ही हमारे लिए Failure to success stories of students in hindi का मूलमंत्र साबित होगी। इसलिए कभी हमें असफलता से घबराकर लक्ष्य नहीं बदलना चाहिए।

2- सपने कम देखिए मेहनत ज्यादा करिए । Failure to success stories of students in hindi

कई बार ऐसा होता है कि हम कोई बहुत बड़ा सपना देख लेते हैं और हमेशा उसी सपने में लीन होते रहते हैं। इस लीनता में कई बार हम इतने खो जाते हैं कि उस सपने को पाने के लिए की जाने वाली मेहनत से भी किनारा कर जाते हैं। जिसका नुकसान हमें परिणाम में उठाना पड़ता है।

इसलिए यदि आप भी IAS/ IPS/ CA आदि लगने का सपना देखते हैं, तो हमेशा इस सपने में मत खोए रहिए कि जब सपना सच होगा तो आपका जीवन कैसा होगा। आप कौन सी गाड़ी लेंगे। कौनसा फोन लेंगे। कहां घूमने जाएंगे। इससे हटकर आप उस मेहनत के प्रति प्रतिबद्ध रहिए जो आपके उस सपने को पूरा करने के लिए जरूरी है। वरना सपना कब टूट जाएगा आपको पता भी नहीं लगेगा। इसलिए यदि आप भी ऐसी गलती करते हैं, तो अभी से इस गलती के प्रति सतर्क हो जाइए।

3- हार से सीखकर ही जीत का रास्ता निकलेगा । Failure to success stories of students in hindi

बहुत से लोग असफलता को आभिशाप मानते हैं। क्योंकि जब भी वो असफल होते हैं उन्हें समाज में लोग हीन भावना से देखते हैं, उनको तरह तरह के ताने मारते हैं। ये समाज में लड़के और लड़कियों दोनों को देखना पड़ता है। इसलिए लोग कभी भी असफल नहीं होना चाहते। लेकिन हमें असफलता ही आगे का रास्ता दिखाती हैं।

अपनी कमी और वास्तविकता का आभास करवाती है। इसलिए कभी भी असफलता से डरना नहीं चाहिए। यदि हम असफल हो रहे हैं तो हमें लोगों की आलोचनाओं से परेशान ना होकर अगली बार दुगनी मेहनत के साथ सफलता प्राप्त करने की तैयारी करनी चाहिए। हमेशा हमें परिणाम का अध्यन्न करना चाहिए।

failure-to-success-stories-of-students-in-hindi

 

जिस भी जगह उसमें कमी दिखाई दे उस पर काम करना चाहिए। संभव तो ऐसे लोगों से मिलना चाहिए, जो पहले कभी उस परीक्षा को पास कर चुके हों। वो आपको सही मार्गदर्शन और उर्जा देने का काम भी करेंगे। लेकिन कभी भी असफलता को आभिशाप की तरह नहीं लेना चाहिए।

4- निराशा में इस तरह से रहें उर्जावान

यदि आप बार बार असफल होने से परेशान हो चुके है, तो संभवत आप भी कई बार निराशा के गहरे अंधेरे में चले जाया करते होंगे। ये अंधेरा कई बार इतना घना हो जाता है कि हमें इससे बाहर निकलने का रास्ता ही नहीं मिल पाता।

लेक‍िन दोस्‍तो ऐसा नही है क‍ि इस गहरे अधेंरे से बाहर निकलना असंभव है, दोस्‍तो चाहे क‍ितना ही गहरा अधेरे, न‍िराश,असफलता आपको घेर  लेक‍िन आप अपनी गहरी इच्‍छाशक्‍ति,लगन,जूनुन से उस न‍िराशा से बाहर आने में कामयाब हो जायेगें. आप इन चीजा से उबरने के ल‍िय न‍िम्‍न तरीक भी अपना सकते है।

आप निराशा से बचने के लिए नियमित योगा अभ्यास कर सकते हैं। ये आपको शारीरिक के साथ मानसिक तौर पर भी फिट रखने का काम करेगा। इसी के साथ आप ऐसे लोगों के बीच रहने का प्रयास कीजिए जो सकारात्मक माहौल बनाए रखते हों। यदि आप चाहे तो नियमित तौर पर किसी महापुरूष और प्रेरणा दायी कहानी भी पढ़ सकते हैं। ये चीजें आपको हमेशा मानसिक तौर पर मजबूत रखेंगी। ताकि आप हमेशा आशावादी रहें।

5- सफलता के स्वाद के साथ असफलता के लिए भी हमेशा तैयार रहें । 

हम जब भी कोई परीक्षा का किसी नए काम की शुरूआत करते हैं, तो सफलता की कामना करते हैं। सफलता मिलेगी तो इतना फायदा होगा, फिर ये करेंगे वो करेंगे। लेकिन हम कभी दबी जुबान में भी असफलता का नाम नहीं आने देते। लेकिन हमें ये कड़वी बात भी जरूर सोचनी चाहिए कि यदि हम असफल हो जाते हैं तब क्या करेंगे।

हमें चाहिए कि सफलता के साथ असफलता का भी एक प्लान तैयार करें। इसके बाद नतीजा चाहे जो हो उसका सामना करें और अपने प्लान के हिसाब से काम करें। यदि हम ऐसी तैयारी करके रखेंगे, तो यदि हम असफल भी हो गए तो लक्ष्य से भटकेगें नहीं। ना ही निराश और परेशान होंगे। इसलिए हमेशा सफलता के साथ असफलता के लिए भी तैयार रहें। ये प्लान आपको बुरे दौर से निकालने में मददगार तो होगा ही, साथ ही आपको आगे बढ़ने में भी मदद करेगा।

Opanion:-

तो आपने इस पोस्ट में जाना कि Asafalta se safalta का क्या मूलमंत्र हैं। लोग इन्हें अपनाकर कैसे कामयाब होते हैं। Asafalta se safalta ki kahani in hindi को यदि आप भी अपने जीवन में अपनाते हैं, तो निश्चित तौर पर बदलाव दिखाई देगा। आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से ये भी जाना होगा कि failure to success भी एक आम बात है।
जीवन में बहुत बार असफलता हाथ लगती है, लेकिन उससे सीखकर आगे बढ़ना ही जीवन है। यदि आप एक छात्र हैं तो हमारी failure to success stories of students in hindi आपके मनोबल को बढ़ाने में जरूर मददगार साबित होगी।
दोस्‍तो आपको आपको आज की घंमडी राजा की कहानी। Raja ki kahani कैसी लगी, हमें अपने कमेंट और सुझावों के माध्‍यम से  जरुर बताये | अच्‍छा फिर मिलते हैं दोस्‍तों  आप सब से क‍िसी ऐसे ही  ज्ञानर्वधक टॉपिक के साथ | तब तक के ल‍िये

                          ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।