अमीर कैसे बनें । Amir kaise bane Hindi best 30 Tips । How to become Rich in Hindi

Amir-kaise-bane-Hindii-best-40-Tips
Amir-kaise-bane-Hindi-best-40-Tips
Contents show

                                अमीर कैसे बनें 

Amir kaise bane Hindi , दोस्‍तों नमस्‍कार, आज दुनिया का हर आदमी अमीर बनना चाहता है। इसके लिए बहुत से लोग दिन रात एक करके कोशिश भी करते हैं परन्‍तु सभी लोग इस कोशिश में सफल नहीं हो पाते। क्‍योंकि आज सिर्फ मेहनत से ही अमीर (Amir) नहीं बना जा सकता है। इसके लिए आपको तमाम छोटी छोटी बातों का भी ध्‍यान रखना होता है।

साथ ही लंबे धैर्य की भी जरूरत होती है। आइए आज हम आपको अपनी इस पोस्‍ट में अमीर बनने से जडे कुछ 40 Tips बतातें हैं, जिन्‍हें अपनाकर आप अमीर बन सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं Amir kaise bane Hindi

Amir-kaise-bane-Hindii-best-40-Tips
Amir kaise bane Hindi

1- मन में संकल्‍प लें

अमीर बनने के Tips में हम आपसे सबसे पहले कहना चाहेंगे कि आप अपने मन में सबसे पहले अमीर (Amir) बनने का एक संकल्‍प लें। ये संकल्‍प पक्‍का होना चाहिए। ऐसा ना हो कि आप किसी की देखा देखी में या बहकावे में आकर संकल्‍प ना ले लें। आप इस बात के लिए अपने मन में आत्‍म मंथन करें कि आपको अमीर क्‍यों बनना है और अमीर बनने की आपको क्‍यों जरूरत है। Amir kaise bane Hindi में यदि आपके मन से आवाज आती है तो अवश्‍य आगे के लिए कोशिश करें।

2- अपनी कमाई का आकलन करें

Amir kaise bane Hindi में हम आपको अब बताना चाहेंगे कि यदि आपके मन में संकल्‍प पक्‍का है तो अब आप अपनी कमाई का आकलन करें ताकि आपको पता लग सके कि आपको अभी कितना अमीर बनने की जरूरत है। इससे आपको अपना आगे का प्‍लान बनाने में भी मदद मिलेगी। साथ ही आपको भरोसा भी होगा कि हां आप वाकई अमीर बन सकते हैं। क्‍योंकि अमीर बनने के लिए खुद पर भरोसा करने की सबसे बडी जरूरत होती है।

3-अपने खर्चो का आमलन करें

अमीर बनने की इस कडी में अब आपको अपने खर्चो का आकलन करने की जरूरत है। क्‍योंकि इससे आपको पता लगेगा कि आप हर महीने कितना कमाते हैं और कितना खर्च करते है। साथ ही कितना बचाते हैं। इससे आमको अपना बजट बनाने में आसानी होगी और आप आगे का प्‍लान बेहतर तरीके से बना सकेंगे। Amir kaise bane Hindi में आप इस Tips को जरूर अपनाएं।

4- फालतू के खर्चो में कटौती करें

Amir kaise bane Hindi में हम आपको बताना चाहते हैं कि अमीर बनने के लिए सिर्फ पैसे कमाना ही जरूरी नहीं है इसके लिए आपको अपनी बचत को भी बढाना होगा। जिसके लिए आप सबसे पहले अपने खर्चो के आकलन करें और उसमें देखें कि आप किन खर्चो क‍ो कम कर सकते है।

जिन खर्चो को आप कम कर सकते है उनकी एक लिस्‍ट बना लें ताकि आपको हमेशा वो चीजें याद रहें। अब आप धीरे धीरे करके अपनी दिनचर्या से उन चीजों को खत्‍म करने लगे जिनकी आपने लिस्‍ट तैयार की थी।

Amir_kaise_bane_Hindi_best_40_Tips
Amir kaise bane Hindi

5- नई चीजें खरीदना बंद करें

यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो अपने घर में हर महीने या बिना जरूरत की चीजों को खरीदना बंद कर दें। हांलाकि, जिन चीजों की आपको जरूरत है उन चीजों की खरीद जारी रखें। हम केवल उन चीजों की बात कर रहें हैं जिनके बिना भी आपका काम चल सकता है।

इसी तरह आप ऐसी चीजों को नई खरीदने की बजाय रिपेयर भी करवा सकते हैं जो कि ठीक हो सकती है। इससे आप अपना खर्चा बचा सकते हैं और उन्‍हीं पैसों को किसी और जगह काम में ले सकते हैं।

6- मंहगे होटलों में खाना कम करें

अमीर बनने के यदि आप चाहत रखते तो आपको चाहिए कि आप मंहगे होटल में खाना ना खाएं और ना ही ऐसी जगह से खाना कभी आर्डर करें। यदि कभी ऐसी जरूरत भी पडती हे तो आप साधरण होटल से खाना मंगा लें। How to become Rich in Hindiमें इसे अपनाकर आप अपना पैसा बचा सकते हैं।

7- बार बार फोन ना बदलें

Amir kaise bane Hindi में आपको हम बताना चाहते हैं कि आप यदि हर महीने या कोई भी नया फोन बाजार में आता है तो उसे खरीदने के लिए आप उतावले हो जाते हैं तो आपकी ये आदत आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है।

हम आपसे कहना चाहेंगे कि आप जब भी कोई फोन खरीदें हमेशा अच्‍छा खरीदें। ताकि वो लम्‍बे समय तक चले। इससे भी आप अपना पैसा बचा सकते हैं।

8- समय बर्बाद ना करें

How to become Rich in Hindi के लेख के माध्यम से हम आपसे कहना चाहेंगे कि यदि आप समय की कीमत नहीं जानते तो आप कभी अमीर नहीं बन सकते। इसलिए यदि आप समय बर्बाद करते जा रहे हैं तो आपको सचेत हो जाने की जरूरत है। समय बडा कीमती होता है इसलिए आप समय की कीमत को जरूर पहचानें।

9- सकारात्‍मक सोच रखें

आप जैसा सोंचते हैं वैसा ही करते हैं। इसलिए आप सकारात्‍मक सोचें। सकारात्‍मक सोच के साथ ही आगे बढने से आप कामयाब हो सकते हैं। Paise Wale Kaise Bane में आप सकारात्‍मक जरूर रहें।

9- काम को टालने की आदत को छोड दें

काम को टालने की आदत इंसान को कभी भी आगे नहीं बढने देती। Paise Wale Kaise Bane में यदि आपके पास भी काम को टालने की आदत है तो इसे अभी हटा दें। ये आदत आपको काम के प्रति लापरवाह और गैर जिम्‍मेदार बनाती है।

10- खुद का काम शुरू करें

How to Get Rich में हम आपसे कहना चाहते हैं कि यदि आप नौकरी के सहारे खुद को अमीर बनाने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहद कठिन काम है। इसके लिए आपको चाहिए कि आप नौकरी को छोड कर खुद का कोई काम शुरू करें। शुरूआत में ये आपको भले ही थोडा कठिन लगे परन्‍तु अंत में ये रास्‍ता आपको अमीर बनाने के बेहद करीब ले जा सकता है।

11- ईमानदारी से काम करें

How to become Rich in Hindi  में एक बात आप ध्‍यान से समझ लीजिए कि बेईमानी करके आप कुछ समय के लिए जरूर दूसरों से आगे निकल सकते है। लेकिन आपको ये रास्‍ता कभी भी मंजिल तक नहीं पहुंचा सकता। इसलिए बेहतर होगा कि आप हमेशा मेहनत और ईमानदारी का ही रास्‍ता चुनें। ये रास्‍ता थोडा लम्‍बा जरूर होता है पर हमेंशा आपको उंचाई की तरफ ही ले जाता है।

amir _kaise_bane_hindi_+best_40_tips
Amir kaise bane Hindi

12- समझदार लोगों के साथ दोस्‍ती करें

आपने ये बात जरूर सुनी होगी कि जैसी आपकी जैसी संगत होगी वैसी ही आपकी  रंगत हो जाएगी। Lakhpati Kaise Bane  इसलिए हम आपसे कहेंगे कि आप हमेशा अच्‍छे और समझदार लोगों के बीच बैठिए और कोशिश कींजिए कि उनसे कोई ना कोई ज्ञान की बात की जाए।

13- जरूरत होने पर लोगों की मदद करें

लोगों का मददगार साबित होना हमेशा आपके लिए अच्‍छा रहेगा। इससे जब भी आप कभी मुसीबत में रहेंगे लोग आपकी मदद जरूर करेंगे। Lakhpati Kaise Bane में हम आपसे कहेंगे कि जब भी आपको कभी लोगों की मदद करने के मौक‍ा मिले तो लोगों की मदद जरूर करें।

14- काम में कभी भी जल्‍दबाजी ना करें

 Lakhpati Kaise Bane में हम आपसे कहेंगे आप काम में कभी भी जल्‍दबाजी ना दिखाएं। जल्‍दबाजी आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है कभी कभार फायदे मंद भी साबित हो जाए। परन्‍तु हर बार ऐसा सेभव नहीं होगा। इसलिए हमेशा हर काम पूरे धैर्य ओर मेहनत के साथ ही करें।

15- शार्ट कट के चक्‍कर में कभी ना पडे

जब भी हम किसी काम को करने की शुरूआत करते है तो उसे पूरा करने के दो रास्‍ते होते हैं। एक रास्‍ता लम्‍बा और कठिन। जबकि दूसरा रास्‍ता शार्ट कट का।

Paise-Wale-Kaise-Bane
Paise Wale Kaise Bane

यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो शार्ट कट का रास्‍ता कभी भी ना अपनाएं। ये रास्‍ता लुभावना जरूर होता है, पर आपको कभी भी मंजिल तक नहीं ले जाएगा।

16- काम की समय सीमा तय करें

How to become Rich in Hindi में हम आपसे कहेंगे कि आप जो भी काम करने जा रहे हैं उसकी कोई समय सीमा तय करें। कोशिश करें कि आप उस काम को उसी समय सीमा के अंदर ही पूरा कर दें। यदि ऐसा नहीं हो पाता तो आप काम पूरा होने के बाद इस बात कर इस मंथन करे कि आखिर वो काम समय पर पूरा क्‍यों नहीं हुआ।

17- किसी भी काम को लक्ष्‍य बनाकर पूरा करें

किसी भी काम को करने के लिए आप ल्‍क्ष्‍य बनाकर पूरा करें। इससे आप काम को नियमित तौर पर मॉनिटर कर सकेंगे।

18- जरूरी होने पर ही कर्ज लें

अमीर बनने के लिए जरूरी है कि आप जब भी किसी काम के लिए कर्ज लें तो पहले यह तय कर लें कि क्‍या आपके लिए कर्ज लेना वाकई जरूरी है। यदि जरूरी हो तभी कर्ज लें।

19- लोगों की बातों में ना आएं

अमीर बनने के लिए जरूरी है कि आप लोग क्‍या कह रहे हैं इस बात पर ध्‍यान ना दें।Lakhpati Kaise Bane में लोग हमेशा आपको अपने लक्ष्‍य से भटकाने का काम करेंगे।

 Lakhpati-Kaise-Bane
Lakhpati Kaise Bane

20- पैसों को निवेश करें

How to get Rich  में आपको चाहिए कि आप अपने पैसों को सही जगह निेवेश करें। इससे आपकी जमा पूंजी हमेशा बढेगी।

21- You tube के जरिए बढाएं आमदनी

How to get Rich में आज की तारीख में मशहूर You tube के जरिए भी अपनी आय का नया जरिया तलाश सकते हैं।इसमें आप You tube पर कोई नया चैनल बना सकते हैं। जिस पर आप विडियो अपलोड करके विज्ञापन के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

22- ब्‍लागिंग के जरिए

यदि आप लिखने के शौकीन हैं तो इंटरनेट पर अपना ब्‍लॉग (Blog)  भी बना सकते हैं। जिसपर आप अपने लेख आदि

how-to-get-rich
how-to-get-rich

लिखते रहिए। इससे जब लोग आपके लेख को पढेंगे तो विज्ञापन दिखाई देंगे और आपको आमदनी प्राप्‍त होगी। ज्‍यादा आमदनी के लिए आप एफलिएटिड मार्केटिग (Affiliated marketing) का सहारा भी ले सकते हैं। साथ ही आप नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) के जरिए भी और अधिक आमदनी कर सकते हैं।

24- अमीर लोगों के मॉडल अपनाएं

अमीर बनने के लिए आपको जरूरी है कि अब तक जो लोग अमीर बने हैं उस मॉडल को समझें और कोशिश करें कि आप भी उसी मॉडल को अपने जीवन में अपनाएं।

25- फेसबुक पेज बनकर

How to get Rich में फेसबुक पेज (Facebook Page) भी आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकता है। इसके लिए आप फेसबुक पर एक पेज बनाइए और उसे नियमित अपडेट करते रहिए। जैसे जैसे आपका पेज लोगों के बीच लोकप्रिय होता जाएगा लोग आपसे विज्ञापन के लिए संपर्क करेंगे।

26- समय देखकर काम लें

कहते हैं समय सबसे बलवान होता है। How to get Rich में आपको चाहिए कि यदि समय किसी काम की इजाजत ना दे रहा हो तो आप उस काम को कुछ समय के लिए टाल दें। अन्‍यथा आपको नुकसान ही उठाना पडेगा।

27- शरीर की बजाय दिमाग से काम लें

How to get Rich में हम आपको बताना चाहते हैं कि अभी तक जो भी लोग अमीर बनें है वो मेहनत की बजाय दिमाग से काम लेकर बने हैं। इसलिए यदि आप कम समय में अमीर होना चाहते हैं तो दिन रात मेहनत करने की बजाय दिमाग से काम लें।

28- अपनी प्रतिभा को पहचान कर आगे बढें

हर किसी में एक छुपी हुई प्रतिभा होती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप सबसे पहले अपनी छुपी हुई प्रतिभा की तलाश करें इसके बाद ही आगे बढें।

29- जीवन के अनुभवों का प्रयोग करें

हम सभी के जीवन में कुछ घटनाएं ऐसी घट जाती है जिनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। इसलिए आप हमेशा ऐसी घटनाओं से सीखकर ही आगे बढें।

30- पैसा कमाने पर ज्‍यादा ध्‍यान दें और बचाने पर कम

बहुत से लोग सोचते हैं कि हम पैसा बचाकर अमीर बन सकते है। इसी के चक्‍कर में वो एक कंजूस आदमी तक बन जाते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि आप पैसा (Paisa) बचाकर कभी अमीर नहीं बन सकते। इसके लिए आपको इस बात पर ध्‍यान देना होगा कि आप ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसा कैसे कमा सकते हैं।

Opanion:-

 दोस्‍तो मुझे पूरी  आशा और व‍िश्‍वास है क‍ि आपको आज के इस लेख अमीर कैसे बनें । Amir kaise bane Hindi  / How to become Rich in Hindi से कुछ ना कुछ जरूर हासिल हुआ होगा जो आपको सफलता प्राप्‍त कराने में सहायक होगा ,
आपको आज के इस लेख How to get Rich / Paise Wale Kaise Bane से क्‍या Moral प्राप्‍त हुआ कृप्‍या कमेट करके जरूर बताये, आपके सुझावों और कमेंटो को हमेशा स्‍वागत है तो म‍िलते है दोस्‍तो अगली बार ऐसे ही क‍िसी माट‍िवेशनल, लेख के साथ तब तक के ल‍ि‍ये 

                          ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

Best 2023

New Articals:-

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments