Affiliate Marketing क्या होती है : Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए । Affiliate Marketing in Hindi। Affiliate Marketing Kaise are

Affiliate-Marketing-Kya-Hoti-Hai
Affiliate-Marketing-Kya-Hoti-Hai

यदि आप Affiliate Marketing के बारे में जानना चाहते हैं कि Affiliate Marketing क्या है, Affiliate Marketing Kaise Kare ये  कैसे काम करती है, Affiliate Marketing in Hindi, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। यहां आपको Affiliate Marketing की पूरी जानकारी मिलने वाली है।

आज के समय में हर कोई Online Paise कमाना चाहता है और जब भी Online Paise कमाने की बात आती है तो Affiliate Marketing का नाम सबसे पहले आता है। Affiliate Marketing के जरिए आप घर बैठे महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको पता होना चाहिए कि Affiliate Marketing कैसे काम करती है और Affiliate Marketing Kya Hoti Hai तो चलिए जानते हैं

Affiliate Marketing क्या है ( What is affiliate marketing in Hindi)

Affiliate Marketing Kya Hai | Affiliate Marketing ऑनलाइन Products बेचने की एक ऐसी Marketing होती है। जिसकी मदद से आप किसी भी अन्य कंपनी के Product को प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं। Affiliate Marketing आप अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग/वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं।

Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास इनमें से कोई एक प्लेटफार्म होना जरूरी है। जब आप किसी भी Product सेलिंग कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन करते हैं तो कंपनी आपको सभी Product के लिंक देती है और उन लिंक को जब आप प्रमोट करते हैं तो

Affiliate-Marketing-in-Hindi
Affiliate-Marketing-in-Hindi

कोई भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके जब Product को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है। उसी को Affiliate Marketing बोला जाता है। ज्यादातर कंपनियां Product को प्रमोट करने पर आपको 50% से ज्यादा कमीशन मिलता है। इसके अलावा हर एक Product अलग-अलग कमीशन मिलता है।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है?

जब भी Affiliate Marketing से पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे पहले आप सभी के मन में यह सवाल होता है कि Affiliate Marketing कैसे काम करती है? तो जब भी कोई भी कंपनी नए Product को लॉन्च करती है तो उस Product का विज्ञापन करती है और अपने विज्ञापन के लिए वह कंपनी Affiliate Program चलाती है और

कोई भी व्यक्ति उस कंपनी की Affiliate Program को ज्वाइन कर सकता है। जैसे ही कोई Affiliate Program को ज्वाइन करता है तो कंपनी उसको सभी Product के Affiliate लिंक देती है तो उस लिंक को वह व्यक्ति या तो अपने यूट्यूब चैनल या फिर अपनी वेबसाइट या फिर अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकता है।

affiliate-marketing-beginners-hindi
affiliate-marketing-beginners-hindi

जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है और उस Product को खरीदता है तो कंपनी उसको निर्धारित कमीशन देती है।आप Amazon या FlipKart जैसी बड़ी E-commerce कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और इन प्लेटफार्म पर उपलब्ध सभी Product को प्रमोट करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

कुछ प्रसिद्ध Affiliate Program (Best Affiliate Network List)

यदि आप Affiliate Marketing के जरिए कमाई करना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ प्रसिद्ध Affiliate Program की लिस्ट देने वाले हैं। जिनमें से आप किसी भी एक Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

  • Amazon Affiliate Program

  • ClicKbank

  • JvZoo

  • FlipKart

  • BlueHost Hosting

  • Clickfunnel

  • Groovefunnel

  • Commission Junction

घर बैठे Affiliate Marketing कैसे करे?

यदि आप घर बैठे Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आप ऊपर नीचे बताये गए Steps को Follow करे।

Step -1)- Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको एक Niche का चुनाव करना होगा।

Step -2)- इसके बाद आपको ऊपर बताई गई एफिलिएट कंपनियों के Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा।

Step -3)- Affiliate Program को ज्वाइन करने के बाद आपको Affiliate Marketing करने के लिए Product का चुनाव करना होगा।

Step -4)- जब आप सही Product का चुनाव कर लेते हैं तो उसके बाद आपको उस Product को प्रमोट करने के लिए प्लेटफार्म का Set Up करना होगा।

Step -5)- Product को प्रमोट करने के लिए यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। अपना खुद का ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते हैं। इसके अलावा आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकते हैं।

Step -6)- अपने प्लेटफार्म पर ट्रैफिक लाने के लिए विज्ञापन चला सकते हैं, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कर सकते हैं, नियमित रूप से कर सकते हैं या फिर वेबसाइट के लिए बैकलिंक बना सकते हैं।

Step -7)- आखिर में आप Affiliate Marketing के जरिए Product को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing से जुड़े कुछ Important Terms –

1)- Affiliate Marketplace –

Affiliate Marketplace में वो सभी कंपनियां आती है जो अपने Product को प्रमोट करने के लिए Affiliate Program का संचालन करती है।

2)- Affiliate Link –

जब कोई कंपनी मार्केट में नया Product लॉन्च करती है तो उस Product का प्रमोशन करने के लिए Affiliate Program चलाती है और उस Affiliate Program को कोई भी ज्वाइन करके Product को प्रमोट कर सकता है।

affiliate-marketing-kaise-kare
affiliate marketing kaise kare

कंपनी सभी Product की Affiliate लिंक देती है। जैसे ही कोई उन लिंक पर क्लिक करता है तो बदले में कमीशन मिलता है।

3)- Commission –

Commission के बारे में तो आपने जरूर सुना ही होगा। जब भी आप अपने प्लेटफार्म के जरिए Product को प्रमोट करते हैं तो उसके बदले में कंपनी आपको निर्धारित कमीशन देती है।

4)- Payment Threshold –

Payment Threshold का अर्थ होता है कि आप जितनी भी धनराशि Affiliate Marketing के जरिए कमाते हैं उसका Payment Threshold कुछ निर्धारित होता है जैसे कि गूगल एडसेंस का Payment Threshold $100 का होता है। ठीक उसी तरह से हर एक Affiliate Program का Payment Threshold अलग अलग होता है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए –

Affiliate Marketing से पैसे आप सभी एफिलिएट लिंक को युटुब चैनल, वेबसाइट/ब्लॉग, सोशल मीडिया अकाउंट इत्यादि के जरिए प्रमोट कर सकते हैं। जब भी कोई यूजर लिंक पर क्लिक करके Product को खरीदता है तो आपको निर्धारित प्रतिशत का कमीशन मिलता है और आपको यह कमीशन Product बेचने के बाद मिलता है। जिससे आपकी कमाई होती है।

Affiliate Marketing में कितना कमीशन मिलता है?

Affiliate Marketing में Product category के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह के Product को प्रमोट कर रहे हैं। यदि आप अमेजॉन Affiliate Program को ज्वाइन करते हैं तो आपको 5% से लेकर के 15% के बीच में कमीशन मिलता है। वहीं अगर आप ClicKbank, JvZoo, Clickfunnel जैसे Affiliate Program को ज्वाइन करते हैं तो आपको 40% से लेकर के 90% तक का कमीशन दिया जाता है।

यदि आप किसी ऐसे Product का चुनाव करते हैं। जिसका प्राइस कम होता है तो आपको कमीशन भी कम मिलता है। Affiliate Commission  पूरी तरह से टिकट साइज पर निर्भर करता है। यदि आप किसी ऐसे Product का चुनाव करते हैं, जिसका प्राइस ज्यादा होता है तो आपको कमीशन ज्यादा मिलता है।

Affiliate Marketing करने के फ़ायदे –

  • वर्तमान समय में Affiliate Marketing डॉलर का बिजनेस बन चुका है और समय के साथ इसकी डिमांड बढ़ने वाली है और आज के समय में हर एक छोटी बड़ी चीज ऑनलाइन मिल जाती है तो भविष्य में Affiliate Marketing बिजनेस तेजी के साथ बढ़ने वाला है। इसीलिए आप भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं क्योंकि यह लंबे समय चलने वाला बिजनेस है।

  • Affiliate Marketing बिजनेस की शुरुआत आप कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते हैं और यहां तक कि आप इस बिजनेस को फ्री में भी कर सकते हैं। किसी भी कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन करने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ती है और आप उनके Product को फ्री में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकते हैं।

  • Affiliate Marketing बिजनेस करने के लिए आपको अपनी जॉब और पढ़ाई छोड़ने की आवश्यकता नहीं होती है। बल्कि आप इसको पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं।

  • यदि आप मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको किसी प्रकार की विशेषता की आवश्यकता नहीं है। बल्कि आप बिल्कुल बेसिक से भी इस बिजनेस को कर सकते हैं।

affiliate-marketing-course-in-hindi
affiliate marketing course in hindi
  • Affiliate Marketing करने के लिए आपको कई घंटे काम करने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि आप दिन में दो या 3 घंटे काम करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

  • Affiliate Marketing करने के लिए आपको कोई भी Product बनाने की आवश्यकता नहीं है और ना ही इस Product को कहीं पर डिलीवर करने की आवश्यकता है। आपको सिर्फ Product की मार्केटिंग करनी आनी चाहिए। मार्केटिंग के जरिए ही आप कमाई कर सकते है।

Affiliate Marketing के नुकसान –

  • जब आप Affiliate Marketing की शुरुआत करते हैं तो शुरुआत में आप विज्ञापन चला कर के अपने Product को प्रमोट करते हैं लेकिन यदि आपका विज्ञापन सही से काम नहीं करता है तो आप अपने सारे पैसे गवा देते हैं।

  • आप जिस भी वेंडर के Product को प्रमोट कर रहे हैं, यदि आप उनके अनुसार Product को प्रमोट नहीं करते हैं तो आपका Affiliate Program  डिसएबल हो सकता है।

  • Affiliate Marketing करते समय आप अपनी तरफ से किसी भी प्रकार का डिस्काउंट ऑफर नहीं कर सकते हैं।

  • आप जिस भी कंपनी के Product को प्रमोट कर रहे हैं, यदि उस Product की क्वालिटी खराब होती है तो आपका बिजनेस शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है। यदि आपका और आपके कस्टमर के बीच में ट्रस्ट अच्छा नहीं है तो आप Affiliate Marketing नहीं कर सकते हैं।

निष्कर्ष(Conclusion)-
आज हमने जाना है ” Affiliate Marketing in Hindi । Affiliate Marketing Kya Hai। Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ” उम्मीद करते हैं कि इस लेख में बताई गई जानकारी से आपको जरूर कुछ नया सीखने को मिला होगा और इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से घर बैठे Affiliate Marketing की शुरुआत कर सकते हैं और Affiliate Marketing से पैसे भी कमा सकते हैं।

आज के समय में Affiliate Marketing से पैसा कमाना सबसे आसान है क्योंकि इसमें आपको न तो किसी भी Product को बनाना पड़ता है और ना ही किसी Product को डिलीवर करना पड़ता है। आपको सिर्फ Product को प्रमोट करना होता है और यदि आपके पास कोई ऐसा प्लेटफार्म है,

जहां पर यूजर्स की संख्या अच्छी है तो आप आसानी से महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं तो दोस्तों अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद

FAQs –

1)- Affiliate Marketing किस तरह से काम करती है?

हर एक छोटी-बड़ी कंपनी जब भी कोई भी कंपनी नए Product को लॉन्च करती है तो उस Product का विज्ञापन करती है और अपने विज्ञापन के लिए वह कंपनी Affiliate Program चलाती है और कोई भी व्यक्ति उस कंपनी की Affiliate Program को ज्वाइन कर सकता है। जैसे ही कोई Affiliate Program को ज्वाइन करता है तो,

कंपनी उसको सभी Product के एफिलिएट लिंक देती है तो उस लिंक को वह व्यक्ति या तो अपने यूट्यूब चैनल या फिर अपनी वेबसाइट या फिर अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकता है। जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है और उस Product को खरीदता है तो,

कंपनी उसको निर्धारित कमीशन देती है। आप Amazon या FlipKart जैसी बड़ी E-commerce कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करके Product को प्रमोट करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

2)- Affiliate Marketing की मदद से कितनी कमाई कर सकते हैं?

 Affiliate Marketing की मदद से कमाई पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करते हैं। आप जिस भी तरह के Product को प्रमोट कर रहे होते हैं और Product में कमीशन कितना होता है। आपकी कमाई उस पर निर्भर करती है लेकिन यदि हम औसतन कमाई की बात करें तो आप ₹20000 से लेकर के 5 लाख महीने के आसानी से कमा सकते हैं।

3)- Affiliate Program जॉइन करने की क्या फीस होती है?

 आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन करने की कोई भी फीस नहीं होती है। आप बिल्कुल फ्री में Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं और यदि कोई कंपनी आपसे प्रोग्राम ज्वाइन करने के पैसे लेती है तो आपको उस कंपनी को बिल्कुल भी ज्वाइन नहीं करना चाहिए। आपको सिर्फ भरोसेमंद कंपनी के साथ जुड़कर ही Affiliate Marketing करनी चाहिए।

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments