Home SELF IMPROVMENT 24 घंटे एक्टिव रहने के लिए अपनाये ये 11 तरीके | Active...

24 घंटे एक्टिव रहने के लिए अपनाये ये 11 तरीके | Active Kaise Bane

Active_Kaise_Bane_In_Hindi

Active Kaise Bane | नमस्कार दोस्तों PositiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आज के समय में हम सभी पर काम का इतना ज्यादा प्रेशर होता है कि हम दिन भर Active नहीं रह पाते हैं और इस चक्कर में हम जो करना चाहते हैं, उसको कभी कर ही नहीं पाते हैं। दिन भर हमको Laziness आता है। पूरे दिन हम थके रहते हैं।

दोस्तों, आज अमीर बनने की रेस में हर कोई लगा है लेकिन अपने शरीर को कोई तकलीफ नहीं देना चाहता है। जंक फूड सभी खाना चाहते हैं लेकिन Excersie कोई नहीं करना चाहता है। एग्जाम में टॉप तो हर कोई करना चाहता है लेकिन पढ़ाई कोई नहीं करना चाहता है।

आज हमारा Life Style कुछ इस तरह का हो गया है कि हम मोबाइल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं, Excersie नहीं करते हैं, जंक फूड खाना, इन सभी कारणों की वजह से हम Active नहीं रह पाते हैं।

एक रिसर्च के अनुसार एक व्यक्ति अपना पूरा जीवन लगा कर शरीर से के बहुत ज्यादा मेहनत करता है और पैसा कमाता है लेकिन 45 साल की उम्र के बाद वह व्यक्ति अपने शरीर से मेहनत करके कमाया गया पैसा वापस से अपने शरीर पर लगाता है क्योंकि बीमारियां इतनी ज्यादा बढ़ जाती है तो दोस्तों ऐसी मेहनत का क्या फायदा है।

Active-Kaise-Bane

इसीलिए आपके साथ ऐसा ना हो हम आपके लिए दिन भर एक्टिंग रहने की कुछ बेहतरीन तरीके शेयर करने जा रहे हैं। जिनको यदि आप अपनाते हैं तो निश्चित ही आग आप खुद को हर समय Activate रख सकते हैं। नीचे बताये गए Active Kaise Bane के तरीको को आपको अपने दैनिक जीवन में जरूर अपनाना चाहिए। ताकि आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।

Active Kaise Bane | पूरे दिन Active रहने के आसान तरीके

1)- पर्याप्त मात्रा में नींद ले –

आज के समय में हम सभी को इतना ज्यादा Laziness आता है कि दिन भर हमारा काम करने का मन नहीं होता है। यदि हम उसके पीछे सबसे बड़ा कारण जानने की कोशिश करें तो नींद सबसे बड़ा कारण होती है। यदि आप अपनी नींद पूरी नहीं करते हैं तो आपको दिनभर Laziness आता है। आप दिनभर थका महसूस करते हैं और आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा होने लग जाता है।

आपका किसी भी कार्य में मन नहीं लगता है। आप किसी भी कार्य को पूरा नहीं कर पाते हैं।दोस्तों एक व्यक्ति को कम से कम 6 से 7 घंटे की पर्याप्त नींद लेनी चाहिए। यदि आप इससे कम की नींद लेते हैं तो आप दिनभर एनर्जेटिक नहीं रह सकते हैं और इसकी वजह से आप अपने सभी जरूरी कार्यों को भी समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं।

अच्छी नींद नहीं लेने की वजह से आप अपने समय को भी मैनेज नहीं कर पाते हैं। साथ ही साथ आप अपने रिलेशनशिप को भी मेंटेन नहीं कर पाते हैं। इसीलिए आपको रात को समय से सोना चाहिए और सुबह समय से उठना चाहिए।यदि आप कुछ दिनों के लिए इस आदत को अपने जीवन में अपनाते हैं,

तो कुछ समय बाद आपके जीवन में बड़ा बदलाव आने लग जाता है और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यदि आप अच्छी नींद लेते हैं तो निश्चित ही आप पूरे दिन Active रह सकते हैं। इसीलिए इस तरीके को अपने जीवन में आज से ही अपनाना शुरू कर दें।

2)- Meditation –

दोस्तों Meditation करना अपने आप में ही एक ऊर्जा का स्रोत है। यदि आप हर दिन कुछ मिनटों के लिए Meditation करते हैं तो आप अपने आप ही एनर्जेटिक महसूस करने लग जाते हैं।Meditation करने से आप Active इसलिए होते हैं क्योंकि पूरे दिन हमारे दिमाग में लाखों विचार आते हैं और हम उन्हीं विचारों के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं.

लेकिन जब आप Meditation करते हैं तो आपका Mind पूरी तरह से शांत हो जाता है और शांत दिमाग अपने आप में ही ऊर्जा का भंडार होता है।शांत दिमाग की मदद से आप अपने जीवन में बेहतर से बेहतर निर्णय ले सकते हैं। किसी भी कार्य में बेहतर कर सकते हैं और किसी भी कार्य को बेहतर तरीके से पूरा भी कर सकते हैं।

Meditation करने से आपकी मस्तिष्क की मांसपेशियां मजबूत होती है। आपके सोचने और समझने की क्षमता बढ़ती है। आपके निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है आप शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं। इसीलिए आपको हर दिन दिन में कुछ समय के लिए Meditation जरूर करना चाहिए.

Active Kaise Bane In Hindi

और यदि आप Meditation सुबह के समय करते हैं तो आपके लिए ये और भी फायदेमंद होता है लेकिन आप अपने समय के अनुसार किसी भी समय मैडिटेशन कर सकते हैं।

3)- तनाव मुक्त रहें –

आज के समय में हम सभी छोटी-छोटी बातों के लिए परेशान रहते हैं। कोई भी हमको थोड़ा सा कुछ भी बोल देता है तो हम उस बात को अपने दिल पर ले लेते हैं। जिसकी वजह से हमारे जीवन में परेशानियां बढ़ती है। हम किसी भी व्यक्ति की बात का बहुत ही जल्द बुरा मान लेते हैं। कभी भी उसकी बात और उसके पॉइंट को समझने की कोशिश नहीं करते है। हमको जो सही लगता है, बस हम उसी पर टिके रहते हैं।

हम सामने वाले व्यक्ति की बात को सुनते तक नहीं है और यदि हमको कोई कुछ गलत बोल देता है तो हम कई दिनों तक उस बात को पकड़ कर रखते हैं और सोचते हैं कि उस व्यक्ति ने मुझे ऐसा क्यों बोला है। जिसकी वजह से हमारे Mind पर प्रेशर बनने लग जाता है और हम दुखी होते हैं। आपको दोस्तों एक बात याद रखनी है कि जीवन में चाहे आपके सामने कितनी भी समस्याएं क्यों ना आ जाए,

आपको उन समस्याओं का सामना करना आना चाहिए। कभी भी उन समस्याओं को पीठ दिखाकर भागना नहीं चाहिए क्योकि इस दुनिया में हर समस्या का समाधान होता है और यदि आप टिक करके शांत दिमाग से किसी भी समस्या का समाधान निकालते हैं तो निश्चित ही आप उस समस्या से बाहर आ सकते हैं। दोस्तों तनाव लेने से कुछ भी नहीं होता है,

सिर्फ आपका दिमाग अशांत होता है। यदि आपने जीवन में कोई भी समस्या है तो उस समस्या का समाधान करने पर अपना Mind लगाना चाहिए ना की तनाव में रहना चाहिए। तनाव में रहना आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। यदि आप लगातार कई महीनों तक तनाव में रहते हैं तो आप किसी भी बड़ी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। इसीलिए हमेशा तनावमुक्त रहो। चाहे आपके आसपास कुछ भी हो रहा हो।

4)- रात को कम से कम खाना खाए –

अक्सर आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग पूरे दिन भर बहुत ही कम खाना खाते हैं और रात को पेट भर खाना खाते हैं और कुछ लोग तो आधी रात तक  खाते ही रहते हैं और अपने स्वाद के लिए कुछ भी खा रहे हैं, उस खाने में ना तो कोई प्रोटीन है ना ही कार्बोहाइड्रेट है। बस अपने स्वाद के लिए खा रहे हैं।

आप सभी को बता दें कि रात में यदि आप पोस्टिक आहार भी लेते हैं तो वह आहार भी आपके शरीर के लिए नुकसानदायक होता है और यदि आप देर रात तक कुछ भी खा रहे हैं तो आप का पाचन तंत्र पूरी तरह से खराब हो सकता है। इस बात को हम प्रैक्टिकली समझने की कोशिश करते हैं।

आप पूरे दिन कुछ ना कुछ खाते रहते हैं, जिसकी वजह से आपका पाचन तंत्र लगातार काम करता रहता है और यदि आप रात को भी खाना खाते हैं तो आप का पाचन तंत्र आपके उस खाने को पचाने के लिए 5 से 6 घंटे लेता है तो आपका पाचन तंत्र ना तो दिन में और ना ही रात में आराम कर पाता है, जिसकी वजह से बीमारियां बढ़ती है और आज के समय में बीमारी बढ़ने का यही सबसे बड़ा कारण है।

Active Kaise Bane In Hindi

आयुर्वेदा में कहा जाता है कि हर एक बीमारी की जड़ पेट से शुरू होती है। यदि आप अपने पेट को स्वस्थ रख पाते हैं तो आप अपने पूरे शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। इसीलिए आपको रात को कभी भी खाना नहीं खाना चाहिए। आपको रात में 7 से 8 के बीच में अपना आखिरी भोजनकरना चाहिए। इसके बाद आपको भोजन नहीं करना चाहिए। यदि आप इस आदत को अपनाते हैं तो आपकी जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आता है और आप पूरे दिन Active रह सकते हैं।

5)- पर्याप्त मात्रा में पानी पिये –

 हमारे शरीर में 70 से 75% पानी होता है लेकिन दिन में हम सिर्फ 10 से 20% ही पानी पीते हैं। जिसकी वजह से हमारे शरीर में एनर्जी कम होती है। दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप अपने दिन में पानी की मात्रा को पूरा नहीं करते हैं तो आप चाहे कितना भी अच्छा खाना क्यों ना खा ले, आप कितनी भी अच्छी नींद क्यों ना ले ले, आपके अंदर एनर्जी की कमी रहेगी, आप थका थका महसूस करेंगे।

खाना खाने की आधे घंटे पहले आपको पानी पीना चाहिए और खाना खाने के 1 घंटे बाद आपको पानी पीना चाहिए। इसके अलावा आपको हर एक से 2 घंटे के बीच में एक गिलास पानी पीना चाहिए और दिन के आखिरी में आपको 2 से 3 लीटर पानी अवश्य पीना चाहिए। जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं तो आपकी बॉडी का तापमान भी अच्छा बना रहता है और आपका पेट पूरी तरह से साफ रहता है। इसके अलावा आपको कोई भी बीमारी नहीं होती है।

साथ ही साथ आपका ब्लड प्रेशर मेंटेन रहता है, आपकी बॉडी न तो डिहाइड्रेट होती है और ना ही किसी प्रकार का तनाव होता है। इसीलिए दिन भर Active रहने के लिए अपनी पानी की मात्रा अवश्य करें और खुद को पूरे दिन भर Active रखें।

6)- हर रोज Excersie करें –

दोस्तों आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि जब हम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं तो हम मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं और आपने महसूस किया होगा कि जब आप कभी बीमार रहते हैं या आपको कहीं पर दर्द रहता है तो आप मानसिक रूप से भी परेशान रहते हैं। इसीलिए हर रोज Excersie करना जरूरी होता है। Excersie करने से आप पूरी तरह से स्वस्थ बने रहते हैं। आपको किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती है।

active kaise bane in hindi

आपकी मांसपेशियां मजबूत रहती है। साथ ही साथ आपको Laziness बिल्कुल भी नहीं आता है और आपको पूरे दिन भर काम करने की एनर्जी मिलती है। आपको सिर्फ सुबह आधे से 1 घंटे तक किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधियां करनी है। जिसमें आपको जमकर पसीना निकालना है। यदि आप ऐसा करते हो तो निश्चित ही आपके जीवन में बड़े बदलाव आने लग जाते हैं। इसीलिए हर दिन किसी न किसी प्रकार की शारीरिक गतिविधियां अवश्य करें।

7)- गलत आदतों को छोड़े –

 दोस्तों यदि आपने किसी प्रकार की गलत आदत है। जैसे कि नशा करना, अपना समय बर्बाद करना, दोस्तों के साथ अपना पूरा दिन बर्बाद करना, इसके अलावा इधर-उधर घूमना तो आप कभी भी खुद को Active नहीं रख सकते हैं। जब तक आप खुद से कुछ प्रयास नहीं करते हैं, तब तक आप खुद को Active नहीं रख सकते हैं।

किसी भी प्रकार की गलत आदत आपके मस्तिष्क और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालती है। आपने देखा होगा कि यदि आप किसी प्रकार का कोई नशा करते हैं तो उसका परिणाम आपको कुछ समय बाद देखने को मिलता है।

किसी भी गलत कार्य का परिणाम आपको तुरंत नहीं मिलता है लेकिन कुछ समय बाद उसका भयानक परिणाम होता है। इसीलिए आपको किसी प्रकार का कोई नशा नहीं करना चाहिए। साथ ही साथ अपनी गलत आदतों में सुधार करना चाहिए। आदते बनने में 1 दिन नहीं लगता है, आदते बनने में कई दिन लगते हैं,

तो यदि आप प्रयास करते हैं और अपनी गलत आदतों को सुधारते हैं तो निश्चित ही धीरे-धीरे आपका मस्तिक से पूरी तरह से Active रहने लग जाता है और आपको एक संतुष्टि मिलती है कि आप जीवन में कुछ अच्छा कर रहे हैं। जब आप कुछ अच्छा करने की कोशिश करते हैं और अपनी आदतों में सुधार करते हैं तो आपके अंदर एनर्जी अपने आप ही बढ़ने लग जाती है। इसीलिए अपनी गलत आदतों को आज से ही सुधारें।

8)- अपनी पसंद का काम करें –

जो कार्य करना आपको पसंद होता है, यदि आप उस कार्य को करते हैं तो आप अपने आप ही Active रहने लग जाते हैं वही यदि आप कोई भी ऐसा कार्य करते हैं जो आपको करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है तो फिर चाहे आप कुछ भी क्यों ना कर ले, आप कभी भी खुद को Active नहीं रख सकते हैं। जिस कार्य में आपको मजा आता है,

उस कार्य को अवश्य करें, फालतू के कार्य को करना बंद कर दें क्योंकि फालतू के कार्य में आप सिर्फ अपनी एनर्जी और समय बर्बाद करते हैं लेकिन वही अगर आप उस एनर्जी को सही कार्य में लगाते हैं और हर दिन अपने मनपसंद का कार्य करते हैं तो मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 1 दिन आपको उस कार्य में सफलता जरूर मिलती है और साथ ही साथ आपको मजा भी आता है।

active man kya hota hai

इस दुनिया में 99% से ज्यादा लोग ऐसा कार्य कर रहे है जो उनको करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है तो ऐसे लोग कभी भी Active नहीं रह सकते है। इसीलिए हम आपको Active रहने का बेहतरीन तरीका बता रहे हैं, जिसमें आपको हर रोज अपनी पसंद का कार्य करना चाहिए।

9)- अपने लक्ष्य पर फोकस करें –

इस दुनिया में ज्यादातर लोग अपने लिए लक्ष्य तो निर्धारित कर लेते हैं लेकिन जब उस लक्ष्य पर फोकस करने की बात आती है तो पीछे हट जाते हैं। इसके अलावा ज्यादातर लोग अपने लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं करते है। जब तक आप अपने लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं करेंगे, तब तक आप ना तो खुद को Active रख सकते हैं और ना ही सही काम में अपना समय लगा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर दिन प्रयास करना चाहिए। यदि आप हर दिन मेहनत करते हैं और अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रयासरत रहते हैं तो Laziness कभी भी आपके पास नहीं आता है। जब आप कोई भी लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो साथ ही साथ आप यह भी निर्धारित करते हो कि आपको कुछ लक्ष्य तक कैसे पहुंचना है। लक्ष्य तक पहुंचने में कितना समय लगेगा,

लक्ष्य तक पहुंचने के लिए किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ेगा? यदि आप सब कुछ निर्धारित करते हैं तो आपका समय अपने आप ही सही चीजों में लग जाता है और आपका Mind एकदम Active हो जाता है और आपको पता लग जाता है कि अब इस लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है। यदि आप ऐसा करते हैं तो निश्चित ही आप खुद को Active रख सकते हैं।

10)- पर्याप्त मात्रा में मोबाइल का इस्तेमाल करें –

अक्सर हम ज्यादातर समय बिना किसी काम के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते रहते हैं। घंटो-घंटो तक वीडियो देखते रहते हैं और ऐसी वीडियो देखते हैं जो हमारे किसी काम की नहीं होती है। जिन वीडियो से हमको भविष्य में कोई भी फायदा मिलने वाला नहीं है। ऐसी वीडियो सिर्फ आपके दिमाग को और भी ज्यादा कमजोर बनाती है क्योंकि वीडियो देखते समय आपको दिमाग लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

वीडियो देखते समय आपको मजा आता रहता है। आप अपने मोबाइल पर कोई भी काम शुरू करते हैं और सिर्फ 10 मिनट काम करते हैं और बाकी के दो-तीन घंटे का वीडियो देखने में लगा देते हैं। आपको पता तक नहीं चलता है कि घंटो घंटो तक एक ही जगह पर बैठकर अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते रहते हैं।

आज के समय में Active न रहने का और Laziness आने का सबसे बड़ा कारण यही है कि हम अपने दैनिक जीवन में ज्यादातर समय मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल हमको मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बना रहा है। इसलिए मोबाइल का सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें मोबाइल का इस्तेमाल करें।

11)- खुद को मजबूत बनाएं –

खुद को मजबूत बनाने का मतलब यह नहीं है कि आप शारीरिक रूप से मजबूत बने। आपको शारीरिक रूप से तो मजबूत बनना ही है साथ ही साथ मानसिक रूप से भी मजबूत बनना है। इस दुनिया में यदि आपको आगे बढ़ना है तो आपको मानसिक रूप से मजबूत बनना पड़ेगा और जब आप मानसिक रूप से मजबूत रहते हैं तो आपको पता होता है कि आप किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं तो

आपका Mind अपने आप Active रहते हैं और यदि आप सोचते हैं कि आप जीवन में कुछ भी नहीं कर सकते हैं, कोई भी छोटी सी समस्या आने पर यदि आप घबरा जाते हैं तो आप मानसिक रूप से कमजोर होते हैं और ऐसे इंसान कभी भी खुद को कभी भी Active नहीं रख सकता है। दोस्तों Active रहने के लिए आपको खुद प्रयास करना होगा। आपको खुद सीखना होगा कि मानसिक रूप से मजबूत कैसे बनते हैं और

जीवन में आगे कैसे बढ़ते हैं क्योंकि जो इंसान खुद को मजबूत रखना जानता है। वह इंसान खुद को Active रख सकता है।इस दुनिया में जितने भी सफल हुए हैं, यदि आप उनके जीवन को ध्यान से समझते हैं तो आपको पता लगता है कि उन्होंने जीवन की बड़ी-बड़ी समस्याओं का भी सामना किया और उनका समाधान निकालने की कोशिश की है। शायद यही कारण है कि आज वे लोग सफलता के शिखर पर है। इसीलिए हर हाल में खुद को मजबूत बनाएं।

निष्कर्ष(Conclusion)-

आज हमने जाना है ” Active Kaise Bane / Active Kaise Bane In Hindi” उम्मीद करते हैं कि इस लेख में बताई गई जानकारी आप सभी को जरूर पसंद आई होगी और यदि आप भी खुद को Active रखना चाहते हैं और जीवन में कामयाबी को हासिल करना चाहते हो तो इस लेख में बताए गए 11 महत्वपूर्ण तरीकों को आज ही अपनाना शुरू कर दें।

यदि आप इन सभी तरीकों को अपने जीवन में अपनाते हैं तो निश्चित ही आप अपने मस्तिष्क को Active रख सकते हैं। आप जितना ज्यादा खुद को Active रखते हैं, उतनी ही ज्यादा आपकी सोच में बदलाव आता है और जब आपकी सोच में बदलाव आता है तो आपके जीवन में बड़ा बदलाव आता है।

अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमको कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारा यह लेख Active Banne ke Tarike कैसा लगा।

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू (guru) शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

 

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी