सुबह जल्दी उठने के 7 चमत्‍कारी फायदें | Benefits of Early Wake Up in Hindi | 7 benefit of waking up early morning

7-benefit-of-waking-up-early-morning
7-benefit-of-waking-up-early-morning
Contents show

TITLE – सुबह जल्दी उठने के 7 फायदे | Benefits of Early Wake Up in Hindi

सुबह जल्दी उठने के फायदे(Benefits of Early Wake Up in Hindi) | हम सभी लोग अपने घरों में एक बात जरूर सुनते हैं कि सुबह जल्दी उठना चाहिए क्योंकि सुबह जल्दी उठने से स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।

इस बात को सभी अच्छे से जानते हैं कि सुबह जल्दी उठना हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है लेकिन अपनी दैनिक दिनचर्या में इस बात को फॉलो सिर्फ कुछ ही लोग करते हैं।

अगर आप सुबह जल्दी उठते हैं तो आपको पता होगा कि सुबह का वातावरण एकदम शांत होता है और हवा एकदम शुद्ध होती है, लोगों का आवागमन कम होता है, जिससे आप प्रकृति से जुड़ते चले जाते हैं और जितना इंसान प्रकृति के साथ जुड़ता है, उतना ही अच्छा महसूस करता है।

Readers’s Choice :-

सुबह जल्दी उठने के बेहतरीन फायदे(7 benefit of waking up early morning ) होते हैं लेकिन उनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं क्योंकि इस चीज को लोग हमेशा नकारते रहते हैं। अगर आपको अभी तक सुबह जल्दी उठने के फायदे के बारे में नहीं पता है तो आपकी सेहत समय के साथ और भी खराब हो सकती है। इसलिए अपनी सेहत को अच्छा रखने के लिए इन सभी फायदों के बारे में जरूर जाने।

एक रिसर्च के अनुसार जो लोग सुबह जल्दी उठते हैं, उनका दिमाग देरी से उठने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा बेहतर काम करता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैंने यह लेख लिखा है और आपको भी सुबह जल्दी उठना चाहिए और सुबह जल्दी उठने के फायदे के बारे में जानना चाहिए।

Benefits-of-Early-Wake-Up-in-Hindi
Benefits-of-Early-Wake-Up-in-Hindi

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस लेख Benefits of Early Wake Up in Hindi के माध्यम से मैं आपको सुबह उठने के उन सभी फायदो के बारे में बताने जा रहा हूं, जिनको जानकर आप सेहतमंद रह सकते हैं. इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

                                      सुबह जल्दी उठने के 7 बेहतरीन फायदे

                                    Benefits of Early Wake Up in Hindi

अगर आप सुबह जल्दी उठते हैं तो आपको सुबह उठने के फायदे( Early morning wake up benefits ) के बारे में जानना जरूरी है और अगर आप सुबह जल्दी नहीं उठते हैं तो भी आपको सुबह उठने के फायदे के बारे में जानना जरूरी है क्योकि सुबह की अच्छी शुरुआत आपके पुरे दिन को बेहतर बना देती है, तो चलिए अब हम आपको सुबह जल्दी उठने के 7 बेहतरीन फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं-

1 – अगर आप सुबह जल्दी उठते हैं तो आपका स्वास्थ्य बेहतर होता है क्योंकि सुबह का वातावरण एकदम शांत होता है और हवा शुद्ध होती है जो आपकी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है।

अगर आप सुबह जल्दी उठते हैं और उसके बाद अगर कुछ समय के लिए घूमते हैं या फिर योगा करते हैं तो आपके शरीर के अंदर को ऑक्सीजन का लेवल अच्छा बना रहता है और आपका रक्त का संचार भी बेहतर होता है। इससे आपका स्वास्थ्य अपने आप ही बेहतर बनता चला जाता है और जब आपका स्वास्थ्य अच्छा होता है तो आपका मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होता चला जाता है।

27 benefit of waking up early morning के अनुसार अगर आप सुबह जल्दी उठते हैं तो आप अपने दिन के जरूरी कार्यों को समय से पहले पूरा कर सकते हैं क्योंकि लेट उठने पर आप अपने कार्यों को पूरा करने में असमर्थ होते हैं और आप अपने कार्यों के अंदर जल्दबाजी करते हैं, जिससे आप बेहतर परिणाम नहीं निकाल पाते हैं।

लेकिन अगर आप सुबह जल्दी उठते हैं तो आप अपनी दैनिक दिनचर्या के जरूरी कार्यों को पूरा कर लेते हैं, जो करना आपके लिए जरूरी होता है और उसके बाद आपके पास इतना समय होता है कि आप अपने अगले दिन के कार्यों को भी प्लान कर सकते हैं और यहां तक कि उनको पूरा भी कर सकते हैं।

3 – जल्दी उठने से आप सुबह का नाश्ता आसानी से पूरा कर सकते हैं क्योंकि जो लोग देरी से उठते हैं वे कभी भी अपनी सुबह का नाश्ता नहीं करते हैं और सुबह का नाश्ता हमारे स्वास्थ्य के लिए सबसे जरूरी होता है लेकिन जब आप देरी से उठते हैं तो आपके पास समय नहीं होता है,

और आप अपने बाकी के कार्यों के अंदर व्यस्त हो जाते हैं, जिससे आप सुबह के नाश्ते को भूल जाते हैं और जब आप सुबह का नाश्ता नहीं करते हैं तो इसका असर आपकी सेहत पर जरूर पड़ता है लेकिन सुबह जल्दी उठने से आप आसानी से सुबह का नाश्ता पूरा कर सकते हैं।

4Early morning wake up benefits के अुनसार सुबह जब आप जल्दी उठते हैं तो आपके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं और उसके अंदर आप एक्सरसाइज को अपना सकते हैं और साथ ही साथ योगा कर सकते हैं। सुबह कसरत करने से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बनता है,

Benefits_of_Early_Wake_Up_in_Hindi
Benefits of Early Wake Up in Hindi

और साथ ही साथ हमारा दिमाग भी शांत रहता है और एक्सरसाइज करने से हमारे अंदर शारीरिक मजबूती आती है और साथ ही साथ सोचने की भी शक्ति बढ़ती है। इसलिए आपको सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए।

5Benefits of Early Wake Up में जब आप सुबह जल्दी उठते हैं और कुछ शारीरिक गतिविधियां करते हैं, जैसे की एक्सरसाइज घूमना या अन्य प्रकार की कोई भी गतिविधियां करते हैं तो आपका शरीर थक जाता है और जब आपका शरीर पूरी तरह से थक जाता है तो आपको रात को अच्छी नींद आती है और आपकी नींद की गुणवत्ता बेहतर बनती है।

6 – सुबह जल्दी उठने पर आप प्रकृति की सुंदरता को महसूस कर सकते हैं और आप देख सकते हैं कि प्रकृति के अंदर क्या क्या खूबसूरती है और आप उसको महसूस कर सकते हैं जैसे कि आप पेड़ पौधों की सुंदरता, पक्षियों की चहचहाहट, सूर्य की किरणें, बादलों की सुंदरता को महसूस कर सकते हैं,

क्योंकि सुबह के समय हमारे आसपास का वातावरण एकदम शुद्ध और समानता है, जिससे हम प्रकृति की सुंदरता को महसूस कर सकते हैं।

7 – सुबह जब जल्दी उठते हैं तो आपका दिमाग एकदम शांत होता है क्योंकि सुबह जल्दी उठने का मतलब है कि आप रात को समय से सोते हैं और जब आप अपनी नींद को पूरी लेते हैं तो आपका दिमाग अपने आप ही शांत होने लग जाता है।

बहुत से लोग रात को देरी से सोते हैं और सुबह देरी से उठते हैं, जिससे उनका दिमाग शांत नहीं रहता है लेकिन जब आप सुबह समय से उठते हैं और अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करते हैं और आपका दिमाग एकदम शांत होता चला जाता है।

Tips of Early Wake Up in Hindi –

  • एक लक्ष्य निर्धारित करें –  जब आपके पास में कोई भी काम करने का लक्ष्य होता है तो आपको उठने में आसानी होती है, आपको पता होता है कि मुझे इस कार्य को इस समय पर करना है।

  • शुरुआत छोटे से करें – यदि आप सुबह जल्दी नहीं उठ पाते हैं तो आपको बिल्कुल छोटे छोटे लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए। जैसे कि आप 10:00 बजे उठते हैं तो आपको सबसे पहले दिन 9:00 बजे का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।

  • लक्ष्य छोटा निर्धारित करें पर पूरा अवश्य करें – बहुत बार हम अपने लिए कुछ ऐसे लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं, जिनको हम कभी भी पूरा नहीं कर पाते है। ठीक उसी तरह से यदि आप सुबह जल्दी उठना चाहते हैं तो अपने लिए एक निर्धारित करें और उस लक्ष्य को हर हाल में पूरा जरूर करें।

    Tips-of-Early-Wake-Up-in-Hindi
    Tips-of-Early-Wake-Up-in-Hindi

    अपने पूरे दिन का रूटिंग सेट करें – जब आप अपने पूरे दिन का रूटीन सेट कर लेते हैं तो आपको पता होता है कि समय पर किस कार्य को पूरा करना है।

निष्कर्ष(Conclusion) – 

आज के इस लेख के अंदर हमने आपके साथ बात की है ” सुबह जल्दी उठने के फायदे(Benefits of Early Wake Up in Hindi) के बारे में, अगर आप भी सुबह जल्दी उठते हैं तो आपको भी इन सभी फायदों का लाभ जरूर मिल रहा होगा और यदि आप सुबह जल्दी नहीं उठते हैं तो आप सुबह उठकर इन सभी फायदों का लाभ उठा सकते हैं।  इसलिए हर दिन सुबह जल्दी उठने की कोशिश करें।

तो दोस्तों, आपको आज का हमारा आर्टिकल ” Benefits of Early Wake Up in Hindi ” कैसा लगा? हमको कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपको इस आर्टिकल की जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद

Benefits of Early Wake Up in Hindi से जुड़े कुछ सवाल –

1 – सुबह जल्दी क्यों उठना चाहिए?

सुबह जल्दी उठने से आपको पूरे दिन की ऊर्जा मिलती है और आपका दिमाग भी एकदम शांत बना रहता है, जिसके कारण आप तनाव में नहीं रहते हैं और आप किसी भी काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं।

2 – सुबह उठने का सही समय क्या होता है?

यदि हम आयुर्वेदा की बात करें तो उसके अंदर ब्रह्म मूर्ति में उठने का सही समय बताया जाता है लेकिन अगर आप सूर्योदय से लगभग 1 या 2 घंटे पहले उठ जाते हैं तो यह समय सबसे बेहतर होता है।

3 – सुबह जल्दी उठने को सबसे अच्छा क्यों माना जाता है?

रिसर्च के अनुसार सुबह जल्दी उठना आपके मस्तिष्क के लिए बेहतर होता है, जिसकी वजह से आपका मानसिक तनाव कम होता है और आपके अंदर ऊर्जा भी बढ़ती है।

आशा करते हैं कि आप को इस लेख 7 benefit of waking up early morning के माध्यम से जरूर कुछ नया सीखने को मिला होगा अगर आपको यह नहीं पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ में इस लेख को शेयर जरूर करें, धन्यवाद।

 

 ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Readers’s Choice : 

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments