शानदार पढ़ाई करने 20 जादुई तरीके ।
Padhai karne ke 20 best niyam : दोस्तों नमस्कार, कैसे है आप सभी उम्मीद है कि आप सभी बहुत अच्छे होगें दोस्तो आज एक बार फिर हम आजकल के स्कूल, कॉलेज के विधाथिर्यों का सबसे महत्वपूर्ण टॉंपिक Padhai को लेकर आये है और आज उसके महत्व के बारे में बात करने जा रहे है। इसी के साथ आपको Padhai karne ke 20 best niyam के बारे में भी बताने जा रहे हैं। आज के दौर में शायद की कोई व्यक्ति खुद को अनपढ़ रखना चाहता हो। क्योंकि आज हर कोई जानता है कि जीवन में शिक्षा का क्या महत्व है, साथ ही शिक्षा उसके किस तरह जीवन के बदलाव का आधार बन सकती है। इन सबको देखते हुए आज हर कोई पढ़ना चाहता है और आगे बढ़ना चाहता है।
आज अपने इस लेख study karne ke tarike in hindi में हम आपको बताएंगे कि आखिर एक प्रभावी शिक्षा (Study) आप कैसे कर सकते हैं। आप अपने पढ़ाई के टाइम टेबल (Time table) को किस तरह सेट करें कि आपकी पढ़ाई बेहतरीन हो सके। बहुत से लोग नौकरी पेशा के साथ भी पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन वो हमेशा समय कि किल्लत से जूझते रहते हैं। इसलिए आज अपनी इस पोस्ट में हम नौकरी पेशा लोगों के लिए भी पढाई का टाइम टेबल बताने जा रहे हैं। तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए।
1- हमेशा सही विषय की पढ़ाई करें । study karne ke tarike in hindi । study kaise kare
Padhai karne ke 20 best niyam बताने से पहले आपको हम ये बताना चाहते हैं कि हमेशा आप सही पढ़ाई करें। सही पढ़ाई से मतलब आप हमेशा जो भी पढ़ने जा रहे हैं। उसका आपके भविष्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा। साथ ही क्या आप शारिरिक और मानसिक तौर पर उस पढ़ाई के लिए तैयार हैं, इस बात को अवश्य परख लें। भले ही आप सोंचे की इंसान के लिए कुछ भी नामुम्किन नहीं होता। लेकिन हम आपसे कहना चाहते हैं। एक डाॅक्टर बेहतर वकील नहीं हो सकता, एक वक्ता कभी बेहतरीन कारीगर नहीं हो सकता। इसलिए जीवन में आप जो भी करें सोच समझ कर करें। अन्यथा आप सिर्फ मेहनत ही करते रह जाएंगे। अंत में उसका नतीजा हमेशा सिफर रहेगा।
2- हमेशा सीधा बैठकर पढ़ें। Padhai karne ke 20 best niyam ।study kaise kare
हमें जब भी पढ़ने बैठना चाहिए, कोशिश करनी चाहिए कि कमर को सीधा करके बैठा जाए। क्योंकि यदि शरीर आरामदायक स्थिति में होगा तो आप कभी भी लंबे समय तक पढ़ाई नहीं कर सकते। आपको थोड़ी ही देर में नींद आने लगेगी, फिर आप सो जाएंगे। संभव हो तो आप हमेशा टेबल और कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई करें।
लेकिन यदि किसी कारणवंश ऐसा संभव नहीं हो सकता, तो आप ध्यान रखें कि जहां भी बैठे आपकी कमर हमेशा सीधी हो। इसके बावजूद आपको जब भी नींद आने लगे थोड़ा सा घूम लें, ये आपकी नींद को तुरंत भगा देगी।
3- नियम बनाकर पढ़ाई करें । study karne ke tarike in hindi
आप चाहे स्कूल के विद्यार्थी हों, या काॅलेज के। हम सभी के लिए बहुत सारे विषय पढ़ने होते हैं। इसलिए जब भी हमें किसी बड़े काम को करना होता है, तो नियम बहुत जरूरी होत। इसलिए ये जरूरी है कि आप पढ़ने जब भी बैठे उससे पहले तय कर लें कि आप आज क्या पढ़ने वाले हैं। साथ ही कितना पढ़ने वाले हैं।
जैसे कि यदि आप आज पढ़ने बैठे तो उससे पहले तय कर लें कि आज गणित का ये चैप्टर पूरा करके उठेंगे, आज आप इतने पेज पढ़ देंगे। इससे आप खुद को हमेशा जान पाएंगे कि आप किस दिन क्या पढ़ रहे हैं। साथ ही इससे आपका हर विषय समय के साथ पूरा होता रहेगा।
4- कभी भी एक विषय के पीछे ना पड़े। study karne ke tarike in hindi
कई बार जाने अनजाने में हमारे साथ ऐसा होता है कि हम कई दिनों तक एक ही विषय को पढ़ते रहते हैं। जबकि हमारा वो विषय पूरा हो चुका होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यदि हम उस विषय को पूरा पढ़ चुके होते हैं, तो हमारे लिए वो विषय बेहद आसान हो जाता है। इसलिए जब भी हम उस विषय को पढ़ते हैं, हमें ऐसा प्रतीत होता है। मानो हमने सबकुछ सीख लिया। जबकि हमारा ये महज एक भ्रम होता है। जो कि कई बार परीक्षा देने के बाद टूटता है।
जैसे कि आपके पास हिंदी, अग्रेजी, गणित साइंस विषय हैं और आप हिंदी और गणित में बहुत होशियार हैं, तो आप उन्हीं विषय को बार बार पढ़ेंगे। जबकि साइंस और अग्रेजी से दूर भागेंगे। इसलिए हमेशा सभी विषय को बराबर महत्व दें।
5- मुश्किल विषय को इस तरह बनाएं आसान । Padhai karne ke 20 best niyam
छात्र जीवन में अमूमन हम सभी के साथ ऐसा होता है कि जब भी हम कभी मुश्किल विषय पढ़ने बैठते हैं, तो हमें नींद आने लगती है, बोरियत महसूस होने लगती हैं। कई बार तो हम उस विषय से बहुत परेशान हो जाते हैं। जिसके चलते दूसरे विषय भी नहीं पढ़ पाते। इससे निपटना हम सभी के लिए बेहद जरूरी होता है। यदि हम इससे नहीं निपट पाए तो उस विषय से आए प्रश्न हमेशा गलत होंगे, जो कि हमें परीक्षा में कभी भी दूसरों से आगे नही निकलने देंगे।
इससे निपटने के लिए सबसे पहले आप उस विषय के बारे में समझिए कि इस विषय को किस तरीके से आसानी से पूरा किया जा सकता है। साथ ही अपने दिमाग में इस बात को बैठाइए कि अब इसे भी पूरा करना है। इसके बाद आप उस विषय को तब पढ़ने बैठिए जब आपका दिमाग सबसे शांत अवस्था में होता हो। अब आप इस विषय को छोटे छोटे टुकड़ों में बांटिए और नियमित पढ़ाई कीजिए। आपको जब भी बोरियत महसूस हो, हमेशा अपनी इच्छा शाक्ति को मजबूत रखिए।
6- सही TIME TABLE भी है बेहद जरूरी। Padhai karne ke 20 best niyam
बिना TIME TABLE के आप पढ़ाई तो छोड़िए किसी भी काम को नियमित नहीं कर सकते। भले ही वो आसान या मुश्किल कैसा भी हो। इसलिए पढ़ाई के हमारे पास एक सही TIME TABLE होना बेहद जरूरी है। यदि ऐसा नहीं है, तो यकीन मानिए आप कभी भी कुछ हप्तों से ज्यादा नियमित नहीं रह सकते। आइए आपको बताएं Daily study time table in Hindi
TIME TABLE जब भी बनाएं तो हमेशा उसके बीच में एक छोटा सा ब्रेक जरूर रखें। साथ ही TIME TABLE बनाते समय उसके बीच में SUBJECT WISE TIME TABLE भी बनाकर रखें। जैसे कि आप सबसे पहले इस विषय को एक घंटा पढ़ेंगे, फिर एक घंटा इस विषय को पढ़ने बैठेंगे। इससे आप हमेशा एक दिशा में पढ़ाई करेंगे।
7- हमेशा पानी साथ लेकर बैठे । Padhai karne ke 20 best niyam । study kaise kare
आप कहेंगे भला ये कौन सी बताने की बात है। पानी तो घर पर ही एक मिनट में पी सकते हैं। लेकिन कई बार हम इस गलती की वजह से अपना नुकसान कर लेते है, जिसका खामियाजा हमें परीक्षा में उठाना पड़ता है। जैसे कि यदि आप पानी लेकर नहीं बैठते और आप किसी महत्वपूर्ण विषय की पढ़ाई करने बैठे हैं और अचानक प्यास लग जती है, तो आपको उठकर जान पड़ेगा। जो कि कई बार हमें उस विषय से भटका देता है।
साथ ही हमें पढ़ाई के दौरान कभी भी एक साथ कई गिलास पानी नहीं पीना चाहिए। इससे हमारे लिए बैठना मुश्किल हो जाता है। साथ ही यदि आप बोल बोल कर पढ़ते हैं, तो हमेशा हर 10-15 मिनट बाद पानी की एक घूंट जरूर पीते रहें। ये आपके गले को सूखने से बचाने का काम करेगी।
8- पढ़ाई के दौरान किसी से बहस ना करें । bacho ko padhne ka tarika in hindi
कई बार ऐसा होता है हम अपने घर ही बैठकर पढ़ रहे होते है और घर में किसी वाद विवाद पर बेवजह टिप्पणी कर देते हैं। जिस पर लड़ाई शुरू हो जाती है। इसलिए पढ़ाई के दौरान यदि किसी भी बात पर बोलते हैं, तो हमेशा उस मुद्दे पर बाद में बात करने की कोशिश करें। यदि उस मुद्दे पर आपका पक्ष सही भी हो, तो भी उसे साबित करने की जिद्द ना करें। क्योंकि इससे ना सिर्फ उस समय की पढ़ाई खराब होगी, बाल्कि आप पूरा दिन नहीं पढ़ पाएंगे। एक कहावत भी है कि ‘विधा हमेशा हमें विनम्र बनाती है’ इसे जरूर अपनाएं।
9- हमेशा मजबूत इच्छाशाक्ति रखें । study kaise kare। how to focus on studies
पढ़ाई के दौरान कई बार हम निराश हो जाते हैं। खासतौर पर तब जब हमारे परिणाम हमारे मन मुताबिक नहीं आ रहे होते हैं। इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है ‘मजबूत इच्छाशाक्ति’। यदि हम अपनी मजबूत इच्छाशाक्ति रखते हैं, तो कभी भी हम पर निराशा हावी नहीं होने पाएगी।
10- निराशा को इस तरह दूर करें । how to focus on studies। how to focus on studies
छात्र जीवन में भले ही हम जोश से भरे होते हैं, हमारे सपने बहुत बड़े होते हैं। लेकिन कई बार जब हम देखते हैं कि हमारे नंबर हमारे मन मुताबिक नहीं हैं, या हम जिस तरह की कामयाबी हासिल करना चाहते हैं, वो नहीं हासिल कर पा रहे हैं। तो हमारे ऊपर निराशा का हावी होना स्वाभाविक है। लेकिन कहते हैं कामयाब वही होता है, जो अपनी असफलता से सीखकर आगे बढ़ता है।
इसलिए यदि आप भी बीच बीच में निराश हो जाएं तो हमारे इन तरीकों को जरूर अपनाएं। इसके लिए आप सुबह शाम पढ़ाई से समय निकालकर टहलने निकल जाया करें। साथ ही आप ऐसे समय में महाराणा प्रताप, भगत सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, सुभाष चंद्र बोस जैसे लोगों की जीवनी पढ़ने की आदत डाला करें। इससे आपको पता चलेगा कि हमारे पूर्वजों ने किस तरह से संघर्ष किया था और हम छोटी सी असफलता से टूट गए।
11- REVISION करना ना भूलें । how to focus on studies
छात्र जीवन में हमारी सबसे बड़ी शिकायत यही रहती है कि हम जो पढ़ते हैं, बाद में उसे भूल जाते हैं। इसका एक ही उपाय है कि हम लगातार उसका REVISION करते रहें। यदि हम REVISION नहीं करेंगे तो हम कितना भी पढ़ लेंगे, उसे भूलते जाएंगे।
REVISION करने का तरीका हम अपने मन मुताबिक बना सकते हैं। लेकिन माना जाता है, कि हमें एक सप्ताह में एक दिन जरूर REVISION कर लेना चाहिए। यानि कि यदि हम सप्ताह भर पढ़ते हैं, तो एक दिन पढ़ाई से हटकर केवल REVISION का रखना चाहिए। ताकि हमने जो पढ़ा है, उसका पता चलता रहे कि हमें कितना याद है।
12- TEST SERIES जरूर लगाएं । how to focus on studies
यदि हमें लगता है कि हमने पूरा सेलेब्स कर लिया है, तो हमें कभी भी आराम की मुद्रा में नहीं चले जाना चाहिए। बहुत से छात्र सेलेब्स पूरा करते ही सोचते हैं कि बस अब पढ़ाई पूरी हो गई। लेकिन वास्तव में सेलेब्स पूरा होने के बाद उस पढ़ाई को जांचने का समय होता है। इसके लिए आप कोई TEST SERIES जरूर लगाएं। उसमें देखें कि आपके सबसे ज्यादा नंबर किस विषय में कटते हैं, साथ ही आप कौन सी रैंक पर आ रहे हैं। इसके बाद केवल वही विषय पढ़ें जिसमें आपके सबसे ज्यादा नंबर कटते थे।
13- PYQ का भी रखें विशेष ध्यान । how to focus on studies । study karne ke tarike in hind
PYQ का मतलब PREVIOUS YEAR QUESTION होता है। आप दसवीं से लेकर चाहे कितनी ही बड़ी परीक्षा की तैयारी करने जा रहे हों, हमेशा PYQ को लगाएं। PYQ से हमें पता लगता है कि हमारा स्तर कितना है और परीक्षा में किस स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं। इन दोनों के सही तालमेल के बाद ही आप अपना आगे का प्लान तैयार कर सकते हैं। जिससे आपको एक सही दिशा मिलेगी।
14- कभी भी लेट कर या सुस्त मुद्रा में ना पढ़ें । bacho ko padhne ka tarika in hindi
कई बार हम किसी कारणवंश सोचते हैं कि चलो आज लेट कर पढ़ाई करते हैं। या सुस्त मुद्रा में बैठकर पढ़ाई करते हैं। लेकिन ये हमारे लिए बेहद नुकसानदेह है। यदि हम किसी भी चेप्टर को लेट कर पढ़ते हैं,
तो बाद में पाएंगे कि हमने जो भी पढ़ा है, वो तो सब भूल गए। इसलिए कभी भी हमें लेट कर या सुस्त मुद्रा में पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। आप भले ही थोड़ा पढ़े पर हमेशा सीधे बैठकर पढ़ें। जब भी थकान महसूस हो आप आराम कर लीजिए।
15- पढ़ाई के दौरान मोबाइल आदि को दूर रखें। bacho ko padhne ka tarika in hindi
फोन आज हमारे जीवन का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है कि हम एक पल भी फोन के बिना नहीं रह सकते। लेकिन छात्र जीवन में फोन से ज्यादा मित्रता आपके भविष्य के लिए अच्छी नहीं मानी जाती। आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर छात्र फोन और सोशल मीडिया में उलझकर ही अपना सारा भविष्य बर्बाद कर लेते हैं। इसलिए आप भी फोन को हमेशा पढ़ाई के दौरान दूर रखें।
यदि ऐसा करना मुश्किल है, तो आप अपने फोन चलाने और बात करने का भी टाइम टेबल बना लें। आप तय कर लें कि फोन को केवल दो घंटे बाद केवल दस मिनट चलाना है। किसी से भी दस मिनट से ज्यादा बात नहीं करनी। यदि आप खुद के लिए इस तरह के नियम बनाएंगे तो पाएंगे कि आपके फोन चलाने की आदत भी छूट रही है और पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित हो रहा है।
16- लक्ष्य हासिल करने के लिए एक रोड़ मैप जरूर रखें । study karne ke tarike in hind
आपने भी अक्सर देखा होगा कि लोग बड़े बड़े लक्ष्य बना लेते है। बहुत से लोग तो आने वाले दस साल तक का लक्ष्य बनाकर रख लेते हैं। लेकिन कभी उस पर चलने के लिए रोड़ मैप नहीं बनाते। यही उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल साबित होती है, जिसके चलते वो हमेशा और हर बार असफल हो जाते हैं।
लक्ष्य और रोडमैप की जानकारी हम आपको एक उदाहरण के जरिए देते हैं। मान लीजिए हमें दिल्ली से पटना की यात्रा करनी है, तो पटना हमारा अंतिम लक्ष्य हो गया। लेकिन रोडमैप ये हुआ कि हम पटना रेल से जाएंगे या जहाज से, यदि रेल से जाएंगे तो कौन से दिन निकलेंगे, कौन सी ट्रेन पकड़ेगें,
यदि बीच में ट्रेन बदलनी है तो कौन सी ट्रेन से आगे जाएंगे, रास्ते में खाने पीने का क्या ले कर जाएंगे। इसे ही रोड़ मैप कहते हैं। यदि आपके पास भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक रोड़ मैप है, तो निश्चित ही आप एक दिन सफल होंगे।
17- हर बार किताब ना बदलें । bacho ko padhne ka tarika in hindi
यदि किताब पढ़ने की बात हो तो एक कहावत है ‘ दस किताब को एक बार पढ़ने की बजाय आप एक किताब को दस बार पढ़िए’ ये नियम हर छात्र पर लागू होता है। कई बार हम एक विषय की बाजार से बहुत सारी किताबें खरीद लाते हैं, जिसके बाद हम उनको बदल बदल कर पढ़ते रहते हैं। लेकिन ये तरीका गलत है। हमें हमेशा एक विषय की दो से ज्यादा किताबें नहीं खरीदनी चाहिए। क्योंकि हर कितबा में बात वही होती है, केवल उसका कहने का तरीका बदल जाता है। जबकि यदि हम कई किताबें पढ़ने लगते हैं, तो हमारे दिमाग में किसी भी किताब का डाटा याद नहीं रहता।
18- नोट्स जरूर बनाएं। how to focus on studies
आप जो भी पढ़ते हैं, उसके नोट्स जरूर बनाते चलें। इसका फायदा ये होगा कि आप अंतिम समय में फटाफट पढ़ाई पूरी कर लेंगे। इसलिए यदि आप नोट्स नहीं बनाकर पढ़ते, तो अंतिम समय में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती हैं।
नोट्स बनाते समय हमेशा ‘की वर्ड’ ही लिखें। साथ ही साधारण और आसान भाषा में लिखें। ताकि आपको समझने में आसानी रहे। संभव हो तो कोशिश करें कि आप नोट्स बनाते समय कई रंग के पेन का इस्तेमाल करें। साथ ही कभी भी नोट्स बनाते समय राइटिंग केवल इतनी अच्छी रखें कि आपको समझ आ जाए।
19- हमेशा बड़ों का मार्गदर्शन लेते रहें । how to focus on studies
यहां बड़ों से तात्पर्य ये है कि जिन लोगों ने उस परीक्षा को पास कर लिया है। यदि आपके आस पास भी कोई ऐसा व्यक्ति है, जिसने आपकी परीक्षा को पहले पास कर लिया है, तो उससे हमेशा मिलते रहें।
उसके बताए अनुसार ही आप भी पढ़ाई करें। साथ ही जब भी कभी दिक्कत आए हमेशा उससे साझा करें। ये मार्गदर्शन आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के साथ निरंतर सही दिशा भी प्रदान करेगा।
20- कभी भी पढ़ाई से मन ना चुराएं । how to focus on studies
बहुत से छात्र पढ़ाई से मन चुराते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं, तो इस आदत को आज ही बदल लें। आप जो भी पढ़ना चाहते हैं, वो पढ़े पर हमेशा मन लगाकर पढ़ें। यदि आप मन लगाकर नहीं पढ़ते तो आपके पढ़ने या ना पढ़ने का कोई फायदा नहीं होगा।
निष्कर्ष
हमें आशा है कि अब आप जान गए होंगे कि Padhai karne ke 20 best niyam ।study kaise kare यदि आप इन तरीकों को अपनाते हैं तो निश्चित ही आप सफलता को प्राप्त करेंगे। हमारी इस पोस्ट को पढ़कर study karne ke tarike in hindi से जुड़े आपके दिमाग में जो भी सवाल होंगे उनके जवाब मिल गए होंगे। इसलिए अब से आप भी अपनी पढ़ाई पूरी तरह फोकस के साथ ही करें।
दोस्तो आपको शानदार पढ़ाई करने के 20 जादुई तरीके।padhai karne ke 20 best niyam।study karne ke tarike in hindiकैसे लगे, हमें अपने कमेंट और सुझावों के माध्यम से जरुर बताये | अच्छा फिर मिलते हैं दोस्तों आप सब से किसी ऐसे ही ज्ञानर्वधक टॉपिक के साथ | तब तक के लिये
———Stay happy नमस्कार——-
धन्यवाद
पॉंजिटिव बातें
New Articals:-
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- सरकारी नौकरी का सपना कैसे साकार करें ??
- पढाई में सफल होने के रामबाण टिप्स
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बेस्ट टिप्स
- जिदंगी में कामयाब होने के 14 जादुई तरीके
- भगवान गौतम बुद्ध जीवन परिचय एवं उनके कोटस
- टॉंप 25 स्टूडेटस मोटिवेशनल कोटस
- भरोसा बेहतरीन हिदी कोटस
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 June 2021
- रक्षा बंधन
- 4 लघु बेहतरीन माटिवेशनल कहानियॉं
- शानदार पढ़ाई करने 20 जादुई तरीके
- भाई बहन के अटूट प्यार/ झगडे के कोटस
- 14 श्रेष्ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
Readers Choice:
- 14 श्रेष्ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- भरोसेमेंद दोस्ती
- सफल बनने के लिये सही निर्णय कैसे ले
- क्लास टॉप करने के 7 बेहद आसान टिप्स/ट्रिक्स
- आपकी क़ीमत
- अपने करीबी को वेलेंटाइन डे के दिन भेजे यह 20 शानदार शायरी
- नये साल 2021 की दमदार शायरी
- हैप्पी न्यू ईयर 2021 । नये साल के बेहतरीन कोटस
- भारतीय होने पर गर्व कराता एक पर्व
- घर बैठे internet से पैसे कैसे कमाये?
- स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर यूथ डे क्यों मनाया जाता है
- राजा और लडकी की कहानी “जरूरत”
- जिदंगी का सबक एक कहानी
- सूफी फकीर की जिदंगी बदल देने वाली कहानी
- जिदंगी बेहद सफल लोगों की 7 आदते
Life Changing Stories:
- पढाई में ध्यान कैसे लगाये
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- साधु (guru) की सीख
- दिखावे का फल
- सुखी जीवन के उपाय
- भविष्य और अतीत कल्पित हैं
- बाज और किसान की कहानी
- मेहनत का धन
- मुट्ठी भर मेढक
- नामुमकिन कुछ भी नही (विल्मा रूडोल्फ)
- गुरू (guru) शिष्य और चावल की Best कहानी
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता (safalta best tips hindi)का पैमाना
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- बोधिधर्म और सम्राट वू
- आखिरी पड़ाव
- ईर्ष्या और सफलता
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता (safalta best tips hindi)का पैमाना
Best Of PositiveBate:
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
- गहरी दोस्ती की कहानी
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positive.bate
Facebook : Positive.bate.16
प्रिय दोस्तों यदि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव जिनके माध्यम से आप दूसरों की जिदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीजिऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृशित की जायेगी ।
बिलकुल सही आपने जो भी ये पॉइंट बताये है काफी अच्छे हैं।
Thanks Dinesh Sagar ji, Yours words aloway gives us positivity, Stay happy keep with us.