guest post earn money hindi

Contents show

 

Guest Posting @ पॉजिटव बातें

guest post earn money hindi:हैलो दोस्‍तो नमस्‍कार कैसे है आप सभी उम्‍मीद है आप सभी बहुत बढिया से होगें, दोस्‍तो इस July 2019 में ही आपके इस Blog को PositiveBate को एक साल पूरा हो गया है। आप में से कुछ दोस्‍त मेरे साथ शुरूआत से ही जुडे हुये है और कुछ अभी जुडे हुये होगे, दोस्‍तो आप सब का आपस में परिचय Introduction करवाने के उदेश्‍य से Positive Bate Blog में एक Guest Post शुरू किया है, मेरे प्‍यारे दोस्‍तो यदि आपको भी लिखने को शौक है या आप अपने लेखन को पहचान देना चाहते है, या Guest Post के माध्‍यम से अपनी Stroy से दूसरों को लाभान्वित करवाने चाहते हो तो आप दूसरों के लाभ के साथ-साथ अपने ल‍िये भी एक Part time Earning Earning की व्‍यवस्‍था कर सकते है। 
                           

guest posting kya hota hai,guest post in hindi


आज देश में बहुत सारे ऐसे लोग है,जो अपना जीवन यापन किसी ना किसी तरह से कर रहे है लेकिन कही ना कही उनके भीतर कुछ ना कुछ खालीपन है। मतलब उनका शौक,उनके जिदंगी का अनुभव,श‍िक्षा जो वो दूसरो के साथ Share करना चाहते है साथ ही साथ नयी नयी चीजे सीखना चाहते है। तो ऐसे तमाम लोगो के लिये PositiveBate टीम ने एक छोटी सी कोश‍िश की है,Guest Post के मंच के रूप मे हमारे Blog पॉजिटव बातें पर जहॉं पर आप Guest Post के जरिये पूरी दुनिया को अपने विचारों,सोच से लाभान्‍व‍ितBanifite कर सकते है। जिससे अगर कही ना कह अपके दारा बतायी गयी बातों से किसी एक भी  को भला हो गया तो समझ‍िये आपका यह जीवन सफल हो गया। क्‍योंकि विचार,सोच ही शक्‍तिवान है।   

दोस्‍तो कृप्‍या Post भेजते समय निम्‍न बातों का ध्‍यान रखिये:
  1. दोस्‍तो कृपया इस बात को जरूर ध्‍यान में रखें कि आपकी भेजी हुये कहानी या Post कही से भी Copy या नकल नही होनी चाहियें। अन्‍यथा उसे प्रकश‍ित करने में हम असमर्थ रहेगे।
 
  1. Post लिखते समय आप यह सोच कर Post लिखें आज नही तो कल आप अपनी Website के लिये भी Post लिखेगे और ऐसा विचार करके ही बढिया Post लिखिये। उसमे आवश्‍यकतानुसार Image डालिये।
  2. आप अपनी Post को इस तरह से ल‍िख‍िये जिससे एक बार कोई आपकी Post को पढना शुरू करे तो वह उसे अंत तक पूरा पढे। कम से कम 1000 शब्‍द वाली Post होनी चाहिये।
  3. आप किस तरह से Post को पढना पंसद करते है। सभंवत छोटे-छोटे Paragraph में पढना पसंद करते होगे, इस प्रकार अपनी पोस्‍ट को छोटे-छोटे Paragraph मे लिखें।
  4. Post से संबधित सभी बाते आपको अच्‍छी तरह पता होनी चाहियें।
    guest post in hindi,Guest posting kya hota hai

     

 

Guest Post लिखने से आपको फायदा:

  1. आपकी Guest Post प्रकाशित होने के बाद समय समय पर जब कभी आप अपनी Post को देखेगे तो वहॉं पर आपको अपनी Post पर लोगों के Comments पढने का अवसर मिलेगा जिससे आप जान पायेगे कि आपने कितनी अच्‍छी Post लिखी और लागों ने उसे पसद किया। इससे आपको निश्चित रूप से खुशी प्रसन्‍नता मिलेगी। आप जरूर Try करके देखें।
  2. Guest Post ल‍िखने के बाद हो सकता है कि आपको पैसे कमाना एक और तरीका मिल जाये। विश्‍वास रखिये आपको मौका मिलेगा पैसा कमाने का यदि एक बार आप इस तरह Post लिखना सीख गये।क्‍योकि इससे आपके अंदर का लेखक विकसित हो जायेगा।
  3. आपकी एक लेखक के तौर पर Internet पर पहचान बन जायेगी।
  4. अगर आपका कोई Product,Servicesका Promotion  करवाना चाहते है तो हमसे संपर्क कर सकते है।
  5. इसके अलावा हम आपकी Website के लिये Back link भी प्रदान करेगे। जिससे आपकी Website Ranking में ऊपर आयेगी।
  6.  Guest Post के जरिये आप साधारण तरीके से रूपये-पैसे कमा सकते है। अगर आप सभी तरीके से एक युक्‍त एक अच्‍छी पोस्‍ट (Post+Images without copyrigh) लिख सकते है तो उसके लिये अलग Payment प्रदान किया जायेगा और यदि हिंदी Typing करके पोस्‍ट भेजेगे तो उसके लिये कम Payment आपको मिलेगा।
पोस्‍ट निम्‍नल‍िखत विषयों पर होनी चाहिये:
  1. सफलता प्राप्ति के तरीके
  2. आध्‍यात्‍मिक
  3. Motivational
  4. Self Improvement
  5. श‍िक्षाप्रद कहानियाँ
  6. Hindi Stories
पोस्‍ट का भेजने का तरीका: 
आप अपने Article/Post को हमारे E-mail – Positivebate@gmail.com पर Send कर दीजिये। 
 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments