मौके की पहचान करना सीखो | Best Hindi Motivational Story on Opportunity। Mauka Ki Kahani

Hindi_Motivational_Kahani
Hindi_Motivational_Kahani

Best Hindi Motivational Story on Opportunity| नमस्कार दोस्तों PositiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों बहुत से लोगों का मानना होता है कि जिंदगी हमको सिर्फ एक मौका(Opportunity) देती है लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है क्योंकि जिंदगी हमको कदम कदम पर मौका (Opportunity) देती है, बस हम उस मौके को परख नहीं पाते हैं और उसको इग्नोर कर देते हैं।

आपने बहुत बार महसूस किया होगा कि जीवन में हमारे सामने जब भी कोई मौका (Opportunity) आता है तो हम उसके बारे में या तो दूसरों से पूछते हैं या फिर किसी डर की वजह से उस मौके को छोड़ देते हैं। जिसकी वजह से बाद में हमको पछताना पड़ता है। इसीलिए जीवन में सही समय पर सही मौके (Opportunity) का इंतजार करना चाहिए,

Best_Hindi_Motivational_Story_on_Opportunity
Best Hindi Motivational Story on Opportunity

और उस मौके पर सही निर्णय लेकर उसको पूरा करना चाहिए।आज इस लेख में हम आपके साथ कुछ ऐसी बेहतरीन Mauka Ki Kahani शेयर करने जा रहे है, जिनको पढ़कर कि आप सही समय पर सही मौके(Opportunity) की पहचान कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

जीवन बदलने वाली मौके की कहानी | Short Hindi Motivational Story on Opportunity

एक बार की बात है एक राजा ने बहुत समय से कोई भी शिकार नहीं किया था तो उसने एक दिन शिकार करने के बारे में सोचा और वह राजा अपने कुछ सैनिकों के साथ जंगल की तरफ निकल पड़ा।जंगल में कुछ समय बाद राजा की नजर एक हिरण पर पड़ती है। हिरण को देखकर राजा तुरंत उसका पीछा करना शुरू कर देता है।

हिरण बहुत तेजी के साथ में आगे आगे भागता है और उसके पीछे राजा का घोड़ा भागता है।शिकार का पीछा करते-करते राजा काफी आगे निकल जाता है और उसके सैनिक बहुत पीछे रह जाते हैं। कुछ समय बाद अचानक से हिरण पेड़ के पीछे जाकर गायब हो जाता है, तभी राजा रुकता है और हिरण को इधर-उधर देखने लग जाता है।

Mauka-Ki-Kahani
Mauka Ki Kahani

राजा को एहसास होता है कि वह जंगल का रास्ता भटक गया है,काफी मेहनत करने के बाद भी राजा को वहां से निकलने का रास्ता नहीं मिलता है। अब राजा वहां पर इधर उधर देखता है कि कहीं उसको खाने के लिए भोजन और पीने के लिए पानी मिल जाए तो उस राजा को पास में ही एक छोटी सी झोपड़ी नजर आती है।

Mauka Jivan Badlne Wali Kahani

जहां पर जाकर राजा उस झोपड़ी का दरवाजा खटखटाने लगता है तो अंदर से एक व्यक्ति आता है और कहते हैं कि,आपको क्या चाहिए।राजा कहता है कि मैं अपने महल का रास्ता भटक चुका हूं तो क्या आप आज रात मुझे यहां पर रुकने की अनुमति दे सकते हैं। वह आदमी राजा को अंदर बुलाता है और उसकी खूब सेवा करता है।

इस बात पर राजा उस व्यक्ति से बेहद ही खुश होता है और,अगले दिन के राजा जंगल से होता हुआ अपनी महल की तरफ निकल जाता है लेकिन जाने से पहले राजा ने उस व्यक्ति को चंदन का पूरा एक बगीचा देकर चला जाता है। वह एक सीधा साधा लकड़हारा था। उसको जानकारी नहीं थी कि चंदन का महत्व क्या है तो,

वह हर रोज चंदन के पेड़ से लकड़ी काटता और उस लकड़ी का कोयला बनाकर बाजार में बेचने चला जाता था।इस प्रकार वह कोयले को बेचते बेचते पूरे चंदन के बगीचे को खाली कर देता है लेकिन एक दिन राजा को उस व्यक्ति की याद आती है और वह उससे मिलने के लिए निकल पड़ता है।

Best-Hindi-Motivational-Story-on-Opportunity.jpgJanuary 28, 2
Best Hindi Motivational Story on Opportunity

जब वह राजा उस चंदन के बगीचे में पहुंचता है तो सोचता है कि वह व्यक्ति बहुत ज्यादा धनवान बन चुका होगा लेकिन उसने वहां जाकर देखा कि वह व्यक्ति गरीब का गरीब ही है।

मौके की कहानी | Mauka Jivan Badlne Wali Kahani

राजा ने उस व्यक्ति की गरीबी का कारण जानने की कोशिश की तो राजा अपने सर को पीटने लगा और उस व्यक्ति को बोलना कि तुम कितने बड़े बेवकूफ हो तुमको चंदन के मूल्य के बारे में नहीं पता है कि यह कितना मूल्यवान है। यदि तुम अब तक इस चंदन की लकड़ी को बाजार में बेचते तो आज तुम बहुत धनवान व्यक्ति होते।

राजा उस व्यक्ति की मूर्खता पर बेहद ही पछताता है और वह व्यक्ति भी निराश हो जाता है तो राजा उस व्यक्ति को कहता है कि निराश होने की आवश्यकता नहीं है। तुम्हारे पास सिर्फ एक पेड़ बचा है तो इस पेड़ की लकड़ी को का सही इस्तेमाल करके अपने जीवन को बेहतर बना लो।  .

Moral of Story :-

कहानी(Story) हमको यह शिक्षा देती है कि उस व्यक्ति के पास धनवान व्यक्ति बनने का एक बहुत ही सुनहरा मौका आया था लेकिन उस व्यक्ति को सही जानकारी न होने की वजह से उस मौके को सही तरीके से भुना नहीं पाया।यदि उस व्यक्ति को चंदन के महत्व के बारे में पता होता तो,

Mauka-Jivan-Badlne-Wali-Kahani
Mauka Jivan Badlne Wali Kahani

वह अपनी गरीबी को कुछ समय में ही खत्म कर देता लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से वह व्यक्ति गरीब का गरीब ही रहा और उस व्यक्ति के पास दुनिया की सबसे कीमती चीज आने के बाद भी उसको उस चीज का सही इस्तेमाल करना नहीं आया।

इसीलिए जीवन में कामयाब होने के लिए आपको हर एक चीज के बारे में जानकारी होनी चाहिए। ताकि आपके सामने भी जब कोई मौका आए तो आप उस मौके का सही इस्तेमाल करके जीवन में आगे बढ़ सके।

दोस्तों इस कहानी में उस व्यक्ति को सिर्फ एक मौका मिलता है लेकिन जीवन हमको इस तरह से कदम कदम पर मौके देता है। यदि आपको सही मौके की सही जानकारी होती है तो आप जीवन में आगे निकल जाते हैं और यदि आपको जानकारी नहीं होती है तो आपके लिए हर एक मौका बराबर होता है।

सही मौके(Opportunity) की पहचान कैसे करें?

दोस्तों इस दुनिया में हर इंसान के पास 24 घंटे होते हैं। इस दुनिया के सबसे अमीर इंसान और सबसे गरीब इंसान दोनों के पास दिन में सिर्फ 24 घंटे ही होते हैं लेकिन एक सफल व्यक्ति अपने कुल 24 घंटे को सही तरीके से मैनेज करना जानता है और उन 24 घंटों में कुछ ऐसे कार्य करता है जो, उसको सफलता की तरफ लेकर जाते हैं।

वही एक गरीब व्यक्ति उन 24 घंटों का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं करता है और,अपने कीमती समय को गलत चीजों में बर्बाद करता रहता है। ऐसा इंसान गरीब गरीब ही रहता है। जीवन में कामयाब होने के लिए आपको सबसे पहले यह पहचाना होता है कि आप हम क्या करना चाहते हैं आप जो करना चाहते हो आपको सिर्फ उस पर कुछ करना चाहिए।

आप जो नहीं करना चाहते है, आपको हर हाल में उसको छोड़ना चाहिए। जो इंसान अपने जीवन में सफल नहीं हो पाते हैं। उनको पता ही नहीं होता है कि सही मौके पर सही कार्य किस तरह से किया जाता है। मान लेते हैं आपको एक जगह से दूसरी जगह पर जाना है लेकिन आपके पास कोई भी साधन नहीं है लेकिन यदि,

Best Hindi Motivational Story on Opportunity
Best Hindi Motivational Story on Opportunit

आप सोचे कि मुझे उस जगह पर जाने के लिए बड़ी कार चाहिए और वह बड़ी कार आपके पास नहीं आती है तो आप वही उसी स्थान पर खड़े रह जाते हैं लेकिन यदि आप किसी भी साधन में बैठ कर के चले जाते हैं तो शायद आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

दोस्तों बहुत से लोग अपने जीवन की छोटी-छोटी समस्याओं में उलझ कर रह जाते हैं और उनकी सामने जब कोई बड़ा अवसर आता है तो उस अवसर का सही फायदा नहीं उठा पाते हैं।

जीवन में कोई भी अवसर आपके पास खुद चलकर वही आता है। बल्कि आपको अवसर बनाने पड़ते हैं। आपको अपने जीवन के हालातों से लड़ना पड़ता है और उन मुश्किल हालातों में आपको अपने लिए कुछ ऐसे अवसर बनाने पड़ते हैं जो आपको सफलता की तरफ लेकर जाएं। यदि आप हर समय प्रयास करते रहते हैं तो निश्चित ही आप अपनी मंजिल को प्राप्त कर पाते हैं।

निष्कर्ष(Conclusion)-

आज हमने जाना है ” Mauka Ki Kahani | मौके की पहचान करना सीखो | Best Hindi Motivational Story on Opportunity ” आज इस लेख में हमने Hindi Motivational Kahani के माध्यम से जाना है कि किस तरह से जीवन में सही मौके का इंतजार करना चाहिए और मौका मिले तो,

उस मौके(Opportunity) का किस तरह से फायदा उठाना चाहिए लेकिन बहुत बार हमारे सामने मौका आता है लेकिन जीवन की कठिनाइयों और परेशानियों की वजह से हम उस मौके का सही फायदा नहीं उठा पाते हैं तो ऐसे मैं आपको अपने लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा कि,

Hindi_Motivational_Kahani
Hindi Motivational Kahani

” जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों ना हो यदि आपको कामयाब होना है तो आपको कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी “

यदि आप ऐसा अपने मन में ठान लेते हैं तो आपके लिए कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है। उम्मीद करते हैं कि आपको आज की Mauka Ki Kahani जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको यह Opportunity Ki Kahani अच्छी लगी तो इस कहानी को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और हमको कमेंट करके जरूर बताइए कि आपको यह कहानी कैसी लगी, धन्यवाद।

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू (guru) शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments