सीख देने वाली नैतिक कहानियाँ | Moral Stories In Hindi | Short Moral Stories In Hindi Best 7

Moral_Story_In_Hindi
Contents show
         सीख देने वाली नैतिक कहानियाँ
Moral Stories In Hindi | जब भी कहानियों की बात आती है तो कहानियों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और जब भी आप कोई कहानी पढ़ते हैं तो आपको उस कहानी के नैतिक अर्थ को समझना चाहिए।

नैतिक कहानियों से जीवन जीने की एक नई प्रेरणा मिलती है। कठिनाइयों से लड़ने की हिम्मत मिलती है। क्योंकि Short Moral Stories In Hindi  काफी प्रेरणादायक होने के साथ-साथ जीवन को एक नई दिशा दिखाने वाली होती है। इसीलिए Hindi Kahani बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी पसंद आती है।

अक्सर बड़े बुजुर्ग घरों में अपने छोटे बच्चों को यह Moral Story in Hindi सुनाया करते हैं तो आज इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन Short Moral Stories In Hindi के बारे में बताने वाले हैं। जिनको पढ़ने के बाद आपको कुछ नहीं सीख जरूर सीखने को मिलेगी। तो इन Hindi Story को पढ़ने के लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।

Moral-Story-In-Hindi
Moral Story In Hindi

नैतिक शिक्षा पर आधारित कुछ बेहतरीन Short Moral Story in Hindi आगे इस लेख में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं। जिनको यदि आप पढ़ते हैं तो आपके सोचने के नजरिए में बदलाव आता है और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है तो आपको इन कहानियों को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। 

   नैतिक शिक्षा देने वाली बेहतरीन कहानियां

 

1)-    कबूतर और चींटी की कहानी

             Moral Story in Hindi

  • एक बार की बात है बहुत तेज गर्मी में एक चींटी को काफी ज्यादा प्यास लग रही थी तो प्यास के कारण चींटी को एक नदी नजर आई और पानी की तलाश में चींटी नदी किनारे पहुंच जाती है।पानी पीने के लिए चींटी नदी में एक चट्टान के पत्थर पर चढ़ जाती है लेकिन चींटी वहां से तुरंत फिसल जाती है,

  • और फिसलते हुए नदी में जा गिरती है।पानी का भाव तेज होने के कारण चींटी नदी में बहने लगती है तो पास में पेड़ पर एक कबूतर बैठा हुआ था। जिसने चींटी को नदी में गिरते हुए देखा और कबूतर में पेड़ का पत्ता तोडा और नदी में फेंक दिया तो चींटी उस पत्ते पर चढ़ गई और धीरे-धीरे किनारे आ पहुंची।

Moral-Stories-In-Hindi
Moral Stories In Hindi
  • किनारे पर पहुंचने के बाद चींटी ने कबूतर की तरफ देखा और उस को धन्यवाद दिया।शाम होते होते कुछ शिकारी कबूतर को पकड़ने के लिए जाल लेकर आ रहे थे लेकिन कबूतर पेड़ पर आराम से सो रहा था। उसको पता नहीं था कि शिकारी उसको पकड़ने के लिए आ रहे थे।

  • लेकिन उन शिकारियों को चींटी ने देख लिया था। जिसके बाद चींटी ने शिकारी के पैर को कांटा और काटने के बाद शिकारी जोर से चिल्लाई तो कबूतर जाग उठा और पेड़ से उड़ गया।

  • नैतिक शिक्षा (Moral )- इस Hindi Story For Kids से हमको यह सीख मिलती है कि ” कर भला तो हो भला ” यदि आप जीवन में किसी भी व्यक्ति की मदद करते हैं तो वह व्यक्ति आपकी मदद जरूर करता है लेकिन यदि आप किसी व्यक्ति के साथ बुरा करते हैं तो सामने वाला व्यक्ति भी आपके साथ बुरा करता है। इसीलिए अच्छा करोगे तो अच्छा ही लौटकर आएगा।

2)- बकरी और लोमड़ी की कहानी 

      Best Hindi Moral Story

एक बार घनी रात में लोमड़ी पानी की तलाश में जंगल में इधर-उधर घूम रही थी। तभी अचानक से लोमड़ी पानी की तलाश में एक कुएं में जा गिरी।पानी पीने के बाद में लोमड़ी को बाहर निकलने का कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा था तो उसने सोचा कि मैं सुबह तक किसी का इंतजार करू. शायद मेरी कोई मदद करने के लिए आए।

Short Story in Hindi में सुबह होते होते एक बकरी कुएं के पास से गुजर रही थी तो बकरी ने लोमड़ी को देखा और लोमड़ी को बोली कि तुम यहाँ क्या कर रही हो। लोमड़ी ने बकरी को कहा कि इस कुएं में पानी अत्यधिक स्वादिष्ट है तो तुम भी इस पानी को पी कर देख सकती हो तो बकरी ने बिना कुछ सोचे समझे कुएं में छलांग लगा दी।

थोड़ी देर बाद पानी पीने की बकरी ने बाहर जाने की सोची तो बाहर नहीं निकल पाई तो लोमड़ी ने कहा कि मैं तुम्हारे ऊपर बैठकर के कुएं से बाहर निकल जाती हूं और किसी को मदद के लिए बुला कर लेकर आती हूं।  बकरी ने लोमड़ी को अपने ऊपर बैठा कर कुए से बाहर निकाल दिया और,

Hindi-Story-For-Kids
Hindi Story For Kids

बाहर निकलते ही लोमड़ी ने बकरी को कहा कि तुम बहुत बेवकूफ हो यदि तुम समझदार होती तो इस कुएँ में कभी ना छलांग लगाती। ऐसा बोलकर लोमड़ी वहां से बकरी को कुएं में छोड़ कर चली गई।

नैतिक शिक्षा (Moral )- इस Hindi Story For Kids कहानी से आपको यह शिक्षा मिलती है कि जीवन में कभी भी कोई भी निर्णय बिना सोचे समझे नहीं लेना चाहिए। यदि आपको भी निर्णय बिना सोचे समझे लेते हैं तो आपके साथ भी बकरी की तरह ही हो सकता है. इसीलिए जीवन में हमेशा सोच समझकर ही निर्णय ले।

3)- बिल्ली और एक बूढ़े आदमी की नैतिक कहानी 

एक बार की बात है एक वृद्ध आदमी अपने घर के बाहर पार्क में घूम रहा था तभी उसकी नजर पास में एक बिल्ली पर पड़ी जो कि एक छोटे से सुराग में फंसी हुई थी।तभी बूढ़े आदमी ने उस बिल्ली को सुराग से निकालने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया लेकिन बिल्ली ने उस वृद्ध आदमी को पंजा मारा और अपने पास नहीं आने दिया।

बूढ़ा आदमी लगातार उस बिल्ली को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था लेकिन बिल्ली बार-बार वृद्ध आदमी को पंजा मार रही थी।तभी पास में खड़े एक लड़के ने उस आदमी को कहा कि आप इस बिल्ली को आप यहीं पर रहने दे। यह कुछ समय बाद अपने आप ही बाहर निकल आएगी।

Moral_Stories_In_Hindi
Moral Stories In Hindi

लेकिन वृद्ध आदमी ने उस लड़के की बात पर ध्यान नहीं दिया और बिल्ली को निकालने की बार-बार कोशिश की।कुछ समय बाद बिल्ली अपने आप ही बाहर निकल कर आ गई और बूढ़ा आदमी उस लड़के के पास में गया और उसको बोलना की बिल्ली की फितरत पंजे मारने की है और काटने की है क्यों।कि इसको भगवान ने ऐसा ही बनाया है लेकिन मनुष्य का फर्ज है इनकी देखभाल करना और इनकी मदद करना।

नैतिक शिक्षा (Moral )- इस Hindi Story For Kids कहानी से हमको यह सीख मिलती है कि हमें अपने आसपास में रह रहे लोगों के साथ नैतिकता के साथ ही व्यवहार करना चाहिए। हम सभी को दूसरों के साथ ऐसा व्यवहार करना चाहिए जो हम दूसरों से खुद के लिए चाहते हैं।

4)- चूहे और शेर की कहानी 

Moral Stories In Hindi

  • एक बार की बात है कि एक जंगल में शेर बड़े ही आराम से सो रहा था तो उसी समय एक चूहा आया और शेर पर उछल कूद करने लगा।कुछ समय बाद ही शेर नींद से उठा और शेर गुस्सा हो गया। फिर शेर ने चूहे को खाने का प्रयत्न किया तो चूहे ने शेर से विनती की,

  • कि इस बार उसको छोड़ दे और जब भी शेर को किसी भी समय मदद की जरूरत पड़ेगी तो वह उसकी मदद के लिए जरूर आएगा।शेर ने चूहे की इस हिम्मत को देखकर उसको छोड़ दिया।कुछ दिनों के बाद भी कुछ लोग शेर का शिकार करने के लिए जंगल में आए और,

Hindi_Moral-_Stories
Hindi Moral Stories
  • शेर पर जाल फेंक दिया।जाल में फंसने के बाद शेर जोर से चिल्लाने लगा तो शेर की दहाड़ सुनकर चूहा पास से गुजर रहा था ,और शेर को परेशानी में देखकर चूहे ने अपने दांत से पूरे जाल को काट दिया और शेर को आजाद कर दिया। जिसके बाद शेर ने चूहे को धन्यवाद दिया और दोनों अच्छे मित्र बने और जंगल की तरफ चले गए।

नैतिक शिक्षा (Moral )- – इस Moral Stories In Hindi से हमको यह सीख मिलती है कि जब भी आप कोई कार्य उदार मन से करते हैं तो आपको उस कार्य का फल जरूर मिलता है।

5)- लोमड़ी और अंगूर की कहानी

       Moral Story in Hindi

  • एक बार की बात है एक जंगल में लोमड़ी काफी ज्यादा भूख से तड़प रही थी और इधर उधर खाने के लिए भटक रही थी।लोमड़ी को खाने के लिए कुछ भी नजर नहीं आ रहा था, लोमड़ी ने खाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की लेकिन फिर भी उसको कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिसको लोमड़ी खा सके।

  • तभी लोमड़ी किसान की दीवार से जा टकराई और दीवार के बगल में लोमड़ी ने देखा कि कुछ बड़े, घने रसीले अंगूर थे जिनको देखकर लोमड़ी बोली कि अंगूर खाने लायक है।लोमड़ी अंगूर तक पहुंची और अंगूर खाने के लिए लोमड़ी ने हवा में छलांग लगाई लेकिन लोमड़ी अंगूर खाने में असफल रही,

Moral_Story_In_Hindi
Moral Story In Hindi
  • लोमड़ी ने फिर से कोशिश की लेकिन फिर से अंगूर खाने में असफल रही।लोमड़ी इस तरह से बार-बार हवा में उछल रही थी लेकिन उसके हाथ एक भी अंगूर नहीं लगा।आखिर में लोमड़ी थक गई और बोली कि अंगूर खट्टे हैं, खाने लायक नहीं है।

नैतिक शिक्षा (Moral) – इस कहानी Small Moral Stories In Hindi से हम सभी को यह सीख मिलती है कि जो भी हमारे पास में ही नहीं होता है, हमें कभी भी उसकी बुराई नहीं करनी चाहिए क्योकि इस दुनिया में सब कुछ पाना काफी मुश्किल होता है।

6)- हाथी और चींटी की कहानी

Small Moral Stories In Hindi में एक बार की बात है कि एक जंगल में एक बहुत बड़ा घमंडी हाथी रहता था। जिसको अपनी ताकत और शरीर पर काफी ज्यादा घमंड था। जिसकी वजह से हाथी जंगल में रह रहे सभी जानवरों को धमका कर रखता था।

एक बार की बात है कि हाथी अपने घर के पास में रह रही चीटियों पर पानी डाल देता है, जिसके बाद चिट्ठी अपना स्थान छोड़ देती है और काफी ज्यादा परेशान हो जाती है जिसके बीच में हाथी सभी चीटियों को डरा देता है और बोलता है कि वो उन्हें कुचल कर मार देगा।

जिसकी वजह से सभी चीटियां उस जगह से चुपचाप चली जाती है लेकिन एक दिन सभी चीटियों ने मीटिंग की और बोली कि हाथी को सबक सिखाना है।

तभी सभी चीटियां हाथी की सूंड में जा घुसी और उसको काटने लग गई। जिसके बाद हाथी दर्द से जोर जोर से चिल्लाने लगा लेकिन चीटिया इतनी छोटी थी कि हाथी कुछ भी ना कर सका लेकिन उसके बाद हाथी को अपनी गलती का एहसास हुआ और

Hindi_Moral-_Stories
Hindi Moral Stories

उसने सभी चीटियों से माफी मांगी और साथ ही साथ जंगल में रह रहे सभी जानवरों से भी माफी मांगी। जिसके बाद चीटियों को हाथी पर दया आई और उसको छोड़ दिया।

नैतिक शिक्षा – इस कहानी से हम सभी को यह सीख मिलती है कि जीवन में आपके पास चाहे कितनी भी ताकत और पैसा क्यों ना हो ,

लेकिन आपको हमेशा दूसरों के साथ विनम्र बनकर ही रहना चाहिए। कभी भी दूसरों के साथ गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए और अपनी ताकत का इस्तेमाल करके दूसरों को कभी भी दबाना नहीं चाहिए।

7)- मुर्गे की कहानी

एक बार की बात है एक गांव में बहुत ज्यादा मुर्गे रहते थे। तभी उस गांव में रह रहे काफी सारे बच्चों ने मिलकर के उन सभी मुर्गों को तंग कर दिया। जिसकी वजह से मुर्गे परेशान हो गए और सभी मुर्गों ने मीटिंग की और बोले की अगले दिन सुबह हम बिल्कुल भी आवाज नहीं करेंगे,

जिसकी वजह से कोई भी गांव का आदमी समय पर नहीं उठ पाएगा और सब सोते रहेंगे तभी इन गांव के लोगों को हम सभी की अहमियत समझ आएगी तो अगले दिन सुबह कोई भी मुर्गा नहीं बोला लेकिन सभी लोग समय पर उठकर अपने काम में लग गए थे।

कोई भी व्यक्ति मुर्गे के भरोसे पर नहीं बैठा था। इस बात पर मुर्गे को समझ आ गया कि जीवन में कभी भी कोई कार्य किसी के भरोसे नहीं रुकता है। सब का कार्य चलता रहता है।

Moral-Story-in-Hindi
Moral Story in Hindi

नैतिक शिक्षा – इस कहानी से हम सभी को यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी खुद पर घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति आपके भरोसे नहीं होता है आपके बिना भी कार्य चलता है।

आखिर में(Conclusion)-

इस लेख में हमने जाना है ” Moral Stories In Hindi / Short Moral Stories In Hindi ” उम्मीद करते हैं कि इस लेख में बताई गयी सभी Hindi Kahani आप सभी को जरूर पसंद आई होगी और यदि आप भी जीवन में कठिनाइयों और परेशानियों का सामना कर रहे हैं,

तो आपको एक बार इन मोटिवेशनल स्टोरी (Moral Story in Hindi )इन हिंदी को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि यह सभी मोरल स्टोरी आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित जरूर करती है अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इसने को तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

 ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive_bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments